Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पड़ोसियों में नाली को लेकर विवाद

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पड़ोसियों में नाली को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसमें जमकर महिला और पुरुषों के बीच खींचातानी हुई। बताया जा रहा है कि दो पड़ोसियों के बीच नाली बनवाने को लेकर एक विवाद हुआ जिसमें पहले महिलाओं में आपस में बाल पकड़कर खींचतान मची तो वही बाद में पुरुष और महिलाओं में खींचतान हो गयी। वही परिवार के बुजुर्ग बीच बचाव करते हुए नजर आये जिसके बाद भी दोनों पड़ोसी सुनने को तैयार नहीं हुए बुजुर्ग के समझाने के बाद भी पड़ोसियों की आपसी खींचतान मची रही। सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोंनो पक्षों को थाने भेज दिया।

Read More »

संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कोरोना और डेंगू जैसी महामारी के बीच शहर में ब्लड की अत्यंत कमी हो गयी है इसी कमी को देखते हुए संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है वही रविवार को समिति ने अपना 52 वां रक्तदान शिविर केक बेकर्स के सहयोग से आई एम ए ब्लड बैंक द्वारा होटल मन्दाकिनी रॉयल में आयोजित किया जहां 32 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संस्था के सदस्यो ने दीपक भूकर को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया तो वही रक्तदाताओ को प्रतीक चिन्ह देकर हौसला बढ़ाया रक्तदान शिविर में विक्रान्त चौहान बृजेश मिश्रा शिवम पांडेय प्रज्ञा छाया आदि रक्तदाताओ ने रक्तदान किया सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने सभी रक्तदाताओ का मुख्य अतिथि और ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि रक्तदान शिविर का ये प्रयास लगातार संस्था के द्वारा चलता रहेगा जिससे जरूरतमंदों को रक्क्त मिलता रहे। वही इस मौके पर राजकुमार मिश्रा, विमल सेंगर, योगेंद्र, रजनेष, विजय मिश्रा, जगदम्बा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आधा दर्जन दुकानें हुई खाक

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। देर रात दुकानों में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया तो वही आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गयी। बताया जा रहा हैं बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज में देर रात शॉर्ट सर्किट से आधा दर्जन दुकाने जल गई वही मौके पर पहुँची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पुलिस ने बताया किआग लगने का कारण पूरी तरह से सामने नही आ पाया हैं जाँच होने के बाद ही आग का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रथम दृष्टता शॉर्ट सर्किट से आग लगाने का मामला सामने आया हैं।

Read More »

बीमारी से तंग आकर महिला ने फाँसी लगाकर दी जान

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बीमारी से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बर्रा क्षेत्र कर जे ब्लॉक में रहने वाली सुमनलता वर्मा 52 दो साल से बीमार थी। वही परिवार में पति शिवप्रसाद वर्मा पेपर वितरक हैं और दो बेटे व एक बेटी हैं। पति ने बताया कि सुबह तीन बजे पेपर बाटने के लिए घर से निकल गए थे। वही जब लौटकर आये तो पत्नी को फाँसी पर झूलता देख पुलिस को सूचना दी। वही बताया कि दो साल से मृतका का इलाज चल रहा था। रविवार को बीमारी से ऊबकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

Read More »

निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक को नहीं मानते विद्यालय

दुर्बल वर्ग के बच्चे का लाटरी में नाम होने पर भी नर्चर इण्टर नेशनल स्कूल में प्रवेश लेने से इंकार
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। शहर के बर्रा-2 हेमन्त विहार के निवासी शुभम शुक्ला ने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से नर्चर इण्टर नेशनल स्कूल में अपने बच्चे की शिक्षा के लिए सीट आवंटित हुई थी। लेकिन उसके बाद जब एडमीशन की प्रक्रिया के लिए विद्यालय गए तो उन्हें वापस लौटा दिया गया। आरोप है कि विद्यालय कार्यालय प्रभारी ने यह कहकर वापस कर दिया कि अभी कोई भी किसी तरह का प्रवेश नहीं हो रहा है। शुभम शुक्ला ने बताया वह अपने बच्चे को अच्छी उच्च शिक्षा कराने के लिये बहुत ज्यादा चिंतित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बार-बार गुहार लगाने पर भी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर से गुजारिश करने पर विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य नर्चर इण्टर नेशनल स्कूल को दिनांक 24 जून 2020 को पत्र लिखा गया। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने इस पत्र को कोई महत्व नहीं दिया है।

Read More »

