Thursday, November 28, 2024
Breaking News

मदद का दुरुपयोग

पूरी दुनियां यह जानती है कि आतंकवादी गतिविधियों का सबसे बड़ा कारखाना भारत का पड़ोसी पाकिस्तान है। यह बात जानने के बावजूद अमेरिका वर्षों से पाकिस्तान को हथियार और अरबों डॉलर की मदद करता चला आ रहा है। इसमें कतई दो राय नहीं कि अमेरिका को यह सब पता नहीं। अमेरिका यह सब कुछ जानता था कि इस मदद का इस्तेमाल पाकिस्तान, भारत के खिलाफ कर रहा है फिर भी अमेरिका अपने रणनीतिक हितों की पूर्ति के लिए वह सब कुछ करता रहा जो नहीं करना चाहिये था और आतंकी देश की पहचान बना चुके पाकिस्तान को मदद देता रहा है। हालांकि पाकिस्तान की नकेल कसने की शुरुआत बराक ओबामा ने की थी लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उन्होंने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी जनता की मेहनत की कमाई को पाकिस्तान पर लुटाना बंद कर दिया था। परिणाम यह हुआ कि पाकिस्तान अब पूरी तरह चीन की गोद में बैठ गया है। चीन ने मदद भी की लेकिन अब चीन ने पाकिस्तान को झिड़कना शुरू किया तो पाकिस्तान को फिर से अमेरिका की याद आई। उसने फिर अमेरिका की शरण ले ली।

Read More »

वर्षों से कब्जे की जमीन पर केडीए ने चलाया बुलडोजर

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बर्रा बाईपास चौराहे पर स्थित वर्षों से चल रहे अवैध रूप से संचालित बारातशाला दिव्यांशी गार्डन पर केडीए द्वारा कार्यवाही की गई। राज्य सरकार की नीति के तहत भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिये केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश के पर भू-माफिया विनोद प्रजापति के द्वारा अवैध कब्जाकर चल रहे बारातशाला पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहा था बारात साला

Read More »

दो शातिर वाहन चोरों को ऑटो व 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब समेत पकड़ा

सिकन्द्राराऊ।  हसायन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं चोरी का एक ऑटो समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।पुलिस के अनुसार एसआई हरिश्चंद्र अपने हमराहों के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान जरिए मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर वाहन चोर चोरी के ऑटो समेत आ रहे हैं।

Read More »

दंगल में नेपाल के पहलवान थापा ने मचाई धूमnछुड़ाये छक्के

हाथरस। ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111 वें महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कांटा कुश्ती आयोजित हो रही हैं और बीती रात्रि को विभिन्न नामी पहलवानों के बीच दर्जनों कुश्तियां कराई गई। जिसमें कुछ कुश्तियां आरपार हुई तो कुछ बराबरी पर छूटीं तथा पहलवानों का दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पुरस्कार राशि, बुर्ज, अंग वस्त्र, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नेपाल के पहलवान देवा थापा की कुश्तियों ने जनता में रोमांच भर दिया।काठमांडू (नेपाल) के नामी व सोशल मीडिया पर छाए हुए नामचीन पहलवान देवा थापा के अखाड़े में आते ही दंगल में भीड़ उमड़ पड़ी। जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार उत्साहवर्धन किया। पहलवान देवा थापा की तीनों हुईं रोमांचित कर देने वाली कुश्तियों ने दंगल में समां बांध दिया।

Read More »

गले में तख्ती डालकर मां और ग्रामीणों के साथ थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा गैंगस्टर

-आरोपी के विरुद्ध दर्ज हैं लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत 15 मुकदमें
फिरोजाबाद। लूट और गैंगस्टर समेत 15 मुकदमे वाला अपराधी मां और ग्रामीणों को साथ लेकर थाना बसई मोहम्मदपुर में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। उसने गले में तख्ती डाल रखी थी, जिस पर लिखा था कि मैं धर्मेंद्र आत्मसमर्पण करने आया हूं। अब कभी अपराध नहीं करूंगा।बसई मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के डर से बदमाश धर्मेन्द्र निवासी बिलहना बसई मोहम्मदपुर ने सोमवार दोपहर गले में तख्ती डालकर थाने पर आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। इंस्पेक्टर बसई मोहम्मदपुर विजय कुमार ने बताया कि बदमाश धर्मेन्द्र सक्रिय बदमाश है।

Read More »

रक्तदाताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर दिये हेलमेट

फिरोजाबाद। नवजीवन सोसायटी के बैनर तले रक्तदान शिविर ग्लोबल चौरिटी वर्ल्ड ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान द्वारा हेलमेट का वितरण भी किया गया।संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि जिले व आसपास के अनगिनत ग्रामीण व शहरी थैलेसीमिया से जूझ रहे हैं। बच्चों को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क ब्लड की सुविधा विभिन्न ब्लड बैंको के माध्यम से दिलाई जा रही है। उन्हें ब्लड चढ़वाने की सुविधा भी प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। साथ ही कहा कि थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने 150 से ज्यादा यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है।

Read More »

