Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

1600 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ में हरिओम यादव ने मारी बाजी

बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में कस्तूरबा क्लब तथा जूनियर वर्ग में सरोजिनी नायडू हाउस ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
सिकंदराराऊ।एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित खेल उत्सव के दूसरे दिन बालिका वर्ग के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। वहीं प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया हरिओम ने 1600 मीटर एवं 200 मीटर में अब्बल रहकर दौड़ प्रतियोगिता में जीत का परचम फहराया। सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में कस्तूरबा क्लब तथा जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में सरोजिनी नायडू हाउस की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया।सीनियर वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में 1600 मीटर में हरिओम यादव प्रथम, अनुज द्वितीय तथा सचिन तृतीय स्थान पर रहे जबकि 400 मीटर की दौड़ में अनुज ने पहला, दीपक कुमार ने दूसरा, योगेंद्र बघेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं 200 मीटर की दौड़ में हरिओम यादव ने पहला, सचिन ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान अर्जित किया तथा 100 मीटर की दौड़ में अभिषेक कुमार पहले , अनुज कुमार, दूसरे व हरिओम यादव तीसरे स्थान पर रहे।

Read More »

घर के बाहर बरामदे में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या

सादाबाद। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बेदई में बीती रात्रि को घर के बाहर बरामदे में सो रहे एक वृद्ध की अज्ञात हत्यारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से गांव में भारी हड़कंप मच गया। मौत की खबर के वाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। वृद्ध मृतक अपने मकान के बरामदे में सो रहे थे। गोली कब और किसने चलाई परिवार के लोगों को पता भी नही चला। सुबह आंख खुली तो उनको मृत पाया। पुलिस मामले की पूरी सजगता और गहनता से बिंदूबार जांच कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी।

Read More »

मुख्य सचिव ने खसरा एवं सजरा के डिजिटाइजेशन, खतौनी, वरासत व घरौनी पर की गई कार्यवाही की की समीक्षा

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश में खसरा एवं सजरा के डिजिटाइजेशन, खतौनी, वरासत व घरौनी पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों को पूरी तरह से डिजिटाइज्ड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समयबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से उक्त कार्यों को डिजिटाइज्ड किया जाये।बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों की डिजिटाइजेशन की प्रगति की जानकारी देते हुए राजस्व विभाग की आयुक्त एवं सचिव  मनीषा त्रिघाटिया ने बताया कि स्वामित्व योजना के कार्यों के निष्पादन के अंतर्गत प्रदेश का अग्रणी स्थान है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 22 जनपदों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। 74,657 ग्रामों में अब तक ड्रोन सर्वे का कार्य कर लिया गया है, जिसके सापेक्षा 25,824 ग्रामों की घरौनियां तैयार कर ली गई हैं। इस प्रकार कुल 37,11,294 घरौनियां तैयार कर ली गई हैं, जिनमें से 25 जून, 2022 तक 34,69,879 घरौनियों को वितरित कर दिया गया है। 25 जून, 2022 के पश्चात 2,41,415 नई घरौनियों को तैयार कर लिया गया है।

Read More »

बादशाही नाका थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान…वीडियो वायरल होने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही

कानपुर,अवनीश सिंह। बादशाही नाका थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश गुप्ता 50/281 के निवासी है और अपने निवास में राष्ट्रीय ध्वज को गलत तरीके से लगाए हुए हैं। जिससे राष्ट्र.गौरव अपमान.निवारण अधिनियम 1971 का उलंघन हो रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय ध्वज को लगाने का तरीका गलत है।जबकि राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा सीधा लगाने का प्रावधान है। जबकि आपको बताते चलें बादशाही नाका थाने से कुछ ही दूरी पर इनका निवास बना हुआ है।स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही की है।

Read More »

हर्षोल्लास के मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

बिल्हौर,कानपुर। बिल्हौर कस्बे में जी टी रोड किनारे पर स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। विजई विश्व तिरंगा प्यारा के साथ केे साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे भी देश की सेवा में समर्पित होने का काम करेंगे। उन्होंने भारतीय संविधान एवं स्वतंत्रता दिवस से जुड़े तथ्यों पर भी प्रकाश डाला।छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गीत एवं नृत्य तथा नाटकों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर अंशु गौतम,संजीत कटियार,अनुज कटियार,विकास कुमार,कृष्ण कुमार मिश्र,रोहित सिंह चौहान, रितेश बाथम, शरद मिश्रा, पंकज कटियार,आशीष बाजपेई, श्रीकांत जी एवं सभी छात्र छात्राएं व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

शिक्षकों ने हर घर तिरंगा फहराने को लेकर निकाली जागरूकता रैली

कानपुर देहात।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली विकासखंड सरवनखेड़ा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। गांव की गलियों में भ्रमण कर लोगों को हर घर तिरंगा लगाने / फहराने को लेकर जागरूक किया गया। शिक्षकों ने ग्रामवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। रैली के दौरान बच्चों ने हाथ में तख्तियां ली हुई थीं जिनमें जागरूकता स्लोगन- झंडे को शान से फहराना है, हर घर झंडा लगाना है।अपने तिरंगे को फहराओ शान से, क्योंकि यह झंडा हमे प्यारा है जान से इत्यादि नारे लिखे हुए थे। रैली में शाहीन अख्तर, ममता निगम, सुनीता सिंह, निकिता बाजपेई, शालिनी सिंह, युगांत कुमार, विवेक कुमार, मोहित कुमार, सुमन देवी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवम स्कूली बच्चों ने महत्त्वपूर्ण सहभागिता की।

Read More »

