अपराध और अपराधियों की धड़पकड़ में पुलिस ने अब तक 410 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इटावा पुलिस ने 12 घंटे में अब तक 237 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने लगातार 72 घंटे में अब तक 410 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी रामयश ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध और अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इटावा जनपद से अपराध मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है और इसी कोशिश के चलते अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक अभियुक्तों में वांछित अपराधी लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जो लंबे समय से फरार चल रहे थे इसी तरह से आगे भी अभियान चलाया जाएगा और इटावा को अपराध मुक्त बनाया जायेगा।
एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी गौ संरक्षण केन्द्रों का करें निरीक्षण: डीएम
वृक्षारोपण में चुप रहने से काम नहीं चलेगा काम करना पडेगा, जो लक्ष्य है विभाग का हर हाल में करें पूर्ण: डीएम
वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से एक इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी क्षम्यः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मंे 29,64,898 पौधरोपण का लक्ष्य है जिसमें वन विभाग द्वारा 12,48,430 तथा अन्य विभागों द्वारा 17,16,468 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा व 15 अगस्त 2019 को कराये जाने वाले वृक्षारोपण का लक्ष्य वन विभाग द्वारा लक्ष्य 1248430 है तथा 15 अगस्त को 624200 का पौध रोपण करायेंगे। जिसके लिए सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा करे तथा रिपोर्ट आदि को समय से ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए पौधरोपण स्थलों व गढ्ढों को तैयार करा ले तथा इसकी जीपीएस मैपिंग के अनुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने गढ्ढों की खुदाई में कम प्रगति पर पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि को कडे निर्देश दिये हुए कहा कि दो दिन के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप गढ्ढों की खुदाई कराये लापरवाही हुई तो क्षम्य नही किया जायेगा।
विभागीय योजनाएं के लाभ हेतु कैम्प का आयोजन 17 जुलाई से
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने, दिव्यांगजनों की करेक्टिव सर्जरी कराये जाने, ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि सुनने में असमर्थ हैं उनकी काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने एवं अन्य विभागीय योजनाएं जैसे- दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन तथा दिव्यांग शादी-विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद कानपुर देहात में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक विकास खण्ड, नगर पालिका/नगर पंचायत वार चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने दिनांक 17 जुलाई को विकास खण्ड परिसर मैथा, 18 को नगर पंचायत परिसर शिवली, 19 को विकास खण्ड अकबरपुर, 20 को नगर पंचायत अकबरपुर, 23 को नगर पंचायत रूरा, 24 को विकास खण्ड झींझक, 25 को नगर पालिका झींझक, 26 को ब्लाक अमरौधा, 30 को नगर पंचायत अमरौधा, 31 को ब्लाक डेरापुर, 1 अगस्त को नगर पंचायत डेरापुर, 2 को ब्लाक सरवनखेडा, 7 को नगर पालिका पुखरायां, 8 को विकास खण्ड मलासा, 14 को नगर पंचायत सिकन्दरा, 16 को विकास खण्ड संदलपुर, 21 को विकास खण्ड परिसर राजपुर, 22 को विकास खण्ड रसूलाबाद तथा 27 अगस्त 2019 को नगर पंचायत रसूलाबाद में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
Read More »हज पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण 17 जुलाई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के कानपुर देहात से हज पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण व टीकाकरण हेतु दिनांक 17 जुलाई 2019 को प्रशिक्षण केन्द्र अन्जुमन मदरसा जीनतुल इस्लाम, अमरौधा, कानपुर देहात में प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण व टीकाकरण कराना निश्चित किया गया है। उन्होंने हज यात्रियों से अपील की है कि प्रशिक्षण केन्द्र अन्जुमन मदरसा जीनतुल इस्लाम अमरौधा में उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण व टीकाकरण कराने का कष्ट करें। उक्त के सम्बन्ध मंे किसी असुविधा हेतु हज प्रशिक्षक हाजी अकील अहमद सिद्ददीकी मो0 नं0 9935323919 से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कर सकते है।
