Thursday, November 28, 2024
Breaking News

दौड़ लगा रहे 3 युवा पहलवानों को अज्ञात वाहन ने रौंदाः 2 की मौत

1 घायल को अलीगढ़ में कराया भर्तीःकोहराम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज सुबह आगरा-अलीगढ रोड बाईपास पर गांव कूमरपुर के निकट तडके सुबह दौड लगा रहे 3 नवयुवक पहलवानों को एक अज्ञात वाहन रौंदकर भाग गया जिससे दो युवा पहलवानों की दर्दनाक मौत हो जाने से भारी कोहराम मच गया है जबकि एक पहलवान को गम्भीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव कूमरपुर निवासी करीब 17 वर्षीय आकाश पुत्र लोकेश, करीब 16 वर्षीय अजीम पुत्र हफीज निवासी गांव अरनी थाना बरला अलीगढ व 17 वर्षीय देवा पुत्र ब्रह्मदेव निवासी गांव बाईकला थाना छर्रा अलीगढ गांव कूमरपुर में ही रहकर पहलवानी की तैयारी कर रहे थे और रोजाना की तरह आज भी आगरा-अलीगढ बाईपास पर गांव कूमरपुर के पास ही तडके सुबह करीब 5 बजे दौड लगा रहे थे और इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन आया और तीनों युवकों को रौंदकर भाग गया जिससे मौके पर ही अजीम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आकाश व देवा गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Read More »

बाबा काले खां के उर्स में जोरदार कब्बाली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर साल की तरह इस साल भी हजरत शमसुद्दीन उर्फ बाबा काले खां रहमतुल्ला अलैहः के उर्स के मौके पर कब्बालियों का जोरदार मुकाबला हुआ। जिसका उद्घाटन ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी व विजय सिंह प्रेमी ने किया।
इस मौके पर दिल्ली की हसन सावरी व अलीगढ़ की उस्मान जलाल के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। सावरी हसन पार्टी ने यह कलाम पढ़ा-जहां-जहां यह उजाला दिखाई देता है, मेरे बाबा काले खां का जलवा दिखाई देता है। अलीगढ़ की उस्मान जलाल ने यह कलाम पढ़ा-तेरा दर मिला तो जहान मिला, जिसे तू मिला खुदा मिला, तेरी गुफ्तगू में जो खो गया उसे जिन्दगी का मजा मिला।
इस अवसर पर खादिम सब्बीर अहमद काजी, सूफी गुलाब शाह, डा. एम. एम. खान, मौहम्मद आजाद, हरेन्द्र शर्मा, मौहम्मद अली ठेकेदार, शमशेर अली, इसराइल मिस्त्री, सफी मौहम्मद, बबलू खां, शरीफ शाह, युनूस अंसारी, वारिस अंसारी, इस्लाम अब्बासी, शहजादे खान, नसरूद्दीन अब्बासी, बाबूद्दीन, साविर हुसैन, अजहर बेग, अजीम खां, कल्लू, अंकुर प्रेमी आदि मौजूद थे।

Read More »

गवर्नमेंट पेंशनर्स का होली मिलन समारोह अब 28 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गवर्नमेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का होने वाला होली मिलन समारोह अपरिहार्य कारणों से 27 मार्च को न होकर अब 28 मार्च को प्रातः 11 बजे से कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में धूमधाम से मनाया जायेगा।
आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां व महामंत्री भंवरसिंह पौरूष ने गवर्नमेंट पेंशनर्सों से समारोह में 28 मार्च को भाग लेने की अपील की है।

Read More »

अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वदेशी जागरण मंच की शोकसभा विभाग संयोजक पूर्व प्रधानाचार्य देवेन्द्र शर्मा के आवास रमनपुर पर हुई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेशीय सदस्य मनोज अग्रवाल (राया वाले) के पिताजी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये मृतक की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोकसभा में अजय राघव, डा. प्रभूदयाल, पदम नारायण बंसल, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र आर्य, नरेन्द्र बंसल, नन्दराम आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

Read More »

कांग्रेस प्रत्याशी का विरोधः पुतला फूंका

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोशःस्थानीय को महत्व क्यों नहीं
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहरी प्रत्याशी को टिकट देकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है। कई वर्षों से जो स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन आन्दोलनों में भूमिका निभा कर पार्टी की जमीन मौजूदा समय में मजबूत करने पर लगे हुये हैं तथा आखिर पार्टी बुरे वक्त में जो पार्टी का झण्डा उठाये बैठे थे उनके साथ पार्टी नेतृत्व द्वारा ये कुठाराघात किया गया है। इसीलिये पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर है और वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दूसरे दल से आने वाले व पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का पुतला फूंककर विरोध किया। पार्टी हाईकमान से कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जब इसी तरह चुनाव के समय दूसरे दलों के लोगों को प्रत्याशी बनाकर यहां थोपा जायेगा तो किस आधार पर कार्यकर्ता पार्टी के लिये और क्यों काम करें। स्थानीय स्तर पर 22 आवेदकों ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी जिसमें सबसे अधिक काम करने वाले पार्टी के बफादार पुराने कार्यकर्ता युवा नेता योगेश कुमार ओके जमीनी स्तर पर पार्टी के लिये दिन रात मेहनत कर पार्टी से लोगों को जोड़कर पार्टी मजबूत करने में कई वर्षों से लगातार मेहनत करते आ रहे थे, परन्तु हाईकमान ने योगेश कुमार ओके के स्थान पर बाहरी रालोद से एक दिन पहले ही सदस्यता ग्रहण करने वाले को प्रत्याशी घोषित कर जमीनी कार्यकर्ता की पीठ में छुरा घौंप कर कुठाराघात किया है। हम सभी युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी का पुरजोर विरोध करते हैं।

