फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर निगम अधिकारी प्रवर्तन दल के आदेश पर प्रवर्तन दल टीम ने आसफाबाद, लालपुर, दीदामई, उर्दू नगर में अतिक्रमण एवं सफाई अभियान चलाया गया। टीमें कुल 14200 रूपये का जुर्माला बसूल किया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव कुमार चैरसिया, टैक्स इंस्पेक्टर राजेश पटेल के अलाव प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।
Read More »जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति ने मनाया नन्दोत्सव
फिरोजाबाद क्लब में आयोजित हुई प्रतियोगिताऐं
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा नन्दोत्सव पर्व फिरोजाबाद क्लब में मनाया गया। वहीं कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस कम्पटीशन भी आयोजित किया।
महिला शक्ति की अध्यक्ष वर्तिका जैन ने सबको श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हम सब यहाॅ अपनी भारतीय संस्कृति की धरोहर नन्दोत्सव के लिए एकत्रित हुए है। वहीं कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस कम्पटीशन भी आयोजित किया। जिसमें महिलाऐं ने राधा, यशोदा, देवकी, सुदामा, कुबजा और श्रीकृष्ण आदि किरदारों का अभिनय करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यूनिट डायरेक्टर सौभ्या चैहान के निर्देशन में राधा-कृष्ण की रासलीला प्रस्तुत की गई। वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवान ने कृष्ण का बेहतरीन किरदार निभाया। प्रशासनिक निर्देशिका पूनम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में तनु माथुर, राखी यादव, रश्मि अग्रवाल, रीता मिततल, नीतू बंसल, प्रीति गुप्ता, सिम्मी जैन, राधिका, रूचि जैन, सुमन अग्रवाल, मंजू, डिम्पल गुप्ता आदि मौजूद रही।
50 लाख की लागत से शहर के पार्कों का होगा सौन्दर्यीकरण
पार्कों में लगाये जायेंगे वाटर एटीएम, बेंचेस एवं बायो टायलेट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व नगर आयुक्त विजय कुमार के विशेष प्रयासों से भारत सरकार की इंण्डियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्वों केे निर्वहन के अंतर्गत जनपद में 50 लाख रूपये की धनराशि से ‘‘लंग्स ऑफ फिरोजाबाद सिटी‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की पार्काें का सौन्दर्यीकरण कराने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। इस आशय का एम.ओ.यू. (अनुबन्ध) मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं इंण्डियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड के बीच किया गया। जिसमें जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं इंण्डियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड उत्तरीय क्षेत्र पाइप लाइंस के कार्यकारी निदेशक वी.सी.सती के द्वारा हस्ताक्षर कर एम.ओ.यू. बुक एक दुसरे को प्रदान की गयीं। किये गये एम.ओ.यू. हस्ताक्षर के अंतर्गत काॅर्पाेरेशन शहर की कई पार्कों में पौधे, वायोटायलेट, वाटर एटीएम, सहित सभी सौन्दर्यीकरण का कार्य करायेगा।
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एक सितम्बर को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस की जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजन हर्देश चैधरी रविवार को मारूती गैस सर्विस पर पत्रकारों से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग के प्रेरणा स्त्रोत स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों एवं सोच को साकर करने के लिए एक जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे प्रदेश मे किया जा रहा है।
जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक हर्देश चैधरी ने आगे कहा कि जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एक सितम्बर को दस बजे से 11 बजे तक इस्लामियां इण्टर काॅलेज जलेसर रोड पर आहूत की जायेगी। जिसमें कक्षा 8 से 12 तक छात्र-छात्राऐं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को आकर्षण पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रथम विजेता का लेपटाॅप, द्वितीय को मोबाइल फोन एवं तीसरे को साईकिल दी जायेगी। इसके अलावा 50 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार में घड़ी दी जायेगी। प्रतियोगिमत को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तन, मन, धन से स्कूल एवं काॅलेजों में सम्पर्क कर रहे और छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करा रहे है। वार्ता के दौरान हरीशंकर तिवारी, प्रकाश निधि गर्ग, गुलाम जिलानी, हाजी साजिद वेग, चांद कुरैशी, आजम इरफान, नुुरूलहुदा लाला राईन गांधी, सलीम, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।
मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण का बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनतामहाविद्यालय सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तहसीलदार विजय यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्राप्त विवरण के अनुसार अहर्ता तिथि 1-1- 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में आज आयोजित प्रशिक्षण में मतदाता सूची में सभी प्रकार की त्रुटियों को सही करना, मृतक, मतदाता क्षेत्र से बाहर रह रहे लोग, डबल नामों के मतदाता आदि के नाम सूची से हटाना तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकुर सोनी ने बताया की बीएलओ अब घर-घर जाकर बीएलओ एप्स द्वारा काम करेंगे। जिससे कोई भी नागरिक मतदाता बनने से वंचित ना रह जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार विजय यादव, नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी एबीएसए राज नारायण कुशवाहा बाल विकास परियोजना अधिकारी घाटमपुर इंद्रपाल सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी पतारा पुष्पा अग्निहोत्री आरके सूर्य प्रकाश नलकूप चालक राजकुमार तिवारी भारत सिंह यादव आदि कर्मचारियों द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
