Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मैथा तहसील क्षेत्र में लोगों को कंबल वितरित किए गये

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला, उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि, शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र के करीब चार सैकड़ा लोगों को कंबल वितरित किए गये। कंबल पाकर ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने आम जनमानस को हिला कर रख दिया है। ऐसी विषम परिस्थिति से साधन संपन्न लोग तो किसी तरह से अपने आप को बचा रहे हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कड़ाके की ठंड उनके सामने मौत बनकर नाच रही है। गरीबों का दिन तो अलाव आदि के सहारे कट जाता है लेकिन रात गुजारना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने हर स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Read More »

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत प्रथम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता का पहला कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात में आयोजित किया गया। जिसमें डिस्टिक मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को मतदान सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी तथा सभी विद्यार्थियों को इस मतदान के महा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की एक रंगोली बनाई साथ ही सभी विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भुवनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अर्चना गौर, डॉ संजू, अतुल शर्मा , मीनू राजवंशी , पी पी यादव ,डॉ श्याम मोहन पांडे मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता रंगोली बनाने वाली छात्राओं में ध्वनि कटियार, नेहा कटियार, माण्डवी यादव, कामिनी सिंह चैहान शानदार मतदाता जागरूकता की रंगोली बनाकर सभी का मनमोह लिया इस मौके पर मतदाता डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता सहित राजकीय महाविद्यालय के अध्यापक गण विद्यार्थियों में दशरथ, अंकित, मोहित, सत्येंद्र, कीर्ति कमल, विभा, अनम, लाएवा नूर सहित कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Read More »

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत लाभार्थी आवेदन कर ले लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा प्रदेाश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे राजमिस्त्री, कुम्हार, लोहार एवं हलवाई के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जाॅब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक 22 जनवरी 2019 सांय 5.00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में फार्म जमा कर सकते हैं।

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य तरीके से मनाए जाने की पूरी करें तैयारी: डीएम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्पोर्ट स्टेडियम में 25 को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों व विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यो, प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भव्य तरीके से मनाए जाने की सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस के दिन स्कूल काॅलेजों में प्रभातफेरी, स्लोगन, निबन्ध लेखन, गीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए तथा बूथ लेबल, तहसील स्तर, जिलास्तरीय कार्यक्रम माती स्पोर्ट स्टेडियम में मतदाता दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से कराये जाने की पूरी तैयारी कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी आदि को क्षम्य नही किया जायेगा।

Read More »

जूनियर की छात्रा शिवानी स्वच्छता के लिये कर रही कड़ी मेहनत

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। कानपुर देहात आकारु गांव की जूनियर की स्कूली छात्राएं स्वच्छ समाज गढ़ने में नजीर पेश कर रही हैं। स्वच्छता दूत की तरह काम कर रही छात्राओं की एक टोली परिसर में कहीं भी कूड़ा कचरा देख उसकी सफाई में जुट जाती हैं। हर दिन परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता रिपोर्ट तैयार करती हैं और प्राचार्य व अन्य शिक्षिकाओं के सहयोग से स्वच्छता के बाधक बन रहे कारकों पर काम करती हैं।
डेरापुर तहसील क्षेत्र के जूनियर माद्यमिक परिषदीय विद्यालय की आठवी क्लास की छात्रा शिवानी कुशवाहा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल व गांव मोहल्ले में लोगों को सफाई के लिये प्रेरित करती है। वह प्रतिदिन स्कूल परिसर की साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखती है।

Read More »

साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुले रहे बाजार

जिलाधिकारी के निर्दशों की उड़ रही धज्जियां श्रम विभाग मूक
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। मंगलवार साप्ताहिक बंदी की खुल कर अवहेलना हो रही है। बंदी के दिन पर बाजारों के शटर डाउन नहीं होते। बाजार गुलजार रहते है, डीएम राकेश कुमार सिंह ने साप्ताहिक बंदी को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्देश श्रम विभाग को दे रखा है। श्रम विभाग की हीलाहवाली के चलते दुकानदार साप्ताहिक बंदी में दुकान खोल रहे हैं और श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आज मंगलवार को रुरा कस्बे में साप्ताहिक बंदी का दिन था। इसके बाद भी बाजार खुले और दुकानों पर पूर्ववत कारोबार होता रहा श्रम विभाग के उदासीन रवैया से जिलाधिकारी के निर्दशों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और खुलेआम साप्ताहिक बंदी के बाद रोज की तरह बाजार रोशन रहे।

Read More »

मिस्टर, मिस एण्ड मिसिज स्टाइल एशिया (ग्रांड फिनाले) कार्यक्रम सम्पन्न

आगरा, जन सामना ब्यूरो। होटल रेडीसन ब्लू, ताजगंज आगरा में खुशी इवेंट के सौजन्य से मिस्टर, मिस एंड मिसिज स्टाइल एशिया 2018-19 (ग्रांड फिनाले) कार्यक्रम का बड़ी भव्यता के साथ रौनक सोलंकी (कार्यक्रम आयोजक) की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश भगवान की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि रामवीर उपाध्याय (पूर्व मंत्री), श्रीमती सुनीता देवी व शबाना खंडेलवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के आमंत्रित मेहमान बॉलीवुड से सेलिब्रिटी जुबेर के0 खान (टी. वी. सीरियल कसम तेरे प्यार की व हिंदी फीचर फिल्म दोस्ती के साइड इफैक्ट), कीर्ति वर्मा (बिग बॉस सीजन 12, एम. टी. वी. रोडिश) रहे। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत सहित नेपाल से भी कुछ प्रतिभाओं ने भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रम का नजारा देखते ही बनता था। सभी प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आयोजक रौनक सोलंकी ने बताया कि देशभर की प्रतिभाओं को निखार कर एक मंच पर लाकर एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना उनका मक़सद है। खुशी की बात यह है कि इस बार पड़ोसी देश नेपाल से भी कुछ प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि कार्यक्रम उम्मीद से भी अधिक सफल रहा।