Read More »समाज कल्याण विभाग ने अनुदान पोषित योजनाओं के लिए आवेदन किये आमंत्रित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड कानपुर देहात के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 नगरी क्षेत्र में रुपए 56460 से कम हो उनके आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना नगरी क्षेत्र व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना संचालित है इस योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
उक्त योजनाओं में दिए जाने वाले ऋण अनुदान तथा पात्रता की शर्तें के विवरण की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजेश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार चलाने के इच्छुक व्यक्तियों को 20000 रुपए से 150000 रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था है।
किसान दिवस का आयोजन 17 जुलाई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि माह जुलाई 2019 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 17 जुलाई 2019 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।
Read More »सम्पूर्ण समाधान दिवस 16 जुलाई को डेरापुर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Read More »शिवलिंग की वजह से कस्बे का नाम पड़ा शिवली यहाँ विराजमान है साक्षात शिव शंकर
सावन माह में किया जाता है ॐ नमः शिवाय का जप , खुश होकर भगवान करते है मनोकामनाएं पूर्ण
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। शिवली कस्बा में विराजमान बाबा भोले शिव शंकर के इस पावन धाम को कस्बा सहित लोग श्री जागेश्वर सिध्द पीठ दरबार के नाम से जानते है। शिव के शिवलिंग की वजह से कस्बे का नाम शिवली पड़ा। वही मंदिर के महंत राकेश पूरी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ का महीना यानी सावन मास या कहें श्रावण की शुरुआत 17 जुलाई को हो रही है। पूरे सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से सबकी मनोकामना पूरी हो जाती है। ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने वाले भक्तों की हर इच्छा भगवान भोलेनाथ पूरी करते हैं। इसके अलावा अभी तक जिनकी शादी नहीं हुई है, उन्हें भी भगवान शिव अच्छे वर का वरदान देते हैं. साथ ही जिनकी शादी हो चुकी है, उन्हें सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हैं।
अनियंत्रित होकर पलटी कार
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे – 2 फूफई के पास एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे से गड्ढे में पलट गई जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बताया यह जा रहा है कि कार औरैया की ओर से इटावा की तरफ जा रही थी तभी कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और संतुलन बिगड़ने के बाद हाईवे पर साइकिल से जा रहे दो साइकिल सवारों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गई। जिसमें दो साइकिल पर सवार दोनों युवक कार के नीचे दब गए मौके पर पहुंची क्षेत्रीय लोगों ने कार में फंसे लोगों और कार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Read More »अब मिलावट वालों की खैर नहीं- बीएस कुशवाह
शिकोहावाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रविवार को बस स्टैंड के समीप खाने पीने के सामानों के नमूने लिए। जिसमें दूध बेचने वाले दूधियों और फिरोजाबाद से जसराना जा रहे बेसन की सैंपल मोबाइल टीम ने लिये। बताते चलें कि रोजमर्रा के उपयोग में लाए जाने वाला दूध, खाद्य तेल, बेसन इत्यादि में मिलावट मामूली बात है। इसके लिए मोबाइल फूड लैब वाहन रविवार को बस स्टैंड के नजदीक मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के नेतृत्व में पहुंचा। जहां पर उन्होंने सैंपल लिए। उन्होंने दूध व वेसन के सैपल लिये जिसमें सैपल फेल पाये गये। उन्होने बताया कि
बेसन के सैंपल में जानलेवा केमिकल का मिश्रण मिला है। उन्होंने मौके पर ही मिलावटी सामान की जांच कर दुकानदारों को हानिकारक पदार्थों का प्रयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह मोबाइल टीम आई है। दुकानदार केमिकल का प्रयोग करते है। लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि केमिकल कितना हानिकारक हो सकता है। जांच के बाद रिपोर्ट भी तत्काल बताई गई। इस मौके पर मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के अलावा रवि भान सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।