तेड़ा गांव में सड़क निर्माण में मिली खामियां

बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बागपत में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को कई गांवों में सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों को तेड़ा गांव में निर्मित सड़क निर्माण में भारी खामियां मिली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को दोबारा से सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग टीम ने जनपद के जीवाना गुलियान, सिरसली, फ़ौलादनगर, झुण्डपुर व तेड़ा गांव में प्रधानमंत्री त्वरित सड़क निर्माण योजना के तहत बनाई गई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि तेड़ा गांव में बनाई गई सड़क में अनेक खामियां मिली।

Read More »

शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए बच्चे बने अध्यापक

अभिभावक भी बच्चों को घर पर दें अच्छे संस्कार, छात्रों के जीवन को अनुशासित करना हमारा उद्देश्य – दुर्गेश चंद्र पांडेय (हिंदी प्रवक्ता)

ऊंचाहार, रायबरेली। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊँचाहार, रायबरेली मे शिक्षक दिवस अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र संसद व कन्याभारती के तत्वाधान में विद्यालय की समस्त दिनचर्या बड़े ही प्रेरणादायी ,अनुशासन और रोचक तरीके से सम्पन्न की गई। जिसमें भैया बहनों के द्वारा डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अवतरण दिवस पर अपने-अपने विचार और गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने डा० राधाकृष्णन पर विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि इनके आदर्शो पर चलकर साधारण स्थिति में होते हुए भी असाधारण प्रतिभा के बल पर कोई भी ब्यक्ति देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त कर सकता है । छात्र अध्यापकों और छात्रा अध्यपिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य अत्यंत कुशलतापूर्वक किया गया। विषय प्रवर्तन हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र पांडेय द्वारा तथा आभार ज्ञापन शशिभूषण मणि तिवारी द्वारा किया गया।

Read More »

गुरु के प्रति समर्पण

नीति शलाका से अन्तरनैन में, नेह दुलार से आंजि के अंजन।

शिष्य का हो हर हाल भला और लक्ष्य सदा उर का तम भंजन।।

ऊपर से ये कठोर लगें और भीतर से मृदुता का समंजन।

ब्रह्माजी, विष्णुजी, शंकर रूप में, नित्य करूं गुरुदेव का वंदन।।

भावार्थ :-

एक शिक्षक नीति रूपी शलाका से शिष्य के अंतर नेत्र में ज्ञान रूपी अंजन लगाकर उसे दिव्य दृष्टि प्रदान करने का प्रयास करता है। उसके हृदय की अज्ञानता को दूर करने का प्रयास करता है और नित्य प्रति अपने शिष्य का भला ही चाहता है।उसे अनुशासित रखने के लिए ऊपर से तो कठोरता दिखलाता है किंतु अंदर से शिक्षक का स्वभाव पूरी तरह कोमलता से युक्त रहता है जैसे नारियल। ऐसे ब्रह्मा, विष्णु और शंकर के साक्षात स्वरूप गुरुदेव की मैं वंदना करता हूं।

 

✍️दुर्गेश चंद्र पांडेय “बेधड़क”

स्वतंत्र लेखन, पूर्व संपादक- साप्ताहिक समाचार पत्र, लखनऊ एवं मासिक पत्रिका -कला कुंज।

संप्रति- प्रवक्ता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एनटीपीसी ऊंचाहार, रायबरेली

Read More »

भारतीय पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष एस.के. सोनी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर मार्ग प्रशस्त करने के लिए शिक्षकों को दी बधाई

रायबरेली।  जनपद भर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां विद्यालयों में बच्चों ने अपने शिक्षकों को पुष्प गुच्छ व गिफ्ट देकर शिक्षक दिवस की बधाइयां दी, वहीं कहीं कहीं संभ्रांत व्यक्तियों ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया। आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर हिलौली ब्लॉक के संदाना बाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर रायबरेली के भारतीय पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष व पंजाब केसरी के ब्यूरो प्रमुख शिवकेश सोनी द्वारा संदाना प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने शिक्षकों को डायरी पेन गिफ्ट करते हुए कहा कि मेरे लिए शिक्षक ही सर्वोपरि है, क्योंकि शिक्षकों से बेहतर शिक्षा मिलने के बाद ही आज मैं उस मुकाम पर पहुंचा हूं, जहां मेरा हर जगह सम्मान होता है, उसका पूरा श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मोनी देवी ने कहा शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को सँवारता है, और वही बच्चे एक न एक दिन बड़े होकर प्राइवेट व सरकारी संस्थानों में एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। इस मौके पर सहायक अध्यापिका नीलिमा त्रिपाठी, शिक्षा मित्र कमलेश त्रिपाठी, शिक्षामित्र सोनिका त्रिपाठी मौजूद रही। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शिक्षकों को बधाई दी। आपको बता दे कि हर व्यक्ति के जीवन में एक शिक्षक की जरूरत होती है। किसी व्यक्ति को सफल बनाने और सही दिशा दिखाने में शिक्षक का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है. भारत में गुरुकुल परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। गुरु को माता-पिता से भी ऊपर रखा गया है। शिक्षक दिवस हर साल देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस दिन को शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। पहली बार 60 के दशक में टीचर्स डे मनाया गया था।

Read More »