फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के पालीवाल हाॅल में आज फिरोजाबाद सांस्कृतिक कला मंच द्वारा जिला प्रशासन स्वीप के सहयोग से मतदाता जागरूक अभियान के चलते चित्रकला प्रतियोगिता के साथ छात्र-छात्रा सम्मान समारोह किया गया।
कार्यक्रम का संचालन असलम भोला द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना राजौरिया के साथ नन्दनी यादव रही, बच्चो द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतिया भी प्रस्तुत की गयी। शिक्षा विभाग के अधिकारी डा. अरविन्द कुमार पाठक, गौरव गुप्ता, संजीव अग्रवाल के साथ अतिथियों द्वारा 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को शपथ दिलायी। वहीं कहा कि हमारे अधिकार लोकतंत्र की रक्षा के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना होगा। वही सैकड़ों स्कूली बच्चों द्वारा अपनी कला के प्रदर्शन से चित्रकला में रंग भरकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक प्रिंन्ट किये। विजेताओं को संस्थान द्वारा सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया।
नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घंटाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला में आयोजित देवी भागवत कथा में नंद के आनंद भयो जय नंदलाल की के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। भागवत कथा महोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में नन्हें बाल स्वरूप श्रीकृष्ण को जैसे ही पंडाल में लाया गया, श्रद्धालु झूम उठे। श्रीकृष्ण को माखन खिलाया, झूला झुलाया। पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया।
महोत्सव में सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य सीपूजी ने भागवत कथा में कहा कि जहां प्रेम का वातावरण होता है, वहीं भगवान का पदार्पण होता है। परमात्मा को जानने की कोई उम्र नहीं है। परीक्षा भक्तों की होती है। जो भगवान को समर्पण भाव से याद करता है तो भगवान उसे ढूंढते हैं। कभी अहंकार-घमंड न करें। जिस दिन घमंड आ गया, समझना हमारा पतन निश्चित है।
सीपूजी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से धरती को पाप मुक्त किया, वहीं गीता सुनाकर हमें सदमार्ग दिखाया, लेकिन अफसोस हम प्रभु भक्ति के मार्ग से भटके हुए हैं। बिना भक्ति के मुक्ति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता।
भागवत कथा में गंगाशरण वार्ष्णेय, हरिमोहन वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, नन्नूमल गुप्ता, सीताराम वार्ष्णेय, विष्णु मोहन वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।
हेडमास्टर ने फांसी लगाई मौत
हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव बाण अब्दुल हमीदपुर निवासी एक हेडमास्टर द्वारा आज अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से भारी सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं गांव बांण अब्दुल हमीदपुर निवासी करीब 32 वर्षीय वरूण अग्निहोत्री पुत्र पुरूषोत्तम अग्निहोत्री गांव के पास ही स्थित गांव श्यामपुर के प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर तैनात था और आज सुबह उसने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली और घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में भारी कोहराम मच गया तथा मौके पर गांव के लोगों की भारी भीड़ लग गई।
मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान कर्मचारियों को आज मण्डी समिति में प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मतदान कराये जाने की बारीकियां समझायी गईं वहीं प्रशिक्षण लेने आये एक कर्मचारी की गर्मी की वजह से हालत बिगड गई और वह बेहोश हो गया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारी के बेहोश हो जाने से खलबली मच गई।
मण्डी समिति के टीन शेड में आज मतदान कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार शुक्ला, एसडीएम सदर नितिश कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान में लगने वाली कर्मचारियों की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मतदान की बारीकियां व गोपनीयता समझायी गईं तथा इस दौरान मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा अपनी बैलेट वोट भी डाले गये।
प्रशिक्षण के दौरान एक कर्मचारी मनोहर सिंह अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी तबियत बिगड गई और बेहोश हो गये जिन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया गया।
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते आज तक आंसू बहाता सहपऊ
1952 से लेकर 2014 तक क्षेत्र की जनता ने 16 सांसद चुने
प्रमुख समस्या-70 वर्ष बाद आज भी उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं व यातायात आदि से वंचित
सहपऊ/हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आजादी से पहले कस्बा सहपऊ कई मायनों में महत्वपूर्ण था। यहॉ का तम्बाकू, बूरा, घी, नील की खेती, वस्त्र आदि के लिये काफी प्रसिद्ध था और यहॉ की वस्तुएं दूर-दूर तक जाती थीं। कई मायनों में यहॉ की मण्डी व बाजार हाथरस से अव्वल समझा जाता था। बौद्धिक परम्परा गर्व करने योग्य थी। सहपऊ विकास खण्ड के अन्दर चार दर्जन स्वतंत्रता सैनानी सूची वद्ध रहे फिर भी इस इलाके की अनदेखी हुई। अब यहॉ गर्व करने जैसी कोई बात ही नजर नही आती है। इसका मुख्य कारण जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार होना।उच्च शिक्षा व उघोग धंधे अब इस गौरवशाली कस्बे तक पहुंचने के लिये कोई सरकारी रेल या बस सेवा नहीं है। मुख्य मथुरा-एटा मार्ग की लम्बाई लगभग 120 किमी है। जिसके मध्य 60 किमी पर कस्बा सहपऊ स्थित है।
