Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में हेल्दी बेबी शो और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

मथुरा। शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में हेल्दी बेबी शो और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 20 बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में 12 माह के सिद्धार्थ को प्रथम, 9 माह की गुंजन को द्वितीय और 8 माह की सेजल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया और सभी प्रतिभागी बच्चों को खिलौने और उपहार प्रदान किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तनपान सहायता’ है, जिसका उद्देश्य स्तनपान को सुनिश्चित करने के लिए सभी का सहयोग प्राप्त करना है।

Read More »

23 साल पूर्व जब राजनाथ सरकार के ऐसे ही फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी थी रोक

सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने अपने एतिहासिक फैसले में अनुसूचित जातियों को मिलने वाले आरक्षण प्रक्रिया मे बड़ा बदलाव करते हुए अनुसूचित जातियों में अति पिछड़ी अनुसूचति जातियों को चिन्हित करके उन्हें फायदा पहुंचाने के लिये कोटा में कोटा का जो आदेश पारित किया है। वह हिन्दुस्तान में लम्बे समय से चल रही आरक्षण की सियासत में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। अभी इस पर बीजेपी को छोड़कर किसी भी दल के बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, फिलहाल सिर्फ बीजेपी ही अनुसूचित जातियों को कोटे में कोटा देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गद्गद है और उसके शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान द्वारा इसेे सत्य की जीत बताया गया है। सबसे खास बात यह है कि पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण मेें जैसे क्रीमी लेयर को बाहर रखा जाता था, वैसे ही अब एससी/एसटी को मिलने वाले आरक्षण में भी क्रीमी लेयर लागू होगी।
बहरहाल, यूपी में ऐसा ही प्रयास 23 साल पूर्व 2001 में उत्तर प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया था, जिस पर राजनाथ सिंह सरकार में ही राज्य मंत्री और शिकोहाबाद से विधायक अशोक यादव अपनी ही सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गये थे और तब सुप्रीम कोर्ट ने उनके (राजनाथ सरकार) फैसले पर रोक लगा दी थी जिसे अब उसने कानून बना दिया है। अब राजनाथ सिंह मौजूदा केंद्र सरकार में गृहमंत्री हैं।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-06 में प्रवेश हेतु करें आनलाइन आवेदन

रायबरेली। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागीश ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली में सत्र 2025-26 में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया जारी है जो 16 सितम्बर 2024 तक अनवरत जारी रहेगी। केवल वही छात्र-छात्राएँ आवेदन करने के पात्र होंगे जो जनपद के किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा-5 में अध्ययन कर रहे हों तथा उनका जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (उक्त दोनों तिथियों सम्मिलित रहेंगी) के मध्य हुआ हों, वे किसी साइबर कैफे, व्यक्तिगत कम्प्यूटर अथवा मोबाइल से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Read More »

जुलाई में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। जुलाई में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 1,78,948 इकाइयों को छू गई, जो इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक मासिक बिक्री है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहन आंकड़ों के अनुसार, यह जून से 27.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जिसमें 1,39,905 इकाइयाँ बेची गईं। टोयोटा किर्लाेस्कर की घरेलू बिक्री जुलाई में अधिकतम पर; टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू एमजी ने गिरावट दर्ज की। किर्लाेस्कर मोटर ने जुलाई में मासिक थोक बिक्री में 31,656 इकाइयों की तुलना में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। टीकेएम ने गुरुवार को कहा कि उसने जुलाई में 31,656 इकाइयों का अपना अब तक का सबसे अच्छा मासिक थोक (डीलरों को प्रेषण) दर्ज करके अपनी बिक्री उपलब्धि से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो कि 21,911 इकाइयों की तुलना में साल-दर-साल (वर्ष-दर-वर्ष) 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी है (पिछले साल इसी महीने)।

Read More »

कौन ‘लिख’ रहा है केशव के लिए ’स्क्रिप्ट’

उत्तर प्रदेश की राजनीति भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजकल सबके आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। पिछड़े समाज से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के समय केशव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और बीजेपी की जीत के बाद उनके सीएम बनने की चर्चा काफी जोरों से चली थीं, लेकिन ऐन मौके पर वह सीएम की रेस से बाहर कर दिये गये, जो कारण सामने आये उसमें उनके ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमें अहम थे। मोदी और शाह की जोड़ी नहीं चाहती थी कि केशव प्रसाद को सीएम बनाकर वह विपक्ष को हमलावर होने का मौका दें, इसके बाद बीजेपी आलाकमान की पोटली से अप्रत्याशित रूप से योगी आदित्यनाथ का नाम सामने आया और उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठा दिया गया। उस समय तक योगी की पहचान एक कट्टर हिन्दूवादी नेता की होती थी और हिन्दू वाहिनी नाम से वह एक संगठन भी चलाते थे, जो काफी एग्रेसिव होकर हिन्दुत्व को प्रखरता प्रदान करता था।

Read More »

राहुल ही नहीं, कोई भी अपनी जाति बताने में शर्मसार क्यों हो ?

