कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात मामूली विवाद के बाद मारपीट से नाराज भाई ने सोते समय हमला कर भाई की हत्या कर दी और लोगों के दौड़ने पर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गा्रम चिल्ली निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा के पुत्र रवि विश्वकर्मा ने स्थानीय पुलिस को बताया कि शुकृवार देर करीब आठ बजे मेरे पिता व चाचा परशुराम विश्वकर्मा उर्फ छोटे बउवा के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। बाद मे ंपिता खाना खा पीकर चबूतरे में बिछी चारपाई पर सो गए। रात करीब साढे बारह बजे चाचा परशूुराम उर्फ छोटे बउवा ने अचानक सोते समय पिता के सर पर मोटे डण्डे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये, चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और मेरी भाभी दौड़़ी तो हमलावर चाचा मौके से भाग निकला डण्डे के प्रहारों से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेज दिया है। मृतक की पत्नी करीब 15 वर्ष पूर्व मर चुकी है। जब कि पचास वर्षीय आरोपी की शादी ही नहीं हुई है। तीसरा व सबसे छोटा भाई राजू उर्फ मलखान परिवार सहित पड़ोस में रहता है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटा डण्डा बरामद कर लिया है।
Read More »गरीबों, महिलाओं एवं उपेक्षित वर्गो को पूरा न्याय मिलना चाहिएः योगी
कानपुर जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक माफिया या अपराधी जान चुका है कि उनकी वर्तमान सरकार ने क्या दशा होने वाली हैं, अब अपराधी को वही भाषा बताया जायेगा जिस पर वह चलता हैं, इस हेतु प्रसाशन को पूर्ण रूप से स्वत्रन्त्र कर दिया गया है। वर्तमान सरकार किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं बल्कि सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। वर्तमान शासन दृढ़ प्रतिज्ञ हैं कि कानून से ही शासन चलाया जाये। विकास कार्यो एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध चलाये जायें। इसके साथ ही गरीबों, महिलाओं एवं उपेक्षित वर्गो को पूरा न्याय मिले इस हेतु कानून व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त रखना हैं। उक्त निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ ने केडीए के सभागार में मण्डलीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पुलिस कर्मी गस्त लगायें, थाने में जन मानस का विश्वास बढ़े ऐसे प्रयास करें, एन्टीरोमियो में कोई भी दोषी छूटे नहीं और निर्दोष का उत्पीड़न न होने पाये।
Read More »कांशीराम कालोनी के लोगों ने किया विधायक का स्वागत
मुख्यमंत्री के सामने रखीं गई जन समस्याओं का होगा शीघ्र निराकरण: विधायक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालोनी के नागरिकों ने एक स्वागत कार्यक्रम एवं जनसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर लोगों ने समस्याओं को उठाकर उनके निराकरण की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाथरस के भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनुरोध शर्मा, हिजामं के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य, हिजामं जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, भाजपा नेता विष्णु गौतम, मुकेश कौशिक, संजय शर्मा, हिजाम के विभाग संयोजक संजय सिन्हा, जिला महामंत्री जितेन्द्र वार्ष्णेय प्रधान, जिला मंत्री सुनीत शर्मा, वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, जिला सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी अवधेश श्रोती, सुनीत आर्य, शिवशंकर गुलाठी, थान सिंह कुशवाहा मचांसीन थे। आशुकवि अनिल बौहरे, देवी सिंह निडर, गणपति गणेश की काव्य रचना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
महाराणा प्रताप के वंशजों को फ्री में शिक्षा मिलेगी, बनेंगे राशन कार्ड
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महाराणा प्रताप के वंशजों के बच्चे शिक्षा से वंचित होकर आज नवग्रह मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में अपना आशियाना बनाकर जीवन यापन करने वाले हाकिम सिंह ने सभी लोगों की बैठक आयोजित की। बैठक में जिला निगरानी समिति के सदस्य व भाजपा जिला महामंत्री मोर्चा विनोद चैधरी उपस्थित थे। बैठक में विनोद चैधरी ने कहा कि बच्चों का एडमीशन फ्री होगा, ड्रेस फ्री मिलेगी और अन्य सुविधायें दिलवाई जाएंगी। एक बच्चे के हाथ में हथौड़ा देखकर ऐसा लगा कि जिस हाथ में कलम होनी चाहिये उसमें हथोड़ा है। जब उसका हाथ देखा तो बड़ा आश्चर्य हुआ और कहा कि वह बच्चे को फ्री पढ़ायेंगे।
Read More »सूचनायें न देने पर एसडीएम के जनसूचना अधिकारी पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत मांगी गई वांछित सूचनायें वास्तविक रूप से न देने पर उपजिलाधिकारी हाथरस के जनसूचना अधिकारी पर 250 रूपये प्रतिदिन तथा अधिकतम 25 हजार रूपये तक का जुर्माना लगाये जाने का आदेश दिया है। धर्मकुंज, पुराना मिल कम्पाउंड निवासी एवं आरटीआई कार्यकर्ता देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने उपजिलाधिकारी हाथरस के जनसूचना अधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में पांच बिन्दुओं पर सूचनायें मांगी थीं जो उन्हें नहीं दी गईं।
