Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

मेटाडोर की टक्कर से बैल की मौत बुग्गी चालक घायल

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कोतवाली चौराहे के निकट रामवती फीलिंग स्टेशन के सामने एक मेटाडोर चालक ने बुग्गी में टक्कर मार दी जिससे बुग्गी में लगे बैल की मौके पर मौत हो गई। बुग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है। मोहल्ला अग्रवाल में रहने वाले सूरज का पुत्र शाहिद कोतवाली चैराहे से बुग्गी में सामान लादकर बाजार की ओर आ रहा था। जैसे ही वह कोतवाली से थोडा आगे बढा और रामवती पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही मेटाडोर ने टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी में लगे बैल की मौके पर मौत हो गई। बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई और सामान सडक पर बिखर गया। बुग्गी चालक शाहिद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और एनएचआई की एंबुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने शाहिद को अलीगढ रेफर कर दिया। इस दौरान मौका पाकर मेटाडोर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मैटाडोर को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर अलीगढ में शाहिद का उपचार जारी है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

एक किग्रा सफेद पाउडर सहित दो गिरफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों को एक किग्रा सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरूवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस कप्तान के आदेशानुसार चलाए गये वाहन चैकिंग के दौरान एसआई उमेश शर्मा अपने हमराह कयामुद्दीन, विशाल, तथा निपुल कुमार के साथ विजयगढ रोड स्थित किला तिराहे की ओर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो बाइकों पर दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर वह तेजी से भागने लगे। मगर एसआई और हमराह ने दौडकर भाग रहे युवकों को पकड लिया और वाइकों के कागजातों की जानकारी चाही तो युवक कागजात दिखाने में आनाकानी करने लगे। इस पर एसआई ने बाइकों को सीज कर दिया। तभी उन्हें युवक कुछ संदिग्ध दिखाई दिए तो उनके बारे में जानकारी हासिल की। पूछताछ में यवुकों ने अपने नाम मुशर्रफ पुत्र शाहिद आशा नगर सासनी तथा दूसरे ने दीपू पुत्र लखन निवासी बिजहरा थाना इगलास बताया। पुलिस ने जब इन युवकों की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान मुशर्रफ से 700 ग्राम तथा दीपू से 300 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने दोनो बाइकों को सीज कर दिया तथा युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »

पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर लगायें अंकुश

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। पेट्रोल एवं डीजल के रेटों में हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगाये जाने की मांग की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार निरन्तर पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है। प्रदेश की जनता निरन्तर पेट्रोलियम पदार्थ में हो रही मूल्यवृद्धि से महंगाई की मार से जूझ रही है। पेट्रोलियम की मूल्य वृद्धि ने हर वर्ग के लागों की कमर तोड़ रखी है। इसी तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि होती रही तो देश के गरीब, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन जीना दूभर हो जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती हुई मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगायें। जिससे देश एवं प्रदेश की आम जनता को राहत मिल सके।

Read More »

ओंकार सिंह वर्मा दूसरी बार निर्विरोध चुने प्रांतीय अध्यक्ष

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। लाइफ इंश्योरेंस एजेन्ट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया का त्रिवर्षीय 16 वें राष्ट्रीय महासम्मेलन दीप स्मृति ओडोटोरियम जयपुर में 19 मई से 21 मई तक हुआ। महासम्मेलन में अखिल भारतीय स्तर पर चुनाव हुआ। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा एवं उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रादेशिक अध्यक्ष ओंकारसिंह वर्मा को दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित किया गया। राष्ट्रीय महासचिव एन. गजपति को चुनाव प्रक्रिया के तहत भारी मतों से चुना गया।
सम्मेलन में पधारे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला एवं केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलौत (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री) के समक्ष पालिसी धारकों एवं अभिकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अवगत कराया कि पालिसी की प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी को हटाने एवं बोनस में वृद्धि कराने तथा अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी, मेडीक्लेम, गु्रप इंश्योरेंस आदि में वृद्धि कराने पर दोनों मंत्रियों द्वारा आश्वस्त किया कि सरकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारियों की बैठक कराकर अतिशीघ्र निस्तारण कराया जाये।

Read More »

शिक्षामित्रों ने सांसद व विधायक को सौंपे ज्ञापनःमांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिन पुरानी कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। दोपहर में सांसद कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपते हुये समस्याओं के निदान की मांग की।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुये एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के निर्देश पर शिक्षामित्रों का आन्दोलन स्थगित किया जाता है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बुद्धि-शुद्धि यज्ञ से लेकर सांसद व विधायकों को दिए गए ज्ञापन के जरिए हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। मान सम्मान के साथ फिर से बहाली होगी। उन्होंने कहा कि आगे के आन्दोलन की रणनीति लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा कि जब तक कोई सकारात्मक जवाब शिक्षामित्रों के पक्ष में नहीं आ जाता है, यह आन्दोलन जारी रहेगा। इसके बाद शिक्षामित्र नारेबाजी करते हुए वसुंधरा एन्क्लेव स्थित सांसद कार्यालय पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम सांसद राजेश दिवाकर व सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को ज्ञापन सौंपे। सांसद व विधायक ने शिक्षामित्रों की मांगों को जायज बताते हुए शिक्षामित्रों के परिवारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए पुनः सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

