Monday, November 25, 2024
Breaking News

सीडीओ ने आधार कैम्प का किया शुभारंभ

भारतीय विशिष्ट पहचान कार्ड नवजात शिशु से लेकर वृद्ध सभी का आधार कार्ड बनने की कार्यवाही हुई निःशुल्क
सीडीओ ने पुतलियों, उगलियों की कम्प्युटराईज्ड यंत्र में पहचान देकर अपना संशोधित आधार कार्ड बनाने के कार्य से आधार कैम्प का किया शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण (आधार कार्ड) 12 अंको का विशेष पहचान पत्र बनाने का कार्य जिला सूचना विज्ञान कार्यालय तथा सीएससीएसवीपी कामन सर्विस सेन्टर द्वारा किया जा रहा है। विकास भवन के सभाकक्ष में आज मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने अपना आधार कार्ड संशोधन फार्म भरकर सही अपनी आंखों की पुतलियों, फोटो, दसों उगलियों के निशान देकर अपना संशोधित आधार कार्ड बनवाकर आधार कैम्प का किया शुभारंभ। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी आरआर मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित तीस लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवाया। 

Read More »

उड़नदस्ता नियमित रूप से रहे सक्रियः डीएम

2017-01-10-01-ravijansaamnaपुतला जलाना, प्रदर्शन करना, पक्ष विपक्ष में नारेबाजी करना रहेगा वर्जित: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करायें। यदि भ्रमण के दौरान वह अपने अपने क्षेत्र के बनरेविल स्थल या बनरेविल स्थिति निर्वाचन के दौरान भविष्य में तैयार करने वाले लोगों की सूचना मिलती है तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए जानकारी उपलब्ध करायें, उड़नदस्ता नियमित रूप से सक्रिय रहे। अपने साथ में वीडियों ग्राफर को रखें और क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक राजनैतिक गतिविधि की वीडियों रिकार्डिग आदि करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि प्रभावशाली व्यक्तियों को नियमानुसार से पाबंद किया जाये। सभी थानों पर मुचलके तैयार रखें। नोटिस तामीला पर विशेष ध्यान दिया जायें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि धारा 117 में जिन पर कार्यवाही की गयी हो उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध 122बी में कार्यवाही की जायें। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि वह 110जी,107/116 की रिपोर्ट की0 उपलब्ध करायें। 

Read More »

विकास भवन के आडिटोरियम में होगा प्रशिक्षण 24 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर स्नातक/शिक्षक निवार्चन 2017 को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास भवन के आडिटोरियम में 24 जनवरी को पूवान्र्ह 11 बजे नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण/ मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने दी है।

Read More »

यूपी में 60 सीटो पर NSPI लड़ेगी विधान सभा चुनाव

2017-01-09-10-ravijansaamnaऔरैया, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में विधान सभा के चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी राजनैतिक दल चुनाव में उतरने को तैयार है। इसी क्रम में निर्धन समाज पार्टी ऑफ़ इण्डिया भी इस बार यूपी के विधान सभा चुनाव में उतरने को कमर कस ली है। निर्धन समाज पार्टी ऑफ़ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव इं वीरेंद्र तोमर ने आज चुनाव के समबन्ध में औरैया के अपने पुराने कार्यकर्ताओ व् साथियो से जन समपर्क किया। एक दिवसीय दौरे पर निकले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अपने औरैया जिला कार्यालय पर पहुचे तो पार्टी कार्यकर्ताओ ने अपने नेता नेता का गर्मजोशी स्वागत किया। पार्टी कार्यालय के बाद राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र तोमर अपने मित्र दिनेश गुप्ता एडवोकेट के घर पहुचे जहां पर दिनेश के साथियो ने फुलमाओ से स्वागत किया। स्वागत सत्कार  के बाद पार्टी महासचिव ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे  उन्होंने बताया की  उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी दमदारी से विधान सभा का चुनाव लड़ेगी जिसमे  इस बार पार्टी अपने केवल 60प्रत्याशी ही मैदान में उतारेगी।

Read More »

मार्ग दुर्घटना मे युवक घायल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज अपराह्न मूसानगर रोड स्थित बेंदा गाँव के पास मार्ग दुर्घटना में ग्राम बम्हौरी थाना देवराहट, कानपुर देहात निवासी योगेश्वर शुक्ला का पुत्र मोनू शुक्ला (37) घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंश द्वारा घाटमपुर स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिन्ताजनक होने पर उसे उर्सला कानपुर भेजा गया है।

Read More »

लोहे की चादर काटकर मोबाइल शाप में चोरी

2017-01-09-09-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीती रात चोरो ने मोबाइल शाप पर धावा बोल कर जमकर तांडव किया। जिस पर सुबह जानकारी होने पर दुकान स्वामी के पैरो तले जमीन खिसक गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ले पचखुरा निवासी शेर मोहम्मद के पुत्र गुलशेर की जनता इण्टर कालेज के सामने मोबाइल शाप है। जिसमे नये मोबाइल की बिक्री व पुराने की रिपेयर की जाती है। रविवार सुबह पत्नी की तबियत बिगड़ने पर गुलशेर दुकान बन्द कर पत्नी को इलाज के लिये कानपुर लेकर चला गया। सोमवार सुबह पड़ोसियो ने मोबाइल पर सूचना दी कि अज्ञात चोरो ने लोहे की चादर काटकर चोरी कर ली है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दुकान मे रखे बीस नये मोबाइल साढ़े तीन सौ मोबाइल की बैटरी, करीब चार सौ मोबाइल चाजर्र तीन सौ बैक कवर, तीन सौ मोबाइल लीड कनेक्टर, सुधरने आये करीब दौ सौ पुराने मोबाइल सेट, 150 ईयरफोन, पचास मेमोरी कार्ड चार जी0बी0 व आठ जी0बी0, रिपेयरिंग का सामान कई डिस्प्ले चोरी कर लिये गये है। दुकान में तोड़-फोड़ भी की गई है। पीड़ित ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कुछ दबंग लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज व दुकान गायब करने की धमकी दी थी। चोरी की घटना से पीड़ित दुकानदार बर्बाद हो गया है।

