Thursday, November 28, 2024
Breaking News

अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार किया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र हसमानपुर के समीप बाइक सवार माॅ-बेटा 40 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी हरीप्रकाश उसका पुत्र आकाश प्राईवेट एम्बुलेन्स की टक्कर लगने से घायल हो गये। जिनको 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला लाया गया। घायल के परिजनों ने बताया कि उक्त सभी लोग जनपद मैनपुरी के औछा क्षेत्र नगला मोती निवासी बताये गये। गुड्डीदेवी बाइक से पुत्र के साथ शिकोहाबाद किसी रिस्तेदार के घर आयी थी। जहां से पाढ़म दवा लेकर घर के लिए निकल रही थी। रास्ते में एम्बुलेन्स चालक ने टक्कर मार कर गिरा दिया। वही दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र मजहार के समीप बाइक सवार तीन लोगो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी।

Read More »

मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर सौंपा ज्ञापन

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ तहसील के कई गांवों के मनरेगा में काम करने वाले लोग गुरुवार को एकत्रित होकर महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के बैनर तले नीतू सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार व बीडीओ को रूकी हुई मजदूरी अविलम्ब दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपे। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रत्येक गांवों के लोगों का भुगतान समय पर नही हो पा रहा है जबकि कोई 20 दिन कोई 22 दिन मनरेगा में काम किया है। लोगों ने कहा कि मजदूरी न मिलने से हम लोगों की माली हालत खराब हो गयी है। बताया गया कि मनरेगा की मजदूरी तमाम गांवो के मजदूरों की रूकी हुई है। जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान प्यारी देवी, लक्ष्मीना, भगवानी, सोनी, सलीमुन, जद्दन व रामप्रवेश सहित कई लोग मौजूद थे।

Read More »

सरकार अध्यादेश लाकर गरीबों को उजड़ने से बचायें-वामदल

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गये एकपक्षीय बेदखली आदेश को लेकर गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर माकपा, भाकपा व स्वराज अभियान मंच के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला व सभा की तथा सरकार से यथा शीघ्र अध्यादेश लाकर लाखों आदिवासी,वन निवासियों को वन भूमि पर अधिकार दिलाने व उन्हें उजाड़ने से रोकने की मांग की। इस दौरान हुई सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी, बनवासी, वन क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों पिछडों व दलितों के लिए कानून बनाया गया है। जिसके तहत वन भूमि पर काबिज तीन पीढ़ियों से बसे लोगो से दावा मांगा गया, देश भर में लाखों किसानों ने दावा दाखिल किया, चन्दौली जनपद से करीब 24 हजार दावे दाखिल किये गये।

Read More »

बाइक ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार मैनेजर की मौत

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप पटेल चौराहे के पास वाराणसी से आ रहे आशीर्वाद फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एरिया मैनेजर कमलेश कुमार की सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार आशीर्वाद फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी शाखा चकिया के एरिया मैनेजर कमलेश कुमार वाराणसी से कंचनपुर मार्ग होते हुए बाइक से चकिया आ रहे थे कि पटेल चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लगी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। बताया गया कि मृतक कमलेश कुमार मूल रूप से झारखंड के निवासी हैं।

Read More »

पेंशनर आयकर विवरणीय कार्यालय को करायें अभिलंब उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयकर की परिधि में आने वाले कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेन्शनरों से वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने अपील करते हुए कहा है कि अपनी आयकर विवरणी अविलम्ब कार्यालय कोषागार कानपुर देहात में दाखिल करने का कष्ट करें, जिससे अग्रेतर माह के पेंशन भुगतान की कार्यवाही सम्पादित किया जाना सम्भव हो सकें।

Read More »

