सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने हनुमान चौकी पर हुई चैकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात सचल उडनदस्ता के अधिकारियों ने मैक्स सवार चार लोगों से पांच लाख रूपये की नगद कैश पकडा हैै। जिसे मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वाणिज्यकर अधिकारी करतार सिंह अपने सहयोगी योगेश दीक्षित, जसवंत सिंह के साथ हनुमान पुलिस चैकी पर चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार से आ रही एक मैक्स गाडी दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाडी की रफ्तार और तेज कर दी। टीम ने पीछाकर कुछ दूरी पर मैक्स गाडी को रूकवा लिया और उसकी चैकिंग की। और सवार चार लोगों से पूछताछ की तो तलाशी में सभी के पास पांच लाख रूपये का नगद कैश बरामद किया गया। दस्ता टीम की सूचना पर एसएचओ शैलेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये और चारों लोगों को पकडकर कोतवाली ले आए। पूछताछ में पकडे गये लोगों से कैश के बारे में ठोस सबूत नहीं मिल सके। पुलिस ने जिला आगरा के खदौली से शकील, शहीद, इकलाख और कयूम को हिरासत में लिया है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि यह लोग भैंस कट्टभ्घर अलीगढ में बेचते है। और वहां से मंगलवार को भी भैस बेचकर पांच लाख रूपये लेकर खंदौली आगरा जा रहे थे। वहीं वाणिज्यकर अधिकारी ने बताया कि पकडा गया रूपया पुलिस को जमा करा दिया गया है। यदि रूपये का साक्ष्य नहीं मिलता तो इसे ट्रेजरी में जमा करा दिया जायेगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस पकडे गये लोगों से पूछताछ कर रही थी।
Read More »उर्स में ब्लेड मारकर किया घायल
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा कें आशानगर स्थित हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर लगे उर्स के दौरान नामजदों ने एक महिला तथा दो लोगों को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की है। बुधवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सोनम पुत्री जमील खां ने कहा है कि मंगलवार की देर रात करीब दस बजे वह अपनी बडी बहन के साथ उर्स देखकर आ रही थी। तभी नामजदों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए ब्लड प्रहार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आए भांजे तथा बहनोई सीबू को भी नहीं बख्शा उन पर भी ब्लेड प्रहार कर घायल कर दिया। पीडिता ने मोहल्ला कस्साबान निवसी चांद बाबू तथा उसके अन्य साथियों को नामजद किया है।
Read More »सुरेन्द्र शर्मा बने जयपुर के पर्यवेक्षक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला महामंत्री शशांक पचौरी एड. ने बताया है कि आज जयपुर के सीएम भवन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बैठक कर पार्टी द्वारा नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।
जनता मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहती है-श्रीवास्तव
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जनता इसमें महत्वपूर्ण फैसला लेती है। जनता भ्रष्टाचार मुक्त व भेदभाव मुक्त नीतियों का क्रियान्वयन चाहती है। जनता का गठबंधन-महागठबंधन पर कोई भरोसा नहीं है और वह मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहती है। कांग्रेस का घोषणा पत्र हास्याप्रद है। 55 साल राज करने वाले एक भी वादा निभा नहीं पाये और फिर वादे कर रहे हैं लेकिन जनता इनके वादे पर भरोसा करने वाली नहीं है। भाजपा की रीतियों व नीतियों के तहत कोई भी पार्टी में आना चाहता है उसका स्वागत है।
उक्त बातें आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जनता तय करती है कि देश की बागडोर किसे दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान के चुनाव में यह चुनाव किसी प्रत्याशी का नहीं मोदी का चुनाव है, सकारात्मकता का चुनाव है। चुनाव निर्णय करेगा कि भारत को महाशक्ति बनने की तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से बढ रहा है। 5 साल से केन्द्र में मोदी सरकार व 2 साल से प्रदेश में योगी सरकार है और तेजी से विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है। साथ ही भ्रष्टाचार व भेदभाव मुक्त नीतियों का क्रियान्वयन हुआ है।
भाजपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क में जनता को बताया योजनाओं का लाभ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर द्वारा आज सानी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे गये।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी/इगलास विधायक राजवीर सिंह ने सासनी नगर, सठिया, हर्दपुर, छोंडा, नगला गढू, बसगोई, मोहरिया, अलीपुर, जिहोवा, लढोटा, जसराना, बिघेपुर, भीमनगरिया, नहलोई, देदामई, सिंर्घर, सांदलपुर, सहजपुर, सुसायत खुर्द, सुसायत कला, समामई आदि गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के समय भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। गांव के लोगों के उत्साह को देखते हुए दूने जोश के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मोदी मोदी के नारे लगाये। जनसंपर्क में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीति रीति व योजनाओं को जनता को मिले फायदों को बता रहे थे।
