Thursday, November 28, 2024
Breaking News

मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम लाभार्थियों के घर में जाकर मिले

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण अनुसूचित मोर्चा की ओर से कानपुर दक्षिण के निराला नगर मंडल के वार्ड नंबर 18 एवं वार्ड नंबर 16 में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए जैसे गैस सिलेंडर, जन धन योजना, पेंशन योजना और फ्री में बिजली के मीटर, जो सरकार के द्वारा लगाए गए है। उनकी सभी लाभार्थियों के द्वारा जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम के साथ प्रत्येक लाभार्थी के घर में जाकर के उनके साथ मिले और उनको लाभ कैसे प्राप्त हुआ, कब प्राप्त हुआ यह सारी जानकारी ली गई। और उसी के साथ में लाभार्थी की फोटो भी खींची गई एवं उन सभी को सरकार के द्वारा दिए गए सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ में यह भी बताया कि आगे चल कर के सभी को इनसे भी ज्यादा बड़ी बड़ी तमाम तरह की जो भी सरकारी योजनाएं आएंगी सभी लाभार्थियों को प्राप्त होगी।

Read More »

जिला शासकीय अधिवक्ता(राजस्व) व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात । विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर 7.03 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार नियुक्ति हेतु जनपद में जिला शासकीय अधिवक्ता(राजस्व) के 01 रिक्त पद व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 02 रिक्त पद के सापेक्ष पैनल गठित कर शासन को उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये जाते है।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पद हेतु आवेदन पत्र सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों के साथ चार प्रतियों में 28 फरवरी 2019 को सायं 5 बजे तक न्याय सहायक कलेक्ट्रेट कानपुर देहात के पटल पर जमा किये जायेंगे। निर्धारित तिथि व समय के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त पद हेतु निर्धारित योग्यता विधि परामर्शी निदेशिका के तहत जिला शासकीय अधिवक्ता(राजस्व) के पद हेतु 10 वर्ष व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौज0) के पद हेतु 7 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव होना अवाश्यक है। उन्होंने बताया कि समीप के जिलो के शासकीय अधिवक्ता एवं विधि व्यवसायी भी उस पद के लिए अपने जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से आपेक्षित विवरण दे सकते है। आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक की न हो। पहले से किसी सरकारीध्गैर सरकारी, वैतनिक, अवैतनिक पद पर कार्यरत या किसी कालेज में पूर्णकालिक, अंश कालिक प्रवक्ता, शपथ आयुक्त, नोटरी, विवाह अधिकारी आदि पर धारकों को नियुक्तिध्आबन्धन के पश्चात उपर्युक्त पद से त्याग पत्र देना होगा तथ्य छिपाने की दशा में नियुक्ति निरस्त कर दी जायेगी। नियुक्तिध्आबन्धित किये गये शासकीय अधिवक्ता को शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना होगा, जिसके लिए उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य फीस देय होगी।

Read More »

निर्वाचक नामावलियों में नाम शामिल किए जाने हेतु विशेष कैम्प 23 व 24 फरवरी को

कानपुर देहात। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2019 के आधार पर अर्ह छूटे हुए मतदाताओें का नाम प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में शामिल किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 23 व 24 फरवरी 2019 को विशेष कैम्प आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने निर्देश दिये है कि उक्त विशेष कैम्प दिवसों पर सभी बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Read More »

रोजगार मेला 25 फरवरी को

कानपुर देहात। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर, कानपुर देहात में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे कैम्पस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या आईटीआई ज्योति किरन टोप्पो ने बताया कि इस रोजगार मेले में आई0टी0आई0 उत्र्तीण अभ्यार्थी जो 18 से 35 वर्ष की आयु के मध्य हो, वह उक्त रोजगार मेले में अपने समस्त शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र व उनकी छायाप्रतियों सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर के कैम्पस पुखरायां, कानपुर देहात में प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य किसी प्रकार का भत्ता देय नही होगा।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने लगाई फांसी

पचोखरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
टूंडला। अज्ञात कारणों के चलते पचोखरा क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगा ली। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। शव को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला सूरज निवासी 18 वर्षीय रोशनी पुत्री रनवीर सिंह ने गुरूवार को कमरा बंद करके अचानक अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई। जब उन्होंने रोशनी को आवाज दी। आवाज लगाने के बाद भी रोशनी ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते परिजनों को शक हुआ। उन्होंने कमरे को खोलने का प्रयास किया, तो कमरा अंदर से बंद था। परिजनों ने खिड़की के अंदर झांककर देखा, तो उनके होश उड़ गए। उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई।

Read More »

