New Delhi: The Prime Minister, Narendra Modi addressed the inaugural session of All India Conference of Law Ministers and Law Secretaries today via video message.
Addressing the gathering, the Prime Minister noted that the critical meeting of law ministers and secretaries of all states in the country is taking place under the grandeur of the Statue of Unity, and it is the inspiration of Sardar Patel that will help us achieve our goals by pointing us in the right direction during this phase of Azadi Ka Amrit Mahotsav.
The Prime Minister pointed out the need for a dependable and speedy justice system for a healthy and confident society in a developing country like ours. He further added that the judicial system and various procedures and traditions in every society have been developing according to the needs of the time period. Shri Modi said, “When justice is seen to be delivered, then the faith of the countrymen in the constitutional institutions is strengthened. And when justice is delivered, the confidence of the common man goes up.” He further added that such events are very important for the continuous improvement of the law and order of the country.
डा. अब्दुल कलाम की सादगी और उनके आदर्श
⇒अब्दुल कलाम जयंती (15 अक्तूबर) पर विशेष
देश के महान् वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद् डा. एपीजे अब्दुल कलाम (अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम) सच्चे अर्थों में ऐसे महानायक थे, जिन्होंने अपना बचपन अभावों में बीतने के बाद भी अपना पूरा जीवन देश और मानवता की सेवा में व्यतीत कर दिया। छात्रों और युवा पीढ़ी को दिए गए उनके प्रेरक संदेश तथा उनके स्वयं के जीवन की कहानी देश की आने वाले कई पीढ़ियों को भी सदैव प्रेरित करने का कार्य करती रहेगी। न केवल भारत के लोग बल्कि पूरी दुनिया मिसाइल मैन डा. कलाम की सादगी, धर्मनिरपेक्षता, आदर्शों, शांत व्यक्तित्व और छात्रों व युवाओं के प्रति उनके लगाव की कायल थी। डा. कलाम देश को वर्ष 2020 तक आर्थिक शक्ति बनते देखना चाहते थे। पढ़ाई-लिखाई को तरक्की का साधन बताने वाले डा. कलाम का मानना था कि केवल शिक्षा के द्वारा ही हम अपने जीवन से निर्धनता, निरक्षरता और कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। उनके ऐसे ही महान विचारों ने देश-विदेश के करोड़ों लोगों को प्रेरित करने और देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया। उनका ज्ञान और व्यक्तित्व इतना विराट था कि उन्हें दुनियाभर के 40 विश्वविद्यालयों ने डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की।
तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में 15 अक्तूबर 1931 को जन्मे डा. कलाम छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए अक्सर कहा करते थे कि छात्रों के जीवन का एक तय उद्देश्य होना चाहिए और इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि वे हरसंभव स्रोतों से ज्ञान प्राप्त करें। छात्रों की तरक्की के लिए उनके द्वारा जीवन पर्यन्त किए गए महान् कार्यों को देखते हुए ही सन् 2010 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा उनका 79वां जन्म दिवस ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया और तभी से डा. कलाम के जन्मदिवस 15 अक्तूबर को ही प्रतिवर्ष ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
अपनी बदहाली पर आंसू बहा है वार्ड 70
कानपुर। वार्ड 70 कर्रही क्षेत्र की टूटी सड़कें बजबजाती नालियां – पार्काे में भरा पानी की समस्याओं से पीड़ित क्षेत्रवासियों ने अपना दर्द बयां किया और कहा यहां बदहाली का बोलबाला है। बताते चलें जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों को किए जाने का फरमान जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर बर्रा कर्रही वार्ड 70 की आम जनता सिर्फ और सिर्फ सूबे की मुखिया से आस लगाए बैठी है कि कब उनके वार्ड का भाग्य बदलेगा। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कर्रही गाँव की सड़कों में कई कई फीट के गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों को तकलीफों का सामना विगत कई वर्षों से करना पड़ रहा है। रोजाना दर्जनों राहगीर इन्हीं गड्ढों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं तथा क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा इन समस्याओं पर ध्यान अभी तक नहीं दिया गया। कर्रही गाँव में कई फिट गहराई तक भरा पानी अपनी दुर्दशा रोने को काफी है। क्षेत्र के ही सोहन गुप्ता ने बताया कि कहने को तो हम कानपुर नगर में रहते हैं किंतु दुर्दशा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर है। सरकारी कागजों में पार्क भले ही हरे भरे हो।