Read More »प्रधानमंत्री 29 अगस्त को ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे
प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘फिटनेस प्रतिज्ञा‘‘ की दिलाई जायेगी शपथ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री जी द्वारा आगामी 29 अगस्त, 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे के मध्य इन्दिरा गाँधी इण्डोर स्टेडियम नई दिल्ली में ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘फिटनेस प्रतिज्ञा‘‘ की शपथ दिलाई जायेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार द्वारा नागरिकों के दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों व खेल के माध्यम से ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ की शुरूआत का लिये गये निर्णय एवं आयोजित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि 29 अगस्त को प्रातः काल प्रभातफेरी एवं फिटनेस दौड़ का आयोजन भी सम्बन्धित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों के माध्यम से कराए जाएं।
गोवंश आयोग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर श्यामनंदन सिंह का आज कानपुर आगमन हुआ
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रशासन के साथ गौशाला में हुई बैठक में,गोवंश के संरक्षण एवं गौशाला के संचालन में आने वाली कठिनाइयों पर एवं सुझाव एवं समाधान पर चर्चा हुई।
क्योंकि जिला संगठन ने पूर्व में, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में, जिलाधिकारी से मिलकर, गौशाला की जमीनों पर कब्जा करने वाले, कुछ ऐसे चेहरे, जो शहर में बहुत ही, प्रतिष्ठित माने जाते हैं। परंतु गौशाला की जमीनों पर कब्जा करने जैसा, घृणित कार्य करते हैं उनकी जांच करने का और दोषियों को दंड का आग्रह, जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व से भी किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने ए.डी.एम.के नेतृत्व में एक टीम का जांच हेतु गठन भी किया था। यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष महोदय को जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने दी।
इसी कड़ी में आज जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने फोन पर श्यामनंदन सिंह से वार्ता की एवं आग्रह किया कि जांच को अविलंब पूर्ण करा के ऐसे चेहरों को बेनकाब किया जाए तथा समाज के सामने उनका यह घृणित चेहरा सामने लाया जाए और उनको दंडित किया जाए। जिन्होंने गौशाला की महंगी, कीमती जमीनों पर, कब्जा करके, अपना घर-मकान-व्यापार-होटल आदि का निर्माण करा लिया।
परिकल्पना संस्था के तत्वाधान में साहित्यकार व ब्लॉगर्स का हुआ सम्मान
हिंदी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में लखनऊ की संस्था परिकल्पना का अहम स्थान-डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ की संस्था परिकल्पना का 13वाँ वार्षिक महासभा संपन्न, 11 देशों में करा चुकी है अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी उत्सव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। हिंदी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में लखनऊ की संस्था परिकल्पना का अहम स्थान है। विश्व के 11 देशों में ‘‘ब्लॉगोत्सव‘‘ और ‘‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी उत्सव‘‘ का आयोजन कर चुकी यह संस्था हिन्दी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने की दिशा में बड़ा काम कर रही है। उक्त उद्गार चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार एवं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने परिकल्पना संस्था के 13 वें वार्षिक महासभा में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस अवसर पर परिकल्पना की अध्यक्ष माला चौबे और महासचिव डॉ. रवींद्र प्रभात के तत्वाधान में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे ब्लॉगर्स, साहित्यकार और बुद्धिजीवियों को सम्मानित भी किया गया। परिकल्पना की नयी कार्यकारिणी के गठन के साथ नए उत्तरदायित्व ग्रहण करने वाले सदस्यों को पद और गोपनियता की शपथ भी दिलाई गयी। साथ ही परिकल्पना के जानकीपुरम, लखनऊ स्थित नए परिसर का लोकार्पण भी डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया।
एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स हेतु इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने बताया कि राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर द्वारां एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी (अनु0जाति) तथा कुकरी सत्र 2019-20 की प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। इच्छुक अभ्यर्थी माह अगस्त 2019 के किसी भी कार्य दिवस में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन कर सकते है।
Read More »रोजगार मेले का आयोजन 31 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर कानपुर देहात में दिनांक 31 अगस्त 2019 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कानपुर की कई कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य ज्योति किरन टोप्पो ने दी है।
Read More »