सीएम योगी ने अस्पताल में बने डायलेसिस सेन्टर का किया वर्चुअल उद्घाटन

चंदौली। जिले में किडनी व अन्य गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज की निशुल्क सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल में बनकर तैयार डायलेसिस सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण/शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा जनपद चंदौली के लोगों को निशुल्क डायलिसिस सेंटर का भरपूर लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्राणायाम स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है सभी व्यक्तियों को समय निकालकर प्राणायाम अवश्य करना चाहिए। प्राणायाम से मानसिक तनाव के साथ-साथ कई बीमारियों से निजात मिलता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया जा रहा है। संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई स्वास्थ विभाग सुनिश्चित कर रही है। निर्देशित करते हुए कहा कि दवाओं का छिड़काव-फागिंग एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलता रहे।

Read More »

 एनटीपीसी प्रबंधन की दबंगई से ग्रामीणों में आक्रोश,अधिकारियों ने रुकवाया गांव में चल रहे निर्माण कार्य

परियोजना के आस पास गांव में बसे ग्रामीणों के निर्माण कार्य में अधिकारी हमेशा डालते हैं बाधा

प्रबंधन के उच्चाधिकारियों की इसी उदासीनता का लाभ उठाकर प्रधान खेलते हैं ट्रंप कार्ड

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी परियोजना की रोशनी से जहां हजारों गांव जगमग हो रहे हैं, वहीं एनटीपीसी प्रबंधन के उच्चाधिकारियों की उदासीनता से प्रत्येक गांव से हर वर्ग का ग्रामीण परेशान है ।मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना के भूमि अधिग्रहण से संबंधित है। एनटीपीसी परियोजना के समीप बसे निरंजनपुर गांव में एक ग्रामीण अपने ही जमीन पर रहने के लिए निर्माण करा रहा था तभी शाम के समय एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की प्रबंधन टीम और सीएसआर की टीम निरंजनपुर/सिधाई का पुरवा गांव पहुंची और ग्रामीण की जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाने का आदेश दे दिया। जबकि ग्रामीण का कहना था कि एनटीपीसी द्वारा उसकी जो जमीन परियोजना के निर्माण कार्य के लिए ली गई थी उसके बाद शेष बची अपनी जमीन पर वह निर्माण करा रहा है।परंतु परियोजना प्रबंधन दो लेखपाल विनोद मौर्य और अभिषेक पाल सहित सीआईएसफ के जवानों के साथ ग्रामीण के भवन निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए पहुंची थी तो उन्होंने रुकवा दिया। इस तरह की तत्काल कार्यवाही को गांव के अधिकांश ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन की दबंगई बताया है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कर रहे ग्रामीण को लेखपाल द्वारा ही इस जमीन पर निर्माण करना जायज बताया गया है। जिसके बाद वह अपना निर्माण कर रहा है।
इस कार्रवाई के बाद से ग्रामीणों में अच्छा खासा आक्रोश है और गांव के अधिकांश ग्रामीणों की मांग है कि एनटीपीसी प्रबंधन गांव के अंदर अपनी अधिग्रहण की हुई और शेष बची हुई जमीन को चिन्हित करे और अन्य ग्रामीणों की जमीन का सीमांकन कर दे, जिससे कि ऐसी कार्यवाही की दोबारा प्रबंधन को जरूरत ही न पड़े।प्रबंधन की कार्रवाई से उठे कई सवाल

प्रबंधन द्वारा उक्त कार्रवाई किए जाने के बाद से गांव के अंदर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रबंधन की इसी उदासीनता के कारण हर गांव के प्रधान को अपना एक ट्रंप कार्ड खेलने को मिल जाता है, जिसके तहत वह गांव की सरकार बनाने में कामयाब हो जाता है और राज करता है। अब ग्रामीणों कि सिर्फ एक ही मांग है एनटीपीसी प्रबंधन निरंजनपुर गांव के अंदर अपनी पूरी जमीन का चिन्हांकन कर ले और ग्रामीणों की जमीन का सीमांकन कर दे।

➡️एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी अजय सिंह और सीएसआर की प्रबंधक स्नेहा ने बताया कि निर्माण की जानकारी होने पर उक्त गांव के ग्रामीण के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है और लेखपाल बुलाकर अगले दिन उसकी जमीन की पैमाईश कराकर उसके सुपुर्द कर दी जाएगी।

Read More »

बॉर्डर पर धरी गई दो करोड़ की शराब, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

चंदौली। जिले की सैयदराजा पुलिस ने सेल टैक्स यार्ड nh2 हाईवे नौबतपुर के पास से एक ट्रक कंटेनर नंबर यूपी 21 ए एन 2163 से 628 पेटी अंग्रेजी तथा 86 पेटी बियर बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद शराब की कीमत दो करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 174/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। बताया गया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए चेकिंग अभियान के निर्देश के क्रम में की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा शेषधर पाण्डेय, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान, आबकारी सिपाही ओम प्रकाश, कांस्टेबल गुंजन तिवारी तथा कांस्टेबल सर्वजीत सिंह थाना सैयदराजा शामिल रहे।

Read More »

किशनपुर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा

किशनपुर,फतेहपुर। पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इस दौरान सरकार द्वारा हर घर तिरंगा लगाए जाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। उसी के क्रम में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है मंगलवार को किशनपुर में भी बड़े ही धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई ।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को किशनपुर नगर पंचायत में क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान और तिरंगा यात्रा संयोजक राम कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जहां लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार सरकार द्वारा आजादी के 75 वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसको लेकर इस बार तैयारियां जोरों पर की गई है और पूरा भारत इसे मनाने की तैयारी कर रहा है जिसको लेकर किशनपुर कस्बे में भी मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर से किया गया, जिसके बाद रावण मैदान से होकर पूरे नगर का भ्रमण हुआ इसमें सब्जी मंडी चौराहा पहुंचते ही महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता जायसवाल अपने सभी कार्यकारिणी सहित विधायक को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

Read More »