कालिंदी में बम फटने के बाद टूंडला में हुई सघन पड़ताल

एटीएस, फाॅरेंसिक एवं डाॅग स्क्वाॅयड ने भी जुटाए साक्ष्य
भारी संख्या में पुलिस फोर्स देखकर रेलयात्रियों के उड़े होश
टूंडला। कानपुर के निकट ब्रजराजपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में हुए बम धमाके से रेल प्रशासन में हड़कंप मच चुका है। रेल मंत्रालय ने घटना को गंभीरता से लिया। टूंडला में ट्रेन के रूकने के बाद बम निरोधक दस्ता, आरपीएफ-जीआरपी, एटीएस, फाॅरेंसिक टीम एवं डाॅग स्क्वाॅयड ने ट्रेन में जांच की। जांच के दौरान उन्हें पूरी ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। जिसके बाद टीम ने राहत की सांस ली और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
बुधवार की देर रात कानपुर से चलकर फर्रूखाबाद के रास्ते टूंडला होकर भिवानी जा रही 14723 कालिंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी। रात्रि सवा ग्यारह बजे करीब जब यह ट्रेन कानपुर से निकलने के बाद ब्रजराजपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो वहां खड़ी होने के कुछ समय बाद ट्रेन के पीछे के सामान्य कोच के शौंचालय में अचानक तेज धमाका हुआ। अचानक हुए धमाके से ट्रेन में सवार रेलयात्रियों में हड़कंप मच गया। धमाका होते ही स्टेशन पर मौजूद रेलयात्रियों में भी हड़कंप मच गया था। ट्रेन को चेक कराने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया था। ट्रेन गुरूवार सुबह सवा पांच बजे करीब जब टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची, तो आगरा से बम निरोधक दस्ता, एटीएस टीम, फाॅरेंसिक टीम, आरपीएफ-जीआरपी की टीम तथा डाॅग स्क्वाॅयड भी मौके पर पहुंच गया। टूंडला में लगभग आधे घंटे तक ट्रेन को रोककर रखा गया। इस दौरान सभी टीमों ने हर कोच में जाकर गंभीरता से जांच की। सघन जांच करने के बावजूद कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति टीम को नहीं मिल सका। इसके बाद ट्रेन को सुबह पौने सात बजे करीब गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Read More »

लूटपाट-वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अभियुक्त पुलिस ने दबोचे

दो तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, दस चोरी की मोटर साइकिलें बरामद
लूट के रूपयों में से एक लाख 14 हजार रूपये की रकम भी बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में सिरसागंज थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने मय पुलिस टीम संग जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अभियुक्तों को दो तमंचे 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस एवं दस चोरी की मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गये रूपयों में से कुल एक लाख 14 हजार रूपये भी बरामद किये।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के नाम मनीराम पुत्र पंचम सिंह निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, गोविंद पुत्र तुकमान सिंह निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, मुन्नालाल पुत्र दीवान सिंह निवासी उपरोक्त, प्रेमचंद्र उर्फ चन्दू पुत्र मुन्नालाल नावसी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, सुशील पुत्र प्रमोद उर्फ सोपाली निवासी नगला कोठी थाना सिरसागंज, राधाकृष्ण उर्फ मटरू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगला कद्दू थाना सिरसागंज, हरेंद्र पुत्र जयवीर सिंह निवासी मढ़िया भारौल थाना सिरसागंज बताये।

Read More »

कालिंदी में धमाके की आवाज सुनकर चीख पड़े रेलयात्री

टूंडला। कालिंदी एक्सप्रेस में हुए बम धमाके से रेलयात्री सहम गए। ट्रेन की बोगियों में सो रहे रेलयात्रियों की अचानक नींद टूट गई। ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलयात्री अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। टूंडला पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस के रेलयात्रियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर ही हमें आतंकी हमला होने का आभास हुआ। जिसके बाद कुछ ही समय में ट्रेन से अधिकांश रेलयात्री उतरकर प्लेटफाॅर्म पर आ गए थे।
धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी, कि सभी रेलयात्रियों के होश उड़ गए थे। कालिंदी के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे रेलयात्री मनीष यादव का कहना था कि ट्रेन में हम लोग गहरी नींद में थे। अचानक बम फटने के कारण तेज धमाके की आवाज हुई। जिसको सुनकर सो रहे रेलयात्रियों की भी नींद टूट गई। सभी को अपनी जान पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा। बोगी में रेलयात्रियों की चीखें निकल पड़ीं। वे आनन-फानन में यहां वहां अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। देखते ही देखते ट्रेन के अंदर का माहौल ऐसा बन गया कि अधिकांश रेलयात्री ट्रेन से नीचे उतरकर प्लेटफाॅर्म पर खड़े हो गए। जहां धमाका हुआ था। वहां पर बोगी में धुंआ ही धुंआ हो गया था। हमें तो किसी आतंकी संगठन के हमले जैसी आशंका होने लगी। ट्रेन के अंदर का माहौल जैसा था वैसा था ही। इसके अलावा बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर भी रेलयात्री सहम गए थे।

Read More »

फांसी लगाकर महिला ने दी जान

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार के रामनगर में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के शव को इलाका पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी विश्वनाथ की 38 वर्षीय पत्नी राधा ने विगत रात्रि में अपने को अकेला देख कमरे में फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। जिन्होने इलाका पुलिस को सूचना दी।

Read More »

ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र आजाद नगर के समीप गड्डो में एक युवक को शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक मध्य प्रदेश के मुरैना से अपनी ससुराल आया हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र ढाबा होटल निवासी 28 वर्षीय अरविन्द पुत्र पंच्छीलाल विगत दिन अपनी ससुराल थाना लाइनपार के आजाद नगर निवासी रामरूप के घर आया हुआ था। जिसका शव विगत रात्रि में आजाद नगर के गड्डों में पडा मिला। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान मृतक के पास मिले पते के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जिला अस्पताल में आये मृतक के पिता पंच्छीलाल ने बताया कि उसकी पुत्र की हत्या कर शव को फैंका गया है।

Read More »