Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए बच्चे बने अध्यापक

शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए बच्चे बने अध्यापक

अभिभावक भी बच्चों को घर पर दें अच्छे संस्कार, छात्रों के जीवन को अनुशासित करना हमारा उद्देश्य – दुर्गेश चंद्र पांडेय (हिंदी प्रवक्ता)

ऊंचाहार, रायबरेली। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊँचाहार, रायबरेली मे शिक्षक दिवस अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र संसद व कन्याभारती के तत्वाधान में विद्यालय की समस्त दिनचर्या बड़े ही प्रेरणादायी ,अनुशासन और रोचक तरीके से सम्पन्न की गई। जिसमें भैया बहनों के द्वारा डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अवतरण दिवस पर अपने-अपने विचार और गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने डा० राधाकृष्णन पर विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि इनके आदर्शो पर चलकर साधारण स्थिति में होते हुए भी असाधारण प्रतिभा के बल पर कोई भी ब्यक्ति देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त कर सकता है । छात्र अध्यापकों और छात्रा अध्यपिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य अत्यंत कुशलतापूर्वक किया गया। विषय प्रवर्तन हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र पांडेय द्वारा तथा आभार ज्ञापन शशिभूषण मणि तिवारी द्वारा किया गया।