इटावा में हुआ बीजेपी का महासंवाद

इटावा, राहुल तिवारी। देश भर में प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे महासंवाद में आज उत्तर प्रदेश की खनन एंव राज्यमंत्री अर्चना पांडेय इटावा पहुंची, जहां उन्होंने महासंवाद का आयोजन किया जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया एवं सरकार द्वारा किये गए सभी कार्य की जानकारी दी गयी। जिसके बाद मंत्री जी ने कहा कि हमारा जो कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान के कब्जे में है। उसको हमारी सरकार जरूर वापस लाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा इस मुद्दे पर विपक्ष जो विरोध कर रहा है। वह बिल्कुल ही अच्छा नहीं है हमे सयम और धैर्य रखना चाहिए। इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Read More »

जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर की जाये: एडीएम

10 मार्च से पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान प्रभावी ढ़ंग से चलाया जायेः एडीएम प्रशासन 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में जनपदीय  स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें वित्तीय प्रगति समीक्षा जननी सुरक्षा योजना मात्र मृत्यु समीक्षा, आशा भुगतान, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री वन्दना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय कार्यक्रम आदि की प्रगति समीक्षा कर जिनकी प्रगति संतोष जनक नही रही, सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षक को अपर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पल्स प्रतिरक्षण अभियान जनपद में प्रभावी ढ़ंग से चलाकर 05 वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को पोलियों खुराक दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान बी.सी.पी.एम.एम.आई.एस., राष्ट्रीय कार्यक्रम को आम जन तक पहुंचाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षकों को दिये।

Read More »

सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता की जाहिर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समर्पण के अवसर पर कानपुर देहात के पूर्व सैनिकों ने महेश मिश्र पूर्व सैनिक एवं जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ एवं अन्य पूर्व सैनिकों के साथ जिले का प्रतिनिधित्व किया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी एस शुक्ला ने कार्यक्रम की भव्यता एवं शालीनता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके सर्वोच्च बलिदान को इस स्मारक के रूप में समर्पित किया। ज्ञातव्य हो वर्षों से उपेक्षित रही राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण की रूपरेखा प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी के कार्य काल के दौरान 2015 में ही आरम्भ की गई एवं मात्रा तीन वर्ष एवं कुछ महीनों के अंदर ही एक भव्य स्मारक राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता जाहिर की।

Read More »

जनपद की पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुई चयनित

रायबरेली, सलमान चिश्ती। जनपद में पूर्व में तैनात रही व वर्तामान में कानपुर देहात में तैनात जिलापूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में 10वीं रैंक व डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होने पर जनपद रायबरेली व कानपुर देहात दोनो का गौरव बढ़ाया है। अंशिका के पिता अरूण कुमार भी पीसीएस अधिकारी रहे है। व एडीएम पद से सेवा निवृत्त हो चुके है। वर्ष 2015 में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर सफल रही है। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी करती रही है। सफलता का श्रेय उन्होंने करूणा के सागर महामानव गौतम बुद्ध, कानुपर देहात के निवासी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अपने माता-पिता के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से प्राप्त उ0प्र0 संदेश, वार्षिकी आदि को दिया है जो उन्हें लगातार पढ़ाई करने के साथ ही आगे बढ़ने के साथ ही प्रेरित करती रही है। डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने पर जनपद रायबरेली में पूर्व में वर्तमान में कानपुर देहात में तैनात जिला पूर्ति अधिकारी पद पर अंशिका दीक्षित सरल व सहज स्वभाव की है। जिसपर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति कार्यालय स्टाफ व जनपद के अनेक कोटेदारों प्रेस प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए अंशिका दीक्षित को हार्दिक बधाई देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है।

Read More »

फार्म हाउस के मालिक की हत्या, शव पूर्व ग्राम प्रधान के घर पर मिला

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक फार्म हाउस के मालिक की हत्या करके उसके शव को पूर्व ग्राम प्रधान के घर पर छिपा दिया गया। घटना इटावा के जसवंतनगर इलाके की है यहां के खेड़ा बुजुर्ग गांव में निराकार चौधरी नाम के एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
किसान की हत्या कई दिन पहले की गई है लेकिन आज ग्रामीणों को तब पता चला जब ग्राम प्रधान के मकान से दुर्गंध आने लगी।

Read More »