बीती रात विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में एक मौत व आधा दर्जन घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।तथा गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अज्योंरी निवासी भोला 50 वर्ष सजेती के पास मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे पीएनसी की एंबुलेंस द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने भोला को मृत घोषित कर दिया। परास मोड़ के पास रात्रि करीब 11:00 बजे मार्ग दुर्घटना में ग्राम ब्राह्मण पुर थाना जवा जिला अलीगढ़ निवासी ओमवीर सिंह उम्र 33 वर्ष घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर भेजा गया है। ग्राम बांग्ला परास निवासी कैलाश का पुत्र दीपू (15) व शिव शंकर सचान का पुत्र जीत कुमार 20 वर्ष कटियार भठठा परास के पास दुर्घटना में घायल हो गए। जिन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।रात्रि करीब 10:00 बजे मूसानगर रोड स्थित बेंदा पुल के पास दुर्घटना में ग्राम हासा थाना कदौरा जनपद जालौन निवासी रामस्वरूप का पुत्र महाजन 25 वर्ष घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।
Read More »मार्ग दुर्घटना में किशोर की मौत 4 घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज अपराहन तेज रफ्तार कार की टक्कर से विक्रम रोड पर पलट गया जिससे उसमें बैठे एक किशोर की मौत हो गई व 4 लोग घायल हो गए, प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहूपुर निवासी अमित सोनकर के 6 माह के पुत्र का घाटमपुर स्थित मां कुष्मांडा देवी मंदिर में मुंडन कार्यक्रम था। जिसमें परिवार के लोग शिरकत के बाद अपराह्न करीब 2:30 बजे वापस ग्राम बीहूपुर विक्रम टेंपो से लौट रहे थे। जहानाबाद रोड स्थित परास चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार वैगन आर कार ने टक्कर मार दी। जिससे विक्रम टैम्पो सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में ग्राम बीहूपुर निवासी कक्षा 5 के छात्र करन 12 वर्ष पुत्र छुन्ना की अत्यधिक खून बहने से मौके पर मौत हो गई, वहीं कामिनी 12 वर्ष पुत्री इंद्रपाल सोनकर कुमारी गौरी 16 वर्ष पुत्री मौजी लाल, मौजी लाल की पत्नी गुड़िया 45 वर्ष व सोनेलाल उम्र 28 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार समस्त निवासी ग्राम बीहूपुर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सोने लाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। स्थानीय पुलिस ने किशोर के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। कार चालक ग्राम इटर्रा की ओर कार सहित तेज गति से भाग निकला है।
Read More »क्राप कटिंग करा जिलाधिकारी ने मापी पैदावार की अनुमानित मात्रा
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के विकास खण्ड सदर के खुरूहुजा गाॅव के कृषक विजय बहादुर सिंह के खेत में लगी गेहॅू की प्रजाती एचडी 2967 की उत्पादकता की रेन्डम जाॅचकर क्राप कटिंग कराकर उसके उपज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने फसल को देखकर कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष फसल को समय-समय पर बारिस का पानी व दवाओं की छिड़काव कर उत्पादकता में वृद्धि हुयी है। कहा कि मौसम की अनुकूल परिस्थितियाॅ होने एवं समय-समय पर वर्षा होने के कारण व कृषि विभाग द्वारा अच्छी प्रजाती का बीज दिया गया, सिचाई दी गयी किसानों को समय-समय पर इसी का कारण है कि उत्पादकता में बृद्धि हुयी है। इस बार किसी सूखा या कोई आपदा से नुकसान नही हुआ है इससे किसानों में काफी उस्कता देखने को मिली। उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि इसी प्रकार एचडी 2967 गेहॅू की फसल को जनपद के अन्य कृषको को भी गेहॅू के फसल को उगाकर अपने आय में वृद्धि लाया जायेगा।
Read More »फर्जी आरटीओ कार्यालय का भण्डाफोड़
प्रयोग में आने वाले कई सामानों के साथ दो गिरफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। सकलडीहा स्थानीय कोतवाली पुलिस ने वार्ड नं० एक में छापा मारकर एक मकान से गाड़ियों के फर्जी कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के कामकाज का भण्डाफोड़ करते हुए उपयोग में आने वाले तमाम सामानों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विद्या सागर तथा उनकी टीम ने वार्ड नं० एक में एक मकान पर छापा मारकर आरटीओ कार्यालय से सम्बन्धित कागजातों के संग उ०प्र०, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हरियाणा व बिहार के कागजात, फार्म कई जनपदो एंव राज्यो के परिवहन अधिकारियों के रबर स्टैंप तथा चार कलर प्रिंटर, एक लैपटाप, चार्जर, माउस, लम्बरी मशीन, बहती फार्म, यूएसबी सहित कई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को बरामद किया है। साथ में इस फर्जी आरटीओ कार्यालय को संचालित करने वाले लालता राय व शैलेन्द्र राय को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये लोगो पर पुलिस ने मु०अ०सं०63/19 धारा 419, 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है।
मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 4 व द्वितीय पाली में 1 अनुपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 10 अप्रैल 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 4 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 1 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण 44 मास्टर टेªनरांे द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।