Friday, November 29, 2024
Breaking News

समान भाव क्यूँ नहीं

आज एक तस्वीर देखी जिसमें किसी संप्रदाय के साधु एक भी कपड़ा पहने बगैर बैठे हुए प्रवचन दे रहे है। तो समाज से मेरा सवाल है कि इस हरकत पर कोई बवाल नहीं होगा, इस पर कोई आवाज़ नहीं उठेगी क्या? इसको कौनसी मानसिकता मानी जाएगी? ये मर्द है और धर्म के ठेकेदार है तो सब जायज है?अब तो स्त्री विमर्श पर लिखना ही बेकार है क्यूँकि महिलाओं के प्रति समाज की मानसिकता जब तक नहीं बदलेगी तब तक स्त्रियों को सहेन करना पड़ेगा। हर रिवायत, हर बंदीश, हर दायरा सिर्फ़ महिलाओं के लिए ही क्यूँ? ज़रा से मार्डन कपड़े पहन लिए या हल्का सा कोई अंग दिख गया तो न जानें क्या-क्या सुना देते है लोग। फटी जिन्स से तो सिर्फ़ पैर ही दिखते just because लड़की है इसलिए हंगामा जायज़ है? माना कि महिलाएं मर्यादा की मिसाल है, लज्जा और शर्म इनके गहने है। इनके शरीर की रचना कमनीय है इसका मतलब उसे दहलीज़ के बाहर झाँकने तक की इजाज़त नहीं क्या?

Read More »

कौन जिम्मेदार है बढ़ते साम्प्रदायिक उन्माद के लिए: डॉ.दीपकुमार शुक्ल

बीते दिनों दो नेताओं के विवादित बयान से कानपुर में भड़का साम्प्रदायिक उन्माद बड़े दंगे का रूप ले सकता था, यदि पुलिस ने समय रहते उस पर नियन्त्रण न पा लिया होता| देश के भीतर तो स्थिति पर काबू पा लिया गया परन्तु विभिन्न मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया ने भारत को असहज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है| खाड़ी देशों में खुलेआम चल रही भारत विरोधी मुहीम थमने का नाम नहीं ले रही है| यहाँ तक कि यह मामला संयुक्त राष्ट्र तक जा पहुंचा है| ऐसे में सवाल उठता है कि इस परिस्थिति से आखिर निपटा कैसे जायेगा? क्या भाजपा द्वारा अपने दोनों प्रवक्ताओं के खिलाफ उठाया गया कदम नाकाफी है? क्या यह परिस्थिति अचानक उत्पन्न हुई है? क्या इसके पीछे सिर्फ भाजपा प्रवक्ताओं के बयान ही मूल कारण हैं? या फिर साम्प्रदायिक राजनीति से दो वर्गों के बीच बनती टकराव की पृष्ठभूमि का यह एक ट्रेलर है?

Read More »

मुख्य सचिव ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चाैपाल में किया प्रतिभाग 

ग्राम चौपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा लगाये गये स्टॉलों का किया निरीक्षण 

विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का किया वितरण 

उन्नाव,लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम चौपाल में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मुख्य सचिव ने पात्र लाभार्थियों को ट्रैक्टर का वितरण,भूसादान, ई.रिक्शा वितरण, बाल विकास पुष्टाहार के लाभार्थियों का अन्नप्रासन व गोद भराई आदि कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने घर.घर बैंकिंग सुविधा के लिए बी0सी0 सखी आरती सिंह तथा सर्वाधिक बिजली का बिल जमा करने के लिए विद्युत सखी रीतू को प्रशस्ति प्रदान किया।

Read More »

व्यापार मंडल ने बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया स्थगित

सिकंदराराऊ। बिजलीघर पर व्यापार मंडल द्वारा होने वाला धरना पुर्दिल नगर में प्रशासन की व्यस्तता के चलते स्थगित कर दिया गया । व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने एस. डी. ओ.(विद्युत) से मुलाक़ात कर समस्या के समाधान हेतु वार्ता की।एस.डी.ओ. ने बताया कि नगर के कुछ मोहल्लों में बार बार बंच केबिल टूटने के कारण दिक्कत आ रही थी। लेकिन अब केविल आ चुकी है । अतिशीघ्र बदलवाने का कार्य शुरु कर दिया जायेगा और लोकल फाल्ट्स के नाम पर की जाने वाली कटौती बंद करने के लिए पूर्ण प्रयासरत है। कंट्रोल पर दवाब होने के कारण ऊपर से कटौती हो रही है । उसका भी समाधान कराया जायेगा ।

Read More »

पुर्दिल नगर में तैनात रहा पुलिस बल, 50 लोगों को भेजा जेल

सिकंदराराऊ।कस्बा पुरदिलनगर में शनिवार को सन्नाटा छाया रहा । भय के कारण मुस्लिम इलाकों में लोग घरों से बाहर नहीं निकले वहीं अधिकांश मुस्लिम दुकानें बंद रहीं जबकि हिंदू आबादी वाला बाजार पूरी तरह खुला रहा । शांति व्यवस्था के मद्देनजर कस्बा में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने 35 नामजद तथा 135 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और 50 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है।जनपद हाथरस में नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर में बिना अनुमति के कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुये धार्मिक उत्तेजक नारेबाजी एवं अम्बेडकर तिराहे पर पुतला दहन किया गया था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नामजद व प्रकाश में आये कुल 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

भाजपाइयों ने गिराई केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियां

सिकंदराराऊ । भाजपाइयों ने शनिवार को नगर में भ्रमण करके केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं तथा घर घर तथा दुकान दुकान पर पहुंच कर सरकार की उपलब्धियों से संबंधित विकास पत्रक बांटे । मोदी सरकार के सुशासन , बिकास परस्त योजनाओं ,भय मुक्त बाताबरण के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर के बाजार में स्ट्रीट वेंडर ,पटरी दुकानदार,रेहड़ी व ढकेल वाले ओर बाजार के अन्य दुकानदारों को सरकार के आठ वर्ष के कामकाज के पत्रकों का वितरण किया और उंनसे संवाद भी किया ।

Read More »

कार की टक्कर से वृद्धा की मौत

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव निहालपुर के पास सड़क पार करते समय एक कार ने 60 वर्षीय वृद्धा को रौंद डाला । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वृद्धा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।गांव निहालपुर के पास सुवह लगभग 6बजे एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला दागश्री पत्नी नत्थू सिंह निवासी गांव निहालपुर रोड पार कर रही थी। रोड पार करते समय बलेनो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।

Read More »

महिला दरोगा से हुई लूट की घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में काम कर रही जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला दरोगा के साथ हुई लूट की घटना में दो को गिरफ्तार किया गया है।मामला दिनांक 30 मई 2022 का है जिसमें पीडिता द्वारा थाना कोतवाली नगर रायबरेली पर सूचना दी गई थी कि बाइक सवार लोग मेरा लेडीज पर्स छीनकर भाग गये हैं, जिसमें 5 लाख रूपये रखे थे । प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबेरली द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था एवं घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी थी ।

Read More »

समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “समाधान दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके ।

Read More »

आगामी 18 जून को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का होगा आयोजन

शिवगढ़ में अमृत सरोवर (सहलवा तालाब) का किया शिलान्यास
(जनता की सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है : दिनेश प्रताप सिंह)

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली के महाराजगंज, शिवगढ़ तथा बछरावां विकासखंड के सभागार में सम्मानित नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात किया। उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनता की सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से ही उनकी पहचान होगी।

Read More »