Read More »

महिला छात्रावास में काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ

कानपुर, दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में विश्वविद्यालय काउंसलिंग सेल के द्वारा महिला छात्रावास में काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ वार्डन डॉ बर्शी सिंह एवं काउंसलिंग सेल प्रभारी डॉ सुधांशु राय ने किया। काउंसलिंग प्रभारी डॉ सुधांशु राय ने छात्राओं को काउंसलिंग के महत्व के बारे में बताया और कहां काउंसलिंग किसी भी छात्रों को सही दिशा प्रदान करती है। चाहे वह उसके करियर प्रोफेशन या व्यक्तिगत क्षेत्र से संबंधित क्यों ना हो। काउंसलिंग सिर्फ छात्राओं को सही दिशा ही नहीं प्रदान करती है बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी एक अहम भूमिका निभाती है। बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है और यही आत्मविश्वास उनको सफलता के नए आयामों तक पहुंचाता है।

Read More »

‘कैश लैस’ के साथ साथ ‘कैश से लैस’ होना भी जरूरी

आज इंटरनेट की दुनिया ने जीवन में अमूलचूल परिवर्तन कर दिया है। जिधर देखो उधर कोई मोबाइल में जुटा है तो कोई कम्प्यूटर या लैपटाॅप में मसगूल है। साथ ही हमारे दुनिया की अर्थ व्यवस्था में अगर तुलनात्मक बात करें तो हमारे देश ने भी इस क्षेत्र ने काफी अच्छा स्तर पा लिया है, इसी के चलते हमारे देश की प्रगति का लोहा, पीतल, कांस्य, चांदी और सोना सब माना जा रहा है। लोकलुभावन घोघणाओं के बीच आधारभूत समस्याओं को समझने का प्रयास राजनीतिक डिजिटलीकरण से ईमानदारी करने की डींगे हांकी जा रही हैं। शायद हम सब अब साक्षर हो चुके हैं ! इस पुष्टि के बावजूद लोग खोज में लगे हैं कि वास्तव में कितने मानुष निरक्षर हैं और डिजिटल जिंदगी के तकनीकी पहलुओं से अनजान हैं। साथ ही गर्व की बात यह भी है कि हमारा देश, इंटरनेट प्रयोग के हिसाब से दुनिया में दूसरे नंबर पर है भले ही इंटरनेट की गुणवत्ता व स्पीड के मामले में थोड़ा टांय टांय फिस्स दिखता हो। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इंटरनेट तो चालू कह सकते ही हैं। भले ही तमाम शिकायतें आती हैं कि अमुक जगह पर सर्वर या सिगनल नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही आंकड़ों व रिर्पोटों की मानें तो जिंदगी की मूल सुविधाओं की ओर काफी ध्यान दिया जा रहा है उदाहरण के लिए डिजिटली पुष्टि भी हो चुकी है कि खुले में शौच से सबको मुक्ति मिल गई, पर वस्तुतः कितने परिवार अभी इससे दूर हैं यह तो जमीनी हकीकत देखने पर ही पता चलेगा कि वास्तविकता क्या है?
यह भी कहा गया कि देशवासियों की जिंदगी डिजिटल हो रही है और वो अब कैशलेस जी रहे हैं, यह हमारी असली उपलब्धि है !
डिजिटली युग की बात करें तो सुनने में आया है कि डिजिटल लेनदेन में अपराध भी बढ़ रहे हैं क्योंकि समाचार पत्रों व चैनलों में तमाम ऐसी सुर्खियां आती रहती जिससे पता चलता है कि साइबर अपराधियों ने लोगों की वर्षों में मेहनत से कमाई धनराशि को कुछ ही पलों में ‘पार’ कर दिया। ऐसे में अपराधियों पर सिकंजा कसने में पुलिस भी अपने हांथ उठा रही है उसका कहना है कि समुचित संशाधन उपलब्ध नहीं है अबतक।

Read More »

स्कूल वाहन के चालक व बच्चों से दबंग ने की मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुघुआ पुल के पास दबंग ने रास्ते से बाइक हटाने की बात से नाराज होकर मैजिक चालक व स्कूली बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौज की, पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नबेड़ी निवासी दयाशंकर के पुत्र सुमित कुमार ने पुलिस से शिकायत की है, कि वह बीती 4 जनवरी की अपराहन महावीर लक्ष्मण सुविद्यालय नवेडी स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर दुबाई गांव छोड़ने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में घुघवा पुल के पास शीलू भदोरिया पुत्र मंगल सिंह निवासी घुघवा बीच रोड में मोटर साइकिल लेकर खड़ा था। जब प्रार्थी ने मोटरसाइकिल हटाने को कहा तो नाराज शीलू गाली गलौज करते हुए डण्डे से मारने लगा। और बचाने दौड़े गाड़ी में बैठे स्कूल के बच्चों को भी मारा पीटा झगड़े के दौरान मोटर साइकिल की दुकान वाला शीलू के दोस्त ने भी मेरे साथ मारपीट की दोनों के आतंक के चलते कोई बचाने नहीं आया। पीड़ित का आरोप है कि दबंग आए दिन कोई न कोई घटना करते रहते हैं। जिनके द्वारा मैजिक में बैठे बच्चों व टीचर के साथ भी अभद्रता एवं मारपीट की गई है। जिससे बच्चे व विद्यालय का स्टाफ भय भीत है। पीड़ित पक्ष ने आज स्कूल प्रबंधक के साथ पहुंचकर कोतवाली में शिकायत की और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Read More »