क्षेत्र के लींगा गांव निवासी जानकी प्रसाद, रामपाल, प्रदीप, धीरेंद्र, परमलाल, रविंद्र, कल्लू, चंद किशोर, अनिल कुमार सहित अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मासूम बच्चों के लिए आये सरकारी खाद्यान्न का वितरित नहीं करती है। बीते दिन शुक्रवार को जब वह इन मासूमों के लिए आए खाद्यान्न को रिक्शे में भरकर उसे बेचने के लिए बाजार ले जा रही थी। तभी उन्होंने रास्ते में उसे खाद्यान्न सहित पकड़ लिया, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री भाग खड़ी हुई।
कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न पकड़ा, कार्यवाही तय
क्षेत्र के लींगा गांव निवासी जानकी प्रसाद, रामपाल, प्रदीप, धीरेंद्र, परमलाल, रविंद्र, कल्लू, चंद किशोर, अनिल कुमार सहित अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मासूम बच्चों के लिए आये सरकारी खाद्यान्न का वितरित नहीं करती है। बीते दिन शुक्रवार को जब वह इन मासूमों के लिए आए खाद्यान्न को रिक्शे में भरकर उसे बेचने के लिए बाजार ले जा रही थी। तभी उन्होंने रास्ते में उसे खाद्यान्न सहित पकड़ लिया, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री भाग खड़ी हुई।