Read More »

ट्रक आमने सामने भिड़े एक की मौत दूसरा गम्भीर रुप से घायल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीती रात करीब एक बजे कानपुर रोड स्थित आइ0टी0 आई0 संस्थान के पास तेज रफ्तार ट्रक आमने- सामने भिड़ गये। दुघर्टना में हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे डम्फर चालक शिव सिंह (40 ) पुत्र विशम्भर सिंह निवासी कोहरा की मौके पर मौत हो गयी। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक दीपक उर्फ दीपू (28) पुत्र छोेटेलाल निवासी ग्राम गौरीकरन थाना भोगनीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे पतारा स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

प्रभु दर्शन से आ जाती है आंखों की ज्योति-ज्ञान सागर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन नसिया जी मंदिर में प्रातः काल आचार्य ज्ञान सागर महाराज ने अपनी पीयूष वाणी द्वारा कहा कि प्रातः काल उठते ही जो प्रभु नाम की गोली लेते हैं प्रभु का अभिषेक करते हैं पूजन करते हैं उनके पुण्य का उदय समझो। आगे कहा जो प्रातः काल उठते ही गाली का प्रयोग करते हैं अपने हाथ में तलवार लेते हैं उनके पाप का उदय समझो। उन्होंने कहा प्रातः काल उठते ही कुछ लोग टीवी देखने में इतने मशगूल हो जाते हैं देव दर्शन को ही भूल जाते हैं। ध्यान रखना अगर टीवी देखते तो आपकी आंखों की रोशनी कम हो सकती है। प्रभु का दर्शन करके आंखों की ज्योति आ जाती है। अतः कभी भी प्रभु के दर्शन करने में प्रमाद नहीं करना चाहिये। आचार्य जी ने कहा कि प्रभु के पास जाकर अशान्त मन शान्त हो जाता है। जीवन रूपी डिस्चार्ज बैटरी चार्ज हो जाती है। बीपी संतुलित हो जाता है। आज के वैज्ञानिकों ने अनेक ऐसे तथ्यों की खोज की है, जिनकी चर्चा आप समाचार पत्रों आदि में पढ़ते हो। गुरूओं की वाणी को सुनना जब से बंद कर दिया है प्रभु का पूजन बंद कर दिया है तब से ही घरों में अशांति, तनाव, द्धंद, डिप्रेशन चल रहे हैं। घरों में अगर सुख शांति का झरना बहाना चाहते हो तो पुनः अपने घरों में देव शास्त्र गुरू की संस्कृति से जुड़ो। प्रवचन से पूर्व धर्मसभा का शुभारंभ पं. राजेश ने किया। ब्रहमकुमारी अनीता दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। दोपहर में दो बजे से स्वाध्याय, छह बजे गुरूभक्ति एवं आरती हुई। बाहर से आने वाले अतिथियों का सम्मान किया गया।

Read More »

नोटबंदी के विरोध में महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महिला कांग्रेसियों ने नोटबंदी के विरोध में पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया। इसमें नोटबंदी से हुये नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर ने इस दौरान कहा कि नोटबंदी से गरीब किसान मजदूर दुकानदारों तथा मध्यम वर्ग पर सर्जिकल स्ट्राइक है। पीएम ने एक प्रतिशत कालेधन वालों को पकड़ने के लिये 99 प्रतिशत मेहनतकश ईमानदार लोगों को मुसीबत में डाला गया। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपियों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी है।

Read More »

अण्डर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

2017-01-09-07-ravijansaamnaकिड्स कार्नर हिन्दी मीडियम-नन्नूमल प्रेमवती स्कूल की टीमें विजयी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्व. श्रीमती सुखरानी भटनागर की स्मृति में अण्डर-17 स्कूल प्रतियोगिता में सुबह पहला मैच सर विलाल कान्वेट स्कूल द्वितीय व किड्स कार्नर हिन्दी मीडियम के मध्य बीस बीस ओवरों का खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर सर विलाल कान्वेंट स्कूल द्वितीय ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। किड्स कार्नर हिन्दी मीडियम स्कूल ने सभी विकेट खोकर 83 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी सर विलाल कान्वेंट स्कूल द्वितीय ने पांच विकेट से स्कोर पूरा करते हुये मैच को जीत लिया। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार सर विलाल कान्वेट स्कूल द्वितीय के वकास को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्वर्गीय नन्नूमल व स्व प्रेमवती यादव की स्मृति में उनके पुत्र मंजय यादव द्वारा प्रदत्त किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच शिव सरल पब्लिक हाईस्कूल सिरसागंज व स्व. नन्नूमल यादव-स्व. श्रीमती प्रेमवती पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुये स्व. नन्नूमल यादव पब्लिक स्कूल ने आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी शिव सरल पब्लिक हाईस्कूल सिरसागंज की टीम सभी विकेट खोकर 73 रन पर आॅल आउट हो गयी। इस प्रकार चैधरी नन्नूमल प्रेमवती पब्लिक हाईस्कूल की टीम 73 रनों से विजयी हुयी। मैच का मैन आॅफ द मैच पुरस्कार चैधरी नन्नूमल प्रेमवती पब्लिक हाईस्कूल के वरूण को आरके इंटर काॅलेज कोटला के प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया।

Read More »