चेकिंग के दौरान विद्युत टीम के साथ अभद्रता

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बेंदा गांव में चेकिंग  कर रही विद्युत विभाग की टीम के साथ दबंग भाइयों ने अभद्रता एवं गाली गलौज की, विद्युत उपखंड अधिकारी राजेश राम के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम बेंदा स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूली एवं बकायदारी के संयोजन विच्छेदन हेतु कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्युत उपखंड अधिकारी सजेती राजेश राम, अवर अभियंता नबेड़ी हर्ष कुमार सागर, मैनेजर कुमार टी G2, श्रीनारायण एवं संविदा लाइनमैन मौजूद थे। बेंदा निवासी संदीप प्रजापति के परिसर पर विद्युत संयोजन से संबंधित पेपर मांगने पर उग्र हुए संदीप प्रजापति व उसके भाई दिलीप प्रजापति ने विद्युत विभाग की टीम के साथ अभद्रता व गाली गलौज की अचानक माहौल बिगड़ने से कैंप में बैठे अधिकारी व कर्मचारी सन्न रह गए। भयभीत विद्युत कर्मी राजस्व वसूली व कैंप का कार्य बंद कर वापस लौट गए। आज विद्युत उपखंड अधिकारी सजेती राजेश राम के निर्देश पर अवर अभियंता हर्ष कुमार सागर द्वारा घाटमपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया दिया गया है।

Read More »

विद्युत महा शिविर में उपभोक्ता सही करवाएं विद्युत बिल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार (कल) दिनांक 11.10.20 दिन रविवार को निम्नलिखित उपकेंद्रों एवं कस्बे 1-33/11 केवी उपकेन्द्र बिधनू, 2:- 33/11 उपकेंद्र नरवल मढीलवां, 3:- 33/11 केवी उपकेन्द्र सजेती, 4:- 33/11केवी उपकेंद्र घाटमपुर टाउन के अंतर्गत उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर उसको तत्काल सही किया जाएगा, यदि मीटर फीड नही है तो उसे फीड किया जाएगा एवं मीटर खराब है तो उसको बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि आप सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आप विद्युत आदि संबंधित विद्युत शिविर में पहुंचकर अपने विद्युत बिल सही कराकर जमा करें तथा विभागीय कार्यवाही जैसे एफआईआर तथा आरसी की कार्यवाही से बचे। उक्त महाकैंप  मुख्य अभियन्ता कानपुर क्षेत्र कानपुर के निर्देशों के चलते आयोजित किए जा रहे हैं।

Read More »

सोमवार से मिल सकते हैं किसानों को बीज, मिलेगा 50% अनुदान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कृषि प्रधान क्षेत्र और रबी की फसल के महत्व को देखते हुए बीजों की किल्लत किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। और किसान आयेदिन सरकारी बीज खरीद केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। और बीज नहीं मिलने के बाद अपने आप को ठगा सा महसूस कर बैरंग लौटने के लिए मजबूर हैं। बताते चलें कि इस दौरान कृषि बीज भण्डार मे गेहूं और चने के बीज उपलब्ध हैं। जबकि क्षेत्र में प्रमुखता से बोई जाने वाली सरसों, मटर, मसूर, अलसी, जौ के बीच पूरी तरह खत्म हैं। जबकि कृषि कार्यों को बढावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रति दो हेक्टेयर कृषि भूमि पर बीज खरीद पर 50% का अनुदान किसानों को दिया जाता है। वहीं बीजों के आभाव के मामले में गोदाम प्रभारी आदर्श कुमार ने बताया कि सोमवार तक एक सौ पचास कुंतल मटर, चार कुंतल मसूर, तीन कुंतल सरसों के बीज आ जायेंगे। जबकि सरसों के बीजों पर कोई अनुदान नहीं दिया जाता है।

Read More »

चार जुआरियों पर दर्ज किया गया धारा 188 और 269 के मुकदमा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। इस समय कस्बे सहित क्षेत्र में सज रहे जुएं के फड कोतवाली पुलिस के लिए परेशानी बने हुए हैं। हालांकि गाहेबगाहे कोतवाली पुलिस जुए के फडों पर छापेमारी कर अपनी पीठ थपथपाने का काम जरूर कर लेती है। ऐसे ही एक जुए के फड मे कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जुए के फड सहित जुआरियों के पास से चालीस हजार रुपये की रकम भी बरामद की है। बताते चलें किकोतवाली क्षेत्र के पढोरी रोड पर निहाल के खेत में चल रहे जुए के फड मे छापेमारी कर कस्बे के हैदर गंज पीरबाबा निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र कमाल उददीन, प्रताप नारायण पुत्र जोधा प्रसाद निवासी ग्राम चंदपुरवा, राकेश कुमार पुत्र रामाधार निवासी चंदपुरवा, परशुराम वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी ग्राम परछछ,को गिरफ्तार किया है। जिनके फड मे लगभग तैंतीस हजार रुपये और जामा तलाशी मे लगभग आठ हजार रुपये बरामद कर जुए की धारा 13, के साथ ही धारा 188, 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More »

फिट स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेंगे अवार्ड और सर्टिफिकेट

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण से मोर्चा लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों का ‘फिट हेल्थ वर्कर अभियान’ के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया है। अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा। जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी स्तर पर फ्रंट लाइन वर्करों की सेहत की जांच होगी। फिट वर्कस को अवार्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सीधे तौर पर फ्रंट लाइन वर्करों के प्रभावित होने की ज्यादा संभावना रहती है। लिहाजा इस खतरे को कम करने के उद्देश्य से गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपन चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, आशा संगिनी, एएएन, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन और सहायक लैब टेक्नीशियन के स्वास्थ्य की जांच हो रही है।

Read More »