Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभागीय योजनाएं के लाभ हेतु कैम्प का आयोजन 17 जुलाई से

विभागीय योजनाएं के लाभ हेतु कैम्प का आयोजन 17 जुलाई से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने, दिव्यांगजनों की करेक्टिव सर्जरी कराये जाने, ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि सुनने में असमर्थ हैं उनकी काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने एवं अन्य विभागीय योजनाएं जैसे- दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन तथा दिव्यांग शादी-विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद कानपुर देहात में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक विकास खण्ड, नगर पालिका/नगर पंचायत वार चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने दिनांक 17 जुलाई को विकास खण्ड परिसर मैथा, 18 को नगर पंचायत परिसर शिवली, 19 को विकास खण्ड अकबरपुर, 20 को नगर पंचायत अकबरपुर, 23 को नगर पंचायत रूरा, 24 को विकास खण्ड झींझक, 25 को नगर पालिका झींझक, 26 को ब्लाक अमरौधा, 30 को नगर पंचायत अमरौधा, 31 को ब्लाक डेरापुर, 1 अगस्त को नगर पंचायत डेरापुर, 2 को ब्लाक सरवनखेडा, 7 को नगर पालिका पुखरायां, 8 को विकास खण्ड मलासा, 14 को नगर पंचायत सिकन्दरा, 16 को विकास खण्ड संदलपुर, 21 को विकास खण्ड परिसर राजपुर, 22 को विकास खण्ड रसूलाबाद तथा 27 अगस्त 2019 को नगर पंचायत रसूलाबाद में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्धारित तिथियों पर कैम्प हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि चिन्हांकन शिविर में आने वाले ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं है। शिविर स्थल पर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु चिकित्सीय टीम का गठन करना। जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्राम प्रधानों/ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से आयोजित शिविरों का प्रचार-प्रसार करवाकर उन्हें शिविर में लाये जाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना। जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से आयोजित होने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को शिविर में आने वाले स्टाॅफ तथा लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था करना एवं पेयजल व अन्य नागरिक व्यवस्था करना तथा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करना। समस्त अधिशाषी अधिकारी न0पा0/न0पं0 को शिविर में आने वाले स्टाॅफ तथा लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था करना एवं पेयजल व अन्य नागरिक व्यवस्था करना तथा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने स्तर से करना। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि उक्त तिथिवार आयोजित शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, तथा दो फोटोग्राफ सहित उपस्थित होंगे।