Read More »नाले में तैरता शव देखकर मची अफरा-तफरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहायपुर के निकट नाले में तैरते शव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव सहायपुर-जगीपुर के युवक आज सुबह करीब पांच बजे दौड़ लगाने के लिए गांव से निकले ही थे कि गांव के निकट गंदे नाले में उन्होंने एक व्यक्ति के शव को तैरते देखा। जिसे देखकर युवकों की चीख निकल गई। नाले के निकट मची अचानक चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने देखा कि एक साठ वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव नाले में तैर रहा है। नाले के किनारे खून भी पडा है। संभवतः हत्यारों ने वृद्ध की यहीं हत्या की और शव को गले में रस्सी बांधकर नाले में फेंक दिया। ग्रामीणों ने नाले में पडे वृद्ध के शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी एवं एसएसआई प्रवीन कुमार अपने हमराह एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को नाले से बाहर निकाला। काफी देर तक शव को नाले के किनारे पहचान के लिए रखा। मगर कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया है। एसएचओ ने बताया कि शव को
Read More »मुझे न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्याः अन्जू
कानपुर, जन सामना संवाददाता। एक महिला ने अपने पति को फर्जी तरीके से जेल भेजने का आरोप बाबूपुरवा पुलिस पर लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री से की है। पीड़ित महिला ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगी।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अजीतगंज के रहने वाले अखिलेश की पत्नी अन्जू ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार गुप्ता ने रंजिश के चलते पुलिस से सांठगांठ करके मेरे पति अखिलेश को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया है। अन्जू ने बताया कि मेरे पति के पास से पुलिस ने 700 ग्राम चरस बरामदगी बिगत 22 मार्च 2017 को दिखाई है जोकि पूरी तरह से फर्जी है। अन्जू ने मुख्यमंत्री से किसी निष्पक्ष एजेन्सी से जांच करवाकर न्याय की गुहार लगाई है। अन्जू ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।
डायरेक्टर वर्क्स ने सिंगार नगर, आलमबाग बस स्टैंड व चारबाग मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो के डायरेक्टर वर्क्स दलजीत सिंह ने सिंगार नगर, आलमबाग बस स्टैंड व चारबाग मेट्रो स्टेशनो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे मेट्रो स्टेशनों के कार्यो को गहनता के साथ देखा और यहां पर फिनीशिंग और स्टालेशन के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। जहां एक तरफ स्पेशल केयर पर्सन व ब्लाइंड पर्सन के लिए प्राथमिक सेक्शन के सभी मेट्रो स्टेशन के एंट्री प्वांइट से लिफ्ट व काॅनेकोर्स एरिया में टिकट काउंटर मशीन से होते हुए लिफ्ट व प्लेटफार्म तक (टेक्टाइल पाथ) को इस तरीके से बनाया गया है। जिस पर चल के व महसूस करते हुए मेट्रो ट्रेन के भीतर तक आसानीपूर्वक जा सकेगें व सभी मेट्रो स्टेशनो पर इन्ही प्रकिया से यात्रा खत्म होने के दौरान बिना किसी के सहायता के मेट्रो स्टेशन से उतर भी सकेगें। इसके साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनों पर (सीसीटीवी) कैमरे लगाये जा चुके है और दूसरी तरफ सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को सूचित करने वाली (घोषणा प्रणाली) को भी लगाया जा चुका है और इनकी टेस्टिंग लगातर चल रही है। इसके बाद डायरेक्टर वर्क्स ने आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर में लगाये गये हरियालीयों पर विशेष ध्यान रखने को संबंधित कार्यदायी संस्था को और इसके साथ सभी से इस एरिये को स्वच्छ बनाये रखने की बात कही। अंततः चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर पहुंच कर वहां के तीनों एंट्री व ऐग्जिट प्वांइट को देखा और यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 फिट के दो पंखे लगाये जायेगें।
Read More »निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह स्वैच्छिक संगठनों को सहायता देगी सरकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता प्रदान किए जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा उक्त योजना हेतु पात्रता रखते हों, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उप्र की वेबसाइड से प्रश्नगत योजना से संबंधित दिशा निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप कर सकते है। इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं से मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांग जन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुदान प्रस्ताव विलम्बतम 31 जुलाई 2017 तक संबंधित जनपद के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के माध्यम से किया जाता है।
Read More »उद्योग स्थपित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन 5 जून तक करे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष वर्ष 2017-18 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक व युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थपित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन पर खादी आयोग की बेवसाइट www.kviconline.gov.in या pmegponlineapplication पर आवेदन कर सकते है। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरांत आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का है तो प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, यदि किसी आरक्षण वर्ग से हो तो जाति प्रमाण पत्र, रू. 10-00 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नही किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र, कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउण्ट नं. एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो को अपलोड करना आवश्यक है। दिनांक 05 जून 2017 तक साइट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों को ही परीक्षणोपरान्त जिला टास्क फोर्स समिति के सम्मुख विचारार्थ प्रस्तुत किये जायेगे। 05 जून 2017 के उपरांत साइट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दी।
Read More »