Monday, November 25, 2024
Breaking News

डीएम-एसएसपी ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। जनपद में कांवड यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने व यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा हैै। गुरूवार कोे डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा टूंडला एटा मार्ग, एफएच मेडिकल कॉलेज बार्डर, तथा टूंडला के प्रमुख चौराहों एवं तजापुर चौकी तक का भ्रमण कर कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कीं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकरी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कावंड़ यात्रियों के लिए शिविर लगवाऐं। शिविरों के आस-पास साइनेज लगाऐं, जिससें की कांवड़ियों को पहुचने में कठिनाई उत्पन्न न हो।

Read More »

डिफेन्स टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी गति

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समक्ष यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ डिफेंस नोड पर डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) और मिधानि समूह के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को एडवांस मैटेरियल (डिफेंस) टेस्टिंग फाउंडेशन नाम दिया गया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रक्षा विनिर्माण और नवाचार का वैश्विक हब बनने के साथ ही देश के रक्षा विनिर्माण अवसंरचना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर का महत्वपूर्ण नोड है, इस पर मैटेरियल टेस्टिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए यूपीडा और मिधानि समूह के मध्य एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है।

Read More »

राज्यपाल का सांसद व विधायकों ने किया स्वागत व सम्मान

हाथरस। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आज हाथरस आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आज हाथरस आगमन पर उनका भव्य स्वागत एवं अगवानी सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, गौरव आर्य निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा ने स्वागत व सम्मान किया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज शहर के नवीपुर रोड स्थित श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित स्वर्णाेदय महोत्सव में भाग लेने आई थीं

Read More »

सैकड़ो की संख्या में दौड़ रहे अनफिट विद्यालय वाहन

मथुरा। जनपद में 313 विद्यालय द्वारा बच्चों को विद्यालय लाने के लिए वाहन पंजीकृत हैं जिनमें से लगभग 152 वाहन अनफिट हैं या उनका नवीनीकरण नहीं कराया गया जबकि विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से लगातार 12 महीनों का वाहन शुल्क लिया जा रहा है। विद्यालयों द्वारा अपनी मोटी कमाई अनफिट वाहनों के द्वारा की जा रही हैं और अनेकों वाहनों का नवीनीकरण न कराकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही हैं।
एआरटीओ राजेश राजपूत ने विद्यालयों के नाम पंजीकृत वाहनों की संख्या 331 अपने यहां रिकार्ड में दर्ज बताते हुए लगभग 152 वाहन इस प्रकार के बताए है जो या तो अन फिट है या उनका नवीनीकरण नहीं हुआ है राजपूत ने उक्त सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा और बी एस ए मथुरा को भेज दी है इसके अलावा जिला प्रशासन एवम शासन को भी अवगत करा दिया है।

Read More »

भाजपा की हार के लिए पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट में इशारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। नेताओं के बीच आंतरिक कलह की खबरों के बीच, उत्तर प्रदेश की भाजपा इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और दूसरे शीर्ष नेताओं को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का विवरण दिया गया है। पार्टी की इस इंटरनल रिपोर्ट में हार का ठीकरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोड़ने की तरफ इशारा किया गया है..?
रिपोर्ट में पेपर लीक, सरकारी नौकरियों के लिए संविदा कर्मचारियों की भर्ती और राज्य प्रशासन की कथित मनमानी जैसी चिंताओं को उजागर किया गया है, जिससे कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी थी।

Read More »

मथुरा जनपद के नगला बर की गौशाला में गोवंश की दुर्दशा देख लोग हुए व्याकुल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गोवर्धन ब्लॉक के ग्राम पंचायत फौंडर के मजरा नगला बर में सरकारी गोशाला में देखरेख के अभाव में गोवंश की दुर्दशा हो रही है। वे भूख-प्यास से दम तोड़ रहे हैं। मृत गोवंश के शरीर से आंखों को पक्षी और शरीर को जानवर खा रहे हैं।
यह आरोप विश्व हिंदू परिषद गोवर्धन अध्यक्ष श्रेयस शर्मा ने लगाया है। वे मंगलवार देर शाम गोरक्षकों की टीम के साथ गौशाला पहुंचे। आरोप लगाया गौशाला में गोवंश के हालात देख जब प्रधान राकेश चौधरी से बात की तो उन्होंने गौशाला से भाग जाने को कहा। कुछ देर बाद प्रधान गौशाला पहुंचे और वीडियोग्राफी करने पर उत्तेजित हो गये।

Read More »

राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने जारी किए वाटरप्रूफ लिफाफे

लखनऊ। देश भर में भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जायेगा। डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिए खास तैयारियां की हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी.पी.ओ में राखी भेजने के लिए रंगीन व वाटरप्रूफ लिफाफे जारी किए गये हैं। चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि यह लिफाफे लखनऊ जी.पी.ओ में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा मजबूत हैं। इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं राखियाँ सुरक्षित रहेंगी। इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन व डिजाइनर बनाया गया है। लिफाफे का आकार 11 सेमी x 22 सेमी है व इसकी कीमत मात्र 10 रुपये है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत, आखिर क्यों नहीं थम रहा यह सिलसिला ?

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है। वह अपने घर में अचेत अवस्था में मिले थे। जिनके सिर पर गहरी चोट थी। ज्ञात हो कि ऐसी ही कई संदिग्ध घटनाएं कुछ वर्ष पहले भी परियोजना के आवासीय परिसर में घटित हो चुकी है। परियोजना प्रबंधन के लिए यह विचारणीय है कि आखिर इन संदिग्ध परिस्थितियों में कभी संविदा कर्मी तो कभी यहां के इंजीनियर की मौत होने का कारण क्या है। यदि सबकुछ ठीक चल रहा होता तो परियोजना के आवासीय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में होने वाली मौत का सिलसिला खत्म हो गया होता। परंतु संदिग्ध परिस्थितियों में होने वाली मौत की घटना आवासीय परिसर में फिर से दोहरायी गई है, लोग भी इन घटनाओं से स्तब्ध हैं।

Read More »

डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा निकालने वाले लोगों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य भीम दरबार का आयोजन नगला करन सिंह स्थित डॉ आंबेडकर डिग्री कॉलेज पर किया गया। भीम दरबार व शोभा यात्रा में शामिल 62 झांकियां लाने वाले लोगों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सहारनपुर ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर समाज को चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि बाबा साहब की शोभायात्रा एवं भीम दरबार जैसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए।

Read More »

व्यापारियों ने महापौर प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर से उनके आवास पर मिलने पहुंचा। जहॉ महापौर की अनुपस्थिति में व्यापार मंडल ने उनके प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पुलिस, यातायात विभाग के साथ निगम के जिम्मेदार अधिकारी आपसी रणनीति बनाकर शहर की जाम की समस्या से निजात दिलायें।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि कोटला चुंगी के पुल के नीचे ऑटो स्टैंड का निर्माण किया था, इसी प्रकार क्लब चौराहे पर ऑटो स्टैंड का निर्माण हुआ था। उसका विधिवत रूप से ठेका टेंडर कर याता व्यवस्था सुचारू रूप प्रदान किया जायें।

Read More »