Read More »कल्याण निधि का बढ़ा 5 लाख प्राप्त करने वाले अधिवक्ता का हुआ स्वागत
कानपुर। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने बार एसोसियेशन गेट पर कल्याण निधि की बढ़ी राशि रु 5 लाख को प्राप्त करने वाले अधिवक्ता का माला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं के वर्षों के सफल संघर्ष पर प्रदेश सरकार ने हमारीअधिवक्ता कल्याण निधि की 30 वर्षों में मिलने वाली परिपक्वता राशि रु 15लाख को वर्ष 2021 में बढ़ाकर रु 5 लाख कर दिया था और बढ़ी धनराशि के सुलभ वितरण के लिए पर्याप्त धन भी जारी किया था। इस खुशी के मौके पर हमने बढ़ी धनराशि प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं का बार एसोसियेशन गेट पर माला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया।
जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया गया
कानपुरः जन सामना डेस्क। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने जाजमऊ एवं हरजिंदर नगर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया गया तथा परियोजना प्रबंधक, जल निगम को निर्देश दिए गए कि जाजमऊ थाने की साइड दीवाल से सटे हुए गड्ढे व जाजमऊ थाने के सामने वाली सड़क की मरम्मत करते हुए मार्ग को मोटरेबुल किया जाये। सिद्धनाथ मंदिर मोड़ से जाजमऊ थाने तक की दोनों साइड की सड़कों को बनाने के निर्देश जेटेटा, पीडब्लूडी निर्माण खंड एवं नगर निगम को दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जहां-जहां पर सड़क धंस गई है उसकी मूल समस्या का निदान करके ही अर्थ फिलिंग का कार्य कराया जाए। कर्मचारी राज्य बीमा के द्वार दुर्गा मंदिर के सामने सड़क को ठीक करने के निर्देश जेटेटा को दिया गया। नूर मुहम्मद हलवाई के सामने अशरफाबाद में जलकल की पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण सड़क धंस गई थी। निरीक्षण के दौरान जलकल/जलनिगम को अपने अपने स्तर पर शेष कार्यों को पूर्ण कराकर नगर निगम के माध्यम से प्रापर अर्थ फीलिंग कराते हुए सड़क को मोटरेबुल करने के निर्देश दिए ।
Read More »कराटे प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में इंटर कॉलेज कराते प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता चयन के लिए किया गया। उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण डॉ0 जोसेफ डेनियल एवं आर पी सिंह द्वारा किया गया। जिसमें क्राइस्ट चर्च कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हिमानी रजत पदक, जेसिका व स्नेहा कास्य पदक, टीम काता में बालिका वर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम काता हिमांशु जेसिका सुरभि ने पदक हासिल किया। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, सचिन सुनील कुमार बाबुल एवं शालिनी उपस्थित थे।
Read More »हिमाचल प्रदेश का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा
कविता पंतः नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवम्बर को होंगे और नतीजे आठ दिसंबर को आयेंगे। हर बार की तरह इस बार चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला नहीं होगा। इस बार आम आदमी पार्टी भी इस राज्य से अपनी किस्मत आजमाने जा रही है जिसके कारण त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। अब तक के चुनावी इतिहास को देखें तो मुख्ये मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता रहा है और यहां के स्थानीय मुद्दे ही चुनावों में हावी रहे हैं।
