Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने आधार कैम्प का किया शुभारंभ

सीडीओ ने आधार कैम्प का किया शुभारंभ

2017-01-10-02-ravijansaamna
आधार कार्ड संशोधित कराते सीडीओ केके गुप्ता, सहायक सूचना निदेशक प्रमोद कुमार

भारतीय विशिष्ट पहचान कार्ड नवजात शिशु से लेकर वृद्ध सभी का आधार कार्ड बनने की कार्यवाही हुई निःशुल्क
सीडीओ ने पुतलियों, उगलियों की कम्प्युटराईज्ड यंत्र में पहचान देकर अपना संशोधित आधार कार्ड बनाने के कार्य से आधार कैम्प का किया शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण (आधार कार्ड) 12 अंको का विशेष पहचान पत्र बनाने का कार्य जिला सूचना विज्ञान कार्यालय तथा सीएससीएसवीपी कामन सर्विस सेन्टर द्वारा किया जा रहा है। विकास भवन के सभाकक्ष में आज मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने अपना आधार कार्ड संशोधन फार्म भरकर सही अपनी आंखों की पुतलियों, फोटो, दसों उगलियों के निशान देकर अपना संशोधित आधार कार्ड बनवाकर आधार कैम्प का किया शुभारंभ। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी आरआर मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित तीस लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवाया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड तथा इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति को एक विशिष्ट पहचान संख्या/कार्ड उनकी डेमोग्राफिक्स व बायोमैट्रिक सूचना जिसमें हाथो की अंगुलियो, आखो की पुतलियो, फोटोग्राफ पहचान पत्र आदि के माध्यम से एक विशेष कम्प्युटराईज्ड यंत्र द्वारा किया जाता है। उन्होने आमजन से अपना आधार कार्ड बनाये जाने की अपील भी की, तथा कम्पनी के लोगो से कहा कि आधार कार्ड इस तरह से बनाये जाये जिससे आमजन को कतई दिक्कत न हो। उन्होंने बताया नवजात बच्चे से लेकर बृद्ध सभी के आधार भारतीय विशिष्ट पहचान कार्ड बनाये जा सकते है। ये कार्ड पूरे देश में मान्य होगा। इससे अनोखी पहचान के साथ ही राहे भी आसान होगी। कम्पनी सीएससी प्रबन्धक नरेन्द्र गौतम तथा दिपांशु ने बताया कि रोजगार पाने, स्वास्थ्य सेवाएं पाने, बैंक खाता खोलने, मोबाईल कनेक्शन, राशन कार्ड पाने,स्कूल में दाखिला व रेलवे में टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाने आदि कार्यो में इस कार्ड का फायदा है। काॅमन सर्वसिंग सेन्टर डिजिटज सेवा यह कार्य पुखराया विदुर कुटी के निकट लगातार किया जा रहा है। आधार पहचान पत्र बनवाने के लिए पासपोर्ट, पैनकार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड, राजपत्रित अधिकारी का लेटर पैड पर जारी फोटो पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस आदि सहित फोटो व पते का पहचान पत्र लाना यह आवश्यक है। कम्पनी के मनीष निगमन, अमित यादव हुए अतिथियो, आगंतुको का आभार प्रकट किया। इस मौके पर महेश, अजय, अजीत, अमर सिंह, सौरभ तिवारी, संजय कुमार, छोटी, अन्नपूर्णा देवी, सुधा देवी दीपा आदि लोग उपस्थित रहे।