Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्षों से कब्जे की जमीन पर केडीए ने चलाया बुलडोजर

वर्षों से कब्जे की जमीन पर केडीए ने चलाया बुलडोजर

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बर्रा बाईपास चौराहे पर स्थित वर्षों से चल रहे अवैध रूप से संचालित बारातशाला दिव्यांशी गार्डन पर केडीए द्वारा कार्यवाही की गई। राज्य सरकार की नीति के तहत भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिये केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश के पर भू-माफिया विनोद प्रजापति के द्वारा अवैध कब्जाकर चल रहे बारातशाला पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहा था बारात साला

मौके पर पहुंचे केडीए अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि केडीए की करीब दो हजार गज की जमीन जिसकी कीमत करोड़ों में है। जिस पर वर्षाें से अवैध रूप गेस्ट हाउस चल था। जिसे प्रसपा (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे कब्जा कर रखा था। जिसे बुधवार को केडीए व क्षेत्रीय पुलिस की मदद से जेसीबी लगा कर खाली कराया गया।
केडीए अधिकारी ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह द्वारा आगे भी भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को खाली कराया जायेगा।