हिन्दुस्तान की राजनीति में क्या राहुल गांधी होना ही काफी है। वह जो सवाल सबसे पूछते हैं, वही सवाल जब उनसे कोई पूछ लेता है तो इसमें उनका अपमान कैसे हो जाता हैं? कहीं ऐसा तो नहीं वह अभी भी मध्यकालीन सामंतवादी सोच से बाहर नहीं निकल पाये हैं। यह सच है कि राहुल ऐसे परिवार से आते हैं जिसने आजादी के बाद दशकों तक सामंतवादी सोच के साथ देश पर राज किया है, जिनकी ताकत इतनी हुआ करती थी कि देश में इनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था। इनके एक इशारे पर प्रदेश की सरकारों की तकदीर बनती बिगड़ती थी। मुख्यमंत्री और सरकारें रातोंरात बदल और गिरा दी जाती थीं। इनके द्वारा राजशाही तरीके से देश को आपातकाल में झोंक दिया जाता था, जिनके द्वारा अपने हिसाब से देश की आजादी का इतिहास लिखवाया गया, जिसको चाहा अपमानित किया गया और जिसे चाह सिर आंखों पर बैठा दिया गया। इसी लिये वीर सावरकर जैसे स्वतंत्र सेनानी को यह लोग अपमानित करते हैं। सुभाष चन्द्र बोस को परेशान किया गया।

Read More »

एएसपी हिंमाशु गौरव ने गुरु बसुंनंदी से लिया आशीर्वाद

फिरोजाबाद। जिले के निर्वार्तमान सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने एएसपी बनने के बाद गुरु वसुंनंदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दोपहर को दो बजे जब एएसपी महावीर जिनालय पहुंचें, तो चातुर्मास समिति ने उनका तिलक लगाकर तथा पीत दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व एएसपी ने गुरुदेव को श्री फल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। गुरुदेव ने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करता है, उसकी तरक्की सुनिश्चित होती है। गुरुदेव ने एएसपी को धर्म ग्रन्थ भी भेंट किये। इस दौरान चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संभव प्रकाश जैन, अरुण जैन पीली कोठी, अजय जैन एडवोकेट, चंद्र प्रकाश जैन, सनत कुमार जैन, आदीश जैन आदि मौजूद रहे।

Read More »

चार अगस्त को होने वाले बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नहींः अम्बेश शर्मा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक महानगर कार्यालय विनायक कंपलेक्स पुराना डाकखाना चौराहा कोटला रोड पर आयोजित की गई। जिसमें चार अगस्त को प्रांतीय नेतृत्व द्वारा बाजार बंद का ऐलान नहीं किया गया है। इसलिए व्यापार मंडल बाजार बंद का समर्थन नहीं करेंगा।
उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा बाजार बंदी का कोई आदेश न होने के कारण बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नही। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापारी भामाशाह श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से किसी पार्क का नाम रखे जाने के साथ ही उनकी प्रतिमा नगर निगम द्वारा लगाए जाने की मांग की है।

Read More »

ऑरा आरिनी फाउंडेशन ने पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

फिरोजाबाद। ऑरा आरिनी फाउंडेशन द्वारा हरियाली और स्वच्छता बढ़ाओ खुशहाल जीवन पाओ अभियान के तहत पार्श्वनाथ पार्क में पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर पूनम अग्रवाल ने पर्यावरण से जुड़े रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपनी छतों पर पौधे लगाने चाहिए। इसके मौके पर विशिष अतिथि ब्रह्मकुमारी खुशी बहन, वकील, मनोज शर्मा, मनोज द्विवेदी, पार्षद प्रमोद राजोरिया, पार्षद मनोज यादव, पार्षद आशीष दिवाकर, पार्षद हरिओम वर्मा ने पार्श्वनाथ पार्क में पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए औरा आरिनी फाउंडेशनश् की संचालिका सोनिका सिंह ने बताया कि हम लोग सबके सहयोग से फिरोजाबाद में हरियाली बढ़ाने का यह अभियान चला रहे हैं।

Read More »

कानपुर में तैनात कांस्टेबल की जिला अस्पताल में मौत

फिरोजाबाद। कानपुर में तैनात फिरोजाबाद के कांस्टेबल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी तबियत खराब होने पर परिजनों ने चार दिन पूर्व उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। तभी से उनका इलाज चल रहा था। पुलिसकर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद क्षेत्र के पृथ्वीपुर निवासी 49 वर्षीय अखेराम सिंह पुत्र महावीर सिंह पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कानपुर पुलिस लाइन में थी। परिजनों ने बताया कि चार महीने पहले उनकी तबियत खराब हो गई थी। कानपुर इलाज कराने के बाद चार दिन पहले उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक बेटा और एक बेटी हैं।

Read More »