भाजपा इस समय केन्द्र और हिमाचल प्रदेश में सत्ता में हैं और यहां पर भी उसका नारा डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को लेकर आगे बढ़ा रहा है। वह दोबारा सत्ता में आने को लेकर आश्वस्त है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फिर से मुख्यममंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रही है। वह मानकर चल रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर मतदाताओं को रिझाना उसके लिये आसान होगा। लेकिन सर्वेक्षण रिपोर्टों की मानें तो वहां पर सत्ता विरोधी लहर भी है और कांग्रेस उसे भुनाने को लेकर बडे़ दावे कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी पिछले दस दिन में दो बार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने ऊना से दिल्ली के लिये वंदे भारत ट्रेन भी कल रवाना करा दी और कई योजनाओं की सौगात देने के साथ चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने पांच अक्टूबर को बिलासपुर और कुल्लूं का दौरा किया था। बिलासपुर में एम्स सहित अन्य परियोजनाओं की सौगात देने के बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इसके बाद कुल्लू के दशहरे में देव दर्शन किए। भाजपा पहले से ही चुनावी माहौल बनाने में लगी थी और इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की यात्राएं कर चुके हैं। 15 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिरमौर दौरे पर होंगे जहां हाटी समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर उनका आभार व्यक्त करेगा।
श्रीराम राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हुई रामलीला
फतेहपुर। किशनपुर कस्बे की चल रही रामलीला में श्रीराम राज्याभिषेक हुआ जिसके बाद से श्री रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित हो रही रामलीला का समापन हो गया। अब इसके बाद रामलीला की सहयोगी श्रीरामगढी और हनुमानगढ़ी के द्वारा नाटक और स्वाग का मंचन कराया जाएगा। इसी कड़ी में श्री रामगढ़ी के द्वारा इच्छाधारी नागिन उर्फ तिलिस्मी खजाना उसके बाद हनुमानगढ़ी के द्वारा अर्जुन वध और फिर रामगढ़ी के द्वारा नदिया के पार और बलिहार की होली का मंचन किया जाएगा।
मंचन में प्रयागराज से महिला कलाकारों को नागिन के मुख्य अभिनय के लिए बुलाया गया है।
श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि रामलीला कमेटी के द्वारा दोनों कमेटियों का पूर्ण रूप से सहयोग किया जाता है और यह दोनों गढ़ी रामलीला की जान है। इनसे रामलीला को बहुत सहयोग मिलता है चाहे वह जुलूस हो नाटक का मंचन या स्वाग हो पूर्ण रूप से दोनों का सहयोग मिलता है।
श्रीराम राज्याभिषेक राम जानकी मंदिर में हुआ। जहां भगवान के राज्याभिषेक के बाद भंडारे आयोजन और प्रसाद वितरण का भी किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि अबकी बार काफी कुछ अच्छा करने का प्रयास था लेकिन प्रभु की इच्छा के आगे किसकी चलती है।
उद्घोष-2022 का आईआईटी में हुआ आगाज
⇒पूरे देश से दो हजार प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। आईआईटी में ‘उदघोष-2022’ का शुक्रवार से आगाज हो गया। 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खेल की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उद्घोष 2022 को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा जोश देखने को मिला। आईआईटी इंटर कॉलेजेस स्पोर्ट्स फेस्ट में 16 प्रकार की खेल गतिविधियां होंगी। यह आयोजन देश का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित हो रहा है। इसमें देश भर के दो हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
हिमाचल में चुनाव का हुआ ऐलान, गुजरात का नहीं
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए आखिर चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि हिमाचल की 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा, जिसे एक ही चरण में पूरा कर लिया जाएगा। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा सिर्फ हिमाचल की चुनावी तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद पत्रकारों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। उनसे पूछा गया कि एक साथ दोनों राज्यों में चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे, इसके पीछे क्या वजह है ?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। कुमार ने कहा, ‘दोनों राज्यों की विधानसभाओं की समाप्ति के बीच 40 दिनों का अंतर है। नियमों के अनुसार, यह कम से कम 30 दिन होना चाहिए ताकि एक परिणाम दूसरे को प्रभावित न करे।’ गुजरात विधानसभा का कार्यकाल फरवरी में और हिमाचल प्रदेश का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है। दोनों राज्यों में बीजेपी सत्ता में है।