Read More »

नन्हे वैज्ञानिकों ने मचाई धूम

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में २१ मई से चल रहे समर कैंप में आज चैथे दिन छोटे-छोटे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रयोगशाला में अत्यंत प्रभावकारी जैसे शुगर रेनबो, मैजिक ब्रीद, अम्ल का निष्प्रभावीकरण, अम्ल परीक्षण के द्वारा वीक व स्ट्रॉग एसिड के बारे में जानने के साथ-साथ सोलर कुकर, डासिंग कॉइन्स, डासिंग टेडी बेयर, सी. डी. होवर प्लेट, बलून ट्रैन, क्लाउड जेल, अनियन पील एंड चीक सेल स्लाइड मेकिंग, स्पिनर विथ कॉइन, कार्बन दी ऑक्साइड एवोलुशन एक्टिविटी, मैजिक ट्रिक विथ मैचस्टिक, रिफ्रक्शन ऑफ कॉइन एंड पेंसिल, इंडिकेटर टेस्ट ऑफ डिफरेंट केमिकल कंपाउंड्स आदि आविष्कार किये। स्काउट में बच्चों ने वर्मा ब्रिज, टेंट आदि बनाकर विपरीत परिस्थितियों से जूझने का हौसला सीखा। प्रधानाचार्या बीना करोल, कोऑर्डिनेटर रंजना शर्मा व नीतू अरोरा ने बच्चों द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

Read More »

काले तेल के खेल का भण्डा फोड के बाद कड़ी कार्यवाही की तैयारीःटीम ने की जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। कोतवाली सदर क्षेत्र के चावड गेट पर नई धर्मशाला के सामने स्थित चौपइया वाला नौहरा में चल रहे काले तेल के खेल का भण्डाफोड हो जाने के बाद से काला तेल का खेल करने वाले अवैध कारोबारियों में जहां भारी खलबली मच गई है वहीं वह अभी फरार है तथा आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा बरामद तेल आदि के नमूने भी लिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि सीओ सिटी सुमन कनौजिया को किसी ने गोपनीय सूचना दी थी कि उक्त चैपइया वाला नौहरा में काले तेल का अवैध कारोबार चल रहा है जिसके बाद सीओ सिटी ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर छापा मारा गया। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर अरूण कुमार, पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह भी पहुंच गये थे और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई थी।

Read More »

पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ जुलूस निकाला

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एवं बढ़ती महंगाई, बढ़ता भ्रष्टाचार, तानाशाही सरकार की रवैया के खिलाफ कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से पैदल साइकिल एवं बैलगाड़ी पर सवार कांग्रेसी हाथ में झंडे तख्तियां लेकर माइक पर नारे लगाते हुए मोदी तेरे राज में कटोरा सबके हाथ में, पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए मूल्य वापस लो, वापस लो, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है आदि तमाम नारे लगाते हुए सादाबाद गेट, लोहट बाजार, सर्राफा चैराहा, गुड़हाई बाजार, सासनी गेट, क्रांति चैक, पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचे। जुलूस में बैलगाड़ी पर मोटर साइकिल रखी हुई थी। भाजपा सरकार से मांग की जा रही थी कि इसको चलाने के लिए पेट्रोल डीजल कहां से लाएं, सिलेंडर रखा हुआ था, महिलाएं भारत सरकार से रसोई गैस के दाम कम करने कि नारे लगा रही थीं। तालाब चैराहे पर कांग्रेसी सड़कों पर बैठ कर धरना देने लगे। धरने को संबोधित करते हुए सभासद विनोद कर्दम एवं योगेश कुमार ओके ने कहा कि कांग्रेस शासन में जो भाजपा के नेता महंगाई की दुहाई देते थे आज वह कहां है उन्हें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम दिखाई नहीं दे रहे। इतने दाम कांग्रेस शासन में कभी नहीं थे।

Read More »

डाक कर्मियों की हड़ताल जारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही तथा डाक कर्मियों ने आज जिले के मुख्य डाकघर का मुख्य गेट बंद कर जमकर नारेबाजी कर विरोध किया गया तथा डाकखाने में कामकाज ठप्प रहा जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन फार्म आनलाइन भर औपचारिकतायें करें पूरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आनलाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रू0 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू0 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रू0 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

Read More »