डीएम लक्षकार द्वारा मतदान कर्मी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षणः निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तथा निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कर्मी प्रशिक्षण स्थल मण्डी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी के परिसर में समस्त मतदान कर्मियों की प्रशिक्षण हेतु बेहतर व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान कर्मिकों के बैठने के लिये कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। प्रशिक्षित करने वाले अधिकारियों के लिये ऊचा मंच बनाने के निर्देश दिया। जिससे समस्त मतदान कर्मिकों को स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक मूलभूल सुविधायें निर्धारित अवधि से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिससे मतदान कर्मी बिना किसी अवरोध के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
Read More »समाज सेवा की प्रेरणा हर मन में नही पनपती-अशोक कुमार मिश्रा
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली शहाबगंज प्रत्येक बुधवार की भाँति बार भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सेमरा शहाबगंज और नौगढ़ सहित आर. के नेत्रालय महमूरगंज में एक साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेमरा शहाबगंज कैम्प के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शहाबगंज अशोक कुमार मिश्रा जी थे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा बड़ी सेवा है। असहाय एवं पीड़ित व्यक्ति की सहायता से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।
थाना प्रभारी ने कहा कि जो व्यक्ति गरीबों की भावनाओं को समझकर उनकी सेवा करता है ईश्वर भी उनकी सहायता करता है और उसका जीवन सफल होता है। समाज सेवा की प्रेरणा हर मन में नहीं पनपती बल्कि भगवत प्रेरणा से ही पनपती है। ईश्वर जिससे चाहते हैं उसी की इस नेक काम में रुचि होती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्याम नरायन उपाध्याय(प्रधान तियरा)ने कहा कि समाज सेवा से जितनी आत्म संतुष्टि मिलती है, उतनी किसी और कार्य करने से नहीं मिलती। समाज सेवा में अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा समाज सेवा के कार्यो में अपना समय देना चाहिए।
विशाल रामकथा का आयोजन सम्पन्न
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शुक्लागंज स्थित बन्थर के हनुमान मंदिर में विगत सात दिनों से हो रही राम कथा सम्पन्न हो गयी। कथा समापन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमे सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कथा के दौरान प्रभु राम की अनेक सुंदर सुंदर लीलाओं का वर्णन हुआ जिसे सुन भक्त प्रभु राम के पथ पर चलने को प्रेरित हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम प्रकाश सविता, आरपीआई पार्टी के उन्नाव लोकसभा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद, कानपुर लोकसभा प्रत्याशी दीपक, रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी राजेश कुरील को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिव कुमार सविता, राजू सविता, दुर्गेश, रुद्रनारायण चौधरी, दुर्गेश गुप्ता, रमेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
80 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। इलिया थाने की पुलिस ने बनरसिया माइनर पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान पवन कुमार राय पुत्र महावीर राय निवासी ग्राम लोहदन थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार व रामनरायन राय पुत्र निठोहर राय निवासी ग्राम लोहदन थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को एक-एक प्लास्टिक के गैलन में 40-40 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनो उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे थे।जिनके विरुद्ध क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 34/19 व 35/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय, उ०नि०शिवबाबू यादव, उ०नि० अरविन्द कुमार, हे०का०प्रदीप यादव, हे०का०राम सिंह, हे०का०आशीष तिवारी शामिल रहे।
Read More »मतदान केन्द्र पर आयोग द्वारा 12 विकल्प में से एक पहचान हेतु आवश्यक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि फोटो वोटर स्लिप को जानकारी/मार्गदर्शन के लिए उपयोग किया जा सकता है लेकिन पहचान प्रमाण के रूप में नही। मतदाता पर्ची के साथ मतदान के दिन मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, पासबुक फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी, मनरेगा जाॅब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी, पेंशन दस्तावेज फोटो सहित, सरकारी पहचान पत्र सांसद, विधायक और परिषद, सदस्यों को जारी, आधार कार्ड 12 विकल्प के दस्तावेज जो मतदान केन्द्र पर पहचान के लिए प्रयोग किये जा सकते है। उन्होंने समस्त अर्ह नागरिकों से अपील की है कि मतदान के दिन फोटो वोटर स्लिप के साथ में उपरोक्त दस्तावेजों में से एक दस्तावेज पहचान के लिए मतदान केन्द्र पर अवश्य लाये।
Read More »