Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ग्राम पंचायतों में 1 नवंबर को मनरेगा रोजगार दिवस :सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने समस्त खंड विकास अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 नवंबर 2017 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक मनरेगा रोजगार दिवस आयोजन किया जायेगा। मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जाब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य आबंटन, बीती 1 अप्रैल 2017 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 175 प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक करना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जांबकार्ड पर अंकित करना, वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अनतर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना है।

Read More »

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट आदि को निर्देश दिये है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनाये जाने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी जायेगी जिसमें सभी को उपस्थिति होना अनिवार्य है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदार को भी निर्देश दिये है कि वे अपने अपने तहसीलों में अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाये।

Read More »

छात्रवृत्ति के संबंध में समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करें पूर्ण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शैक्षिक सत्र 2017-18 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11 व 12 को छोडकर) योजनान्तर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु पूर्व निर्धारित समय सारणी को संशोधित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने बताया कि कार्यवाही का स्तर स्तर-3 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना, कार्यवाही की संशोधित समयावधि कक्षा 11-12 को छोडकर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 जुलाई से 22 नवंबर 2017 तक, इसी प्रकार स्तर -3 में छात्र द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूटेंट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना जिसमें छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइल प्रिन्टआउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में।

Read More »

नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से होगा सम्पन्न: डीएम-एसपी

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्वाचन की नोटिस 3 नवंबर को व निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना 4 नवंबर को, नाम वापसी का अंतिम दिनांक 13 नवंबर, चुनाव 29 नवंबर व मतगणना 1 दिसंबर
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम 05111-271073, 05111-271079 पूरी तरह सक्रिय: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत से जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जनपद में तीसरे चरण में मतदान विभिन्न मतदेय स्थलों पर 29 नवंबर को पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा।

Read More »

प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के लिए रहे तैयार: डीएम

समय सारणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार करें कार्यवाहीः डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के निर्देश दिये है। नगर निकाय निर्वाचन निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्त करने तथा नियुक्त आदेशों की तामीली बैठक, मतदान/मतगणना प्रशिक्षण, समस्त कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सीडीओ केदारनाथ सिंह 9454465001, सहायक प्रभारी अधिकारी डीडीओ अभिराम त्रिपाठी 9454465008, डीआईओ एनआईसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय 9450132669, बीएसए पवन कुमार 9453004157 को निर्देश दिये है कि वे प्रशिक्षण कार्मिकों को नियुक्त कर दी गयी है। मतदान/मतगणना कार्मिक एवं सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता 9412177004 के सहायक प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मनरेगा पीएन दीक्षित 8858784527, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप कुमार अग्निहोत्री

Read More »

जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जमीनी विवाद के चलते घर के अंदर बाथरूम में मिला खून से लथपथ युवक का शव, सर पर गोली मार कर की गई युवक की हत्या। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और आलाधिकारी, डॉग स्क्वॉड की मदद से छानवीन में जुटे रहे। कोतवाली सदर इलाके के खाती खाना की घटना। जनपद में फिर बदमाश हुए बेखौफ और पुलिस को दिया खुला चैलेन्ज। दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के खाती खाना इलाके में करोड़ो रूपये की एक जमीन को लेकर बहुत समय से विवाद चला आ रहा है, इस विवाद के चलते कई बार मारपीट झगड़ा भी हुआ है।

Read More »

सु-कैम ने भारत का सबसे किफायती साइन वेव यूपीएस का शुभारंभ किया

गुडगाँव, जन सामना ब्यूरो। भारत में पॉवर बैकअप और सौर सल्यूशन में अग्रणी कंपनियों में से एक सु-कैम ने देश का सबसे किफ़ायती साइन वेव यूपीएस, फाल्कन इको का प्रक्षेपण किया। इस यूपीएस को ख़ासकर कम वोल्टेज की समस्या से उभरने के लिए तैयार किया गया है ताकि 90 वाल्ट के कम इनपुट वोल्टेज पर भी बैटरी चार्जिंग की प्रक्रिया सफ़ल रहे। एक साधारण यूपीएस की तुलना में इसे स्वचालित बायपास तकनीक और हाई क्रेस्ट फैक्टर आदि उपकरणों के मिश्रण से बनाया है जिससे कंप्यूटर और प्रिंटर्स जैसे संवेदनशील उपकरण सही चल सके हैं। पॉवर आउटपुट में यूपीएस को तीन अलग-अलग श्रेणियो में बाटां है जैसेः साइन वेव, मॉडिफाइड साइन वेव और स्क्वायर वेव। इन सभी में सबसे बेहतर साइन वेव यूपीएस को माना जाता है, क्यूंकि वो लगातार पॉवर से सारे बिजली उपकरणों को जुड़े रहने में सुनिचित करता हैं। फ़िलहाल यह उत्पाद तीन मॉडल 750V/12V, 1000V/12V और 2000/24V में उपलब्ध है। इसको ईटीडीसी और सीई द्वारा मान्यता प्रमाणित की गयी है साथ ही इसकी विनिर्माण प्रक्रिया आईएसओ 9001 और 140001 मानकों के अनुरूप है।

Read More »

कुशवाहा समाज ने मेधावियों का किया सम्मान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज साकेतनगर स्थित मंदाकिनी रॉयल होटल में कुशवाहा समाज ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कुशवाहा संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कुशवाहा समाज की पत्रिका का विमोचन प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्या की पुत्री संघमित्रा ने किया। अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में समाज को खासकर बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने की बात रखी। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Read More »

यादव महासभा ने मेधावियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय यादव महासभा के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह लिटिल लेम्पस पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू रहे। अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वावधान में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्,य अतिथि रहे विजय प्रताप उर्फ छोटू ने कहा कि यादव महासभा द्वारा समाज के हित में कार्य करती है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है। वहीं भूरी सिंह यादव ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। जिससे समाज व देश का नाम रोशन करें। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भूरी सिह यादव व संचालन श्यामवीर सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर जोगेन्द्र यादव, अनवर सिंह, रजनीश यादव, पिंकी यादव, राजेश यादव, दीपू यादव, अनीप यादव, सुनील यादव, मुन्नालाल यादव, चंचल यादव आदि मौजूद रहे।


Read More »

कुशवाह समाज का मेयर प्रत्याशी बनाया जाने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कुशवाह समाज की बैठक मे समाजसेवी व भाजपा नेता त्रिलोकचन्द्र कुशवाह की पत्नी चित्रा कुशवाह को नगर निगम के चुनाव मे मेयर का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। कुशवाह, शाक्य मौर्य सैनी समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। बैठक मे रामदास कुशवाह, संजय कुशवाह, रवीन्द्रसिंह, मिजाजीलाल, वीरेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल, जाहरसिंह कुशवाह आदि मौजूद थे।

Read More »