Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी

हमीरपुर, अंशुल साहू। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जडि़या द्वारा सरस्वती वन्दना से हुयी। इस अवसर पर मातृ भारती की अध्यक्षा छाया ने कहा कि बेटिया अगर चाहे तो सब कुछ सम्भव हो सकता है। आज हमारी सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनायें बालिकाओ के लिए चलायी है। यदि आवश्यकता है तो सिर्फ एक चीज की कि उन्हे अपने अधिकार और कर्तव्यो के प्रति जागरुक किया जाये। आज हमारे देश की महिलायें न पहले कम थी और न ही आगे भी कमजोर होगी।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोविड 19 मे लगी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए कर्मचारियों की मौत को लेकर उनके परिवारों को पचास लाख रुपये मुआवजा देने और पचास साल की सेवा समाप्ति के विरोध को लेकर आज कस्बे के सरकारी अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कहा गया है आगामी 14/10/2020 को सारे देश में(इप्सेफ) इण्डियन पब्लिक सर्विसेज इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर किए जा रहे एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में तहसील मुख्यालय में अजय कुमार निगम मण्डल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

Read More »

अवर अभियंता ने अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराई शिकायत

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों से आयेदिन होने वाले तेल चोरी और डण्डा मारकर फेस गोल करने के मामले का संज्ञान लेते हुए आज राजू प्रसाद अवर अभियंता 33/11 उपखंड मौदहा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मौदहा उपखंड कार्यालय में अवर अभियंता के पद पर तैनात राजू प्रसाद ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि कस्बे सहित क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों से आयेदिन तेल चोरी करने और डण्डा मारकर फेस गोल कर बिजली आपूर्ति बाधित करने के मामले सामने आ रहे हैं। अवर अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

भैंस चराकर लौट रहे वृद्ध को सांप ने डसा, हालत गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। भैंस चरा कर लौट रहे वृद्ध को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे हालत खराब होने पर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर वृद्ध का इलाज किया जा रहा है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी बारेलाल (65)पुत्र हीरोवा शाम के समय नदी के किनारे से अपनी भैंस चराकर लौट रहा था। तभी नदी के किनारे वृद्ध को जहरीले सांप ने काट लिया।वृद्ध की हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा वृद्ध का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वृद्ध की हालत मे सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

ओवर लोड सात बालू लदे ट्रक सीज

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पुलिस और परिवहन निगम के साथ ही खनिज विभाग की सख्ती के बाद भी क्षेत्र में अवैध बालू के ट्रकों की आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध ओवर लोड बालू लदे सात ट्रको को सीज किया है। बताते चलें कि हमीरपुर जनपद की खदानें बंद होने के कारण अब बांदा जनपद से अवैध बालू लदे ओवर लोड ट्रकों के निकलने का सिलसिला जारी है जो मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी से सिसोलर होकर सुमेरपुर के रास्ते से जाते हैं। आज कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर टिकरी के निकट सात ओवरलोड अवैध बालू लदे ट्रकों को सीज किया है।

Read More »

काफी दिनों से लापता किशोरी पहुंची कोतवाली

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक नाबालिग युवती कुछ दिन पहले रहस्यमय तरीक़े से गुमशुदा हो गई थी।जिसके चलते किशोरी के पिता ने पडोस के ही दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन कुछ समय बाद लडकी स्वयं कोतवाली पहुंच गई और बताया कि वह स्वयं नाराज होकर गई थी। उसे कोई बहला फुसलाकर नहीं ले गया था। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि न्यायालय में किशोरी को हाजिर करने के बाद ही उसकी सुपुर्दगी के बारे मे न्यायालय के आदेश का पालन किया जायेगा।

Read More »

साठ लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू। थाना जरिया पुलिस द्वारा ग्राम बौखर में 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 60 लीटर कच्ची महुआ नाजायज शराब एव शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ तथा करीब 04 कुन्तल लहन मौके पर नष्ट किया गया बरामद किया गया। जिस सम्बंध में थाना हाजा पर 1. मुअसं 235/2020 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। तथा, नारायन पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम बौखर थाना जरिया जनपद हमीरपुर, मंजूदेवी पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बौखर थाना जरिया जनपद हमीरपुर, नीतू सिंह पत्नी अर्जुन सिंह निवासी ग्राम बौखऱ थाना जरिया जनपद हमीरपुर आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई है।

Read More »

आगबबूला पुत्र ने पिता को पीटकर किया लहूलुहान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कपडों पर करने वाले प्रेस मांगने को लेकर पुत्र ने पिता को डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पीडित का मेडिकल परीक्षण करा मामले की पडताल शुरू कर दी है। जबकि पुत्र मौके से फरार है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी लल्लू राम पुत्र भुईयां दीन गांव में ही कपडे प्रेस करने की दूकान किए हुए था। जिसमें बाद में उसका पुत्र समरजीत पुत्र लल्लूराम भी कपडे प्रेस करने का काम करने लगा। लेकिन लाकडाऊन के चलते लम्बे समय तक दूकान बंद रहने के कारण पुत्र समरजीत ने सौंदर्य प्रसाधन का सामान गांव गांव फेरी लगाकर बेचना शुरू कर दिया। और दूकान बंद कर दी। आज सुबह पिता द्वारा प्रेस मांगने पर लडका आगबबूला हो गया और डंडे से पीटकर पिता को लहूलुहान कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर मेडिकल परीक्षण करा मामले की पडताल शुरू कर दी है। जबकि आरोपी पुत्र मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया है।

Read More »

गाय से टकरा कर दो बाइक सवार गंभीर, रेफर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। तेज रफ्तार जा रहे बाइक सवारों के सामने अचानक गाय आ जाने के कारण दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डायल 112 पुलिस और एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी फत्तेपुर निवासी पंकज (25)लल्लू शर्मा व घ्रुव (17)पुत्र रामबहादुर देर शाम बाइक से बिंवार जा रहे थे। जैसे ही दोनों युवक ग्राम कम्हरिया के आगे मस्तान बाबा की दरगाह के पास पहुंचे तभी अचानक एक गाय बाइक से टकरा गई।

Read More »

आज भी डाकघरों की बचत योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय – केके यादव

कोरोना काल में जरूरतमंदों तक पहुँचकर डाकघर की बैंकिंग सेवाओं ने रचे नए आयाम- पोस्टमास्टर जनरल केके यादव
‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत डाकघरों में हुआ ‘बैंकिंग दिवस’ का आयोजन
वाराणसी। भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत 10 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया गया। कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया और बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर उन्हें पासबुक, चॉकलेट व मास्क देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज भी डाकघरों की बचत योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। लोगों द्वारा बचत रूप में किया गया छोटा से छोटा निवेश भी समाज के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डाकघरों को नई टेक्नालॉजी से जोड़कर उन्हें और भी कस्टमर-फ्रेंडली बनाया जा रहा है।

Read More »