Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डायरेक्टर वर्क्स ने सिंगार नगर, आलमबाग बस स्टैंड व चारबाग मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

डायरेक्टर वर्क्स ने सिंगार नगर, आलमबाग बस स्टैंड व चारबाग मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

2017.05.20 03 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो के डायरेक्टर वर्क्स दलजीत सिंह ने सिंगार नगर, आलमबाग बस स्टैंड व चारबाग मेट्रो स्टेशनो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे मेट्रो स्टेशनों के कार्यो को गहनता के साथ देखा और यहां पर फिनीशिंग और स्टालेशन के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। जहां एक तरफ स्पेशल केयर पर्सन व ब्लाइंड पर्सन के लिए प्राथमिक सेक्शन के सभी मेट्रो स्टेशन के एंट्री प्वांइट से लिफ्ट व काॅनेकोर्स एरिया में टिकट काउंटर मशीन से होते हुए लिफ्ट व प्लेटफार्म तक (टेक्टाइल पाथ) को इस तरीके से बनाया गया है। जिस पर चल के व महसूस करते हुए मेट्रो ट्रेन के भीतर तक आसानीपूर्वक जा सकेगें व सभी मेट्रो स्टेशनो पर इन्ही प्रकिया से यात्रा खत्म होने के दौरान बिना किसी के सहायता के मेट्रो स्टेशन से उतर भी सकेगें। इसके साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनों पर (सीसीटीवी) कैमरे लगाये जा चुके है और दूसरी तरफ सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को सूचित करने वाली (घोषणा प्रणाली) को भी लगाया जा चुका है और इनकी टेस्टिंग लगातर चल रही है। इसके बाद डायरेक्टर वर्क्स ने आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर में लगाये गये हरियालीयों पर विशेष ध्यान रखने को संबंधित कार्यदायी संस्था को और इसके साथ सभी से इस एरिये को स्वच्छ बनाये रखने की बात कही। अंततः चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर पहुंच कर वहां के तीनों एंट्री व ऐग्जिट प्वांइट को देखा और यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 फिट के दो पंखे लगाये जायेगें।