Read More »

आईएनएस कदमत ‘लीमा-19’ में भाग लेने के लिए लैंगकावी, मलेशिया पहुंचा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति वाला एएसडब्‍ल्‍यू कॉर्वेट आईएनएस कदमत सात दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सोमवार, 25 मार्च 2019 को मलेशिया स्थित लैंगकावी पहुंचा। यह जहाज इस दौरान लैंगकावी अंतर्राष्‍ट्रीय नौवहन एवं एयरोस्‍पेस प्रदर्शनी ‘लीमा-19’ में भाग लेगा। वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में लीमा-19 के अंतर्गत होने वाले विभिन्‍न आयोजनों में भी भाग लेंगे।
यह पोत इन सात दिनों के दौरान लैंगकावी में लीमा-19 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्‍न गतिविधियों में भाग लेगा। इनमें मलेशिया के प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली अंतर्राष्‍ट्रीय बेड़ा समीक्षा (आईएफआर), नौवहन एवं हवाई प्रदर्शन, 29 अन्‍य प्रतिभागी नौसेनाओं के साथ प्रस्‍तावित समुद्री अभ्‍यास, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, खेल आयोजन इत्‍यादि शामिल हैं। इस प्रदर्शनी के 15वें संस्‍करण के दौरान मुख्‍य कार्यक्रम से इतर कई संगोष्ठियों और संवादों का भी आयोजन किया जाएगा।

Read More »

पचास केन बियर के साथ एक गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत रेलवे चौकी प्रभारी राजनरायण पाण्डेय ने बीती रात गश्त के दौरान मानसरोवर तालाब, चकिया तिराहे के पास से एक व्यक्ति के पास बैग में रखे 50 केन बियर बरामद करने में सफलता मिली है।जिसे हिरासत में ले लिया गया जहां पूछताछ में उसने अपना नाम विकास पुत्र उमेश निवासी दानापुर थाना रूपोसपुर जिला पटना बिहार बताया,उसने बताया कि वह मुगलसराय रेलवे जंक्सन पर बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के वजह से ये लोग यूपी से चोरी छिपे शराब ले जाकर बिहार में विक्रय करते हैं। उसके विरुद्ध थाना मुगलसराय पर मु0अ0स0 159/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

Read More »

कल तक वो रीना थी लेकिन आज “रेहाना” है

दिन की शुरुआत अखबार में छपी खबरों से करना आज लगभग हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा है। लेकिन कुछ खबरें सोचने के लिए मजबूर कर जाती हैं कि क्या आज के इस तथाकथित सभ्य समाज में भी मनुष्य इतना बेबस हो सकता है? क्या हमने कभी खबर के पार जाकर यह सोचने की कोशिश की है कि क्या बीती होगी उस 12 साल की बच्ची पर जो हर रोज़ बेफिक्र होकर अपने घर के आंगन में खेलती थी लेकिन एक रोज़ उसका अपना ही आंगन उसके लिए महफूज़ नहीं रह जाता? आखिर क्यों उस आंगन में एक दिन यकायक एक तूफान आता है और उसका जीवन बदल जाता है? वो बच्ची जो अपने माता पिता के द्वारा दिए नाम से खुद को पहचानती थी आज वो नाम ही उसके लिए बेगाना हो गया। सिर्फ नाम ही नहीं पहचान भी पराई हो गई। कल तक वो रीना थी लेकिन आज “रेहाना” है। सिर्फ पहचान ही नहीं उसकी जिंदगी भी बदल गई। कल तक उसके सिर पर पिता का साया था और भाई का प्यार था लेकिन आज उसके पास एक “शौहर” है। कल तक वो एक बेटी थी एक बहन थी लेकिन आज वो एक “शरीके हयात” है।

Read More »

प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत की मांग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के विधि कोष्ट के जिलाध्यक्ष प्रशांत दुबे ने जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रशांत दुबे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने आचार सहिंता लागू होने के बावजूद भी देश के 2 चौकीदारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया है और अपनी पार्टी को वोट देने को कहा है। प्रधानमंत्री ने आचार सहिंता का खुला उल्लंघन किया है इसलिए हमने उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कि मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे जिससे कोई आचार सहिंता का उल्लंघन नहीं कर सके।

Read More »

नदी में डूबकर दो की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चकरनगर इलाके में दो दिन पहले भैंस को चराते वक़्त नदी में डूब गए थे जिनका आज नदी से शव बरामद हुआ है। दो दिन पहले एक शख्स अपनी भैंस को चराने जमुना नदी के पास से गुजर रहा था तभी अचानक उस शख्स का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूबने लगा नदी में डूबता देख 18 वर्षीय एक लड़के ने उस शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूब गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने दोनों को ढूढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल सके। जिसके बाद आज दोनों के शवों को नदी से बरामद किया गया है जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More »