Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

बसपा के विशाल भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, सपा पर किए गए तीखे प्रहार

2016-12-19-04-ravijansaamnaबसपा शासन में लोगों को विकास, सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान व स्वाभिमान मिलता है: सिद्वीकी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज मथुरा रोड स्थित शिवा गार्डन में आयोजित बसपा के विशाल भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश-प्रदेश के हालात बद से बदतर हैं और आम आदमी परेशान है। अच्छे दिन नहीं आये, पूरा देश लाइन में लगा है। भाजपा व सपा में सांठ-गांठ है। प्रदेश में सपा शासन में आम आदमी को विकास, सुरक्षा मिली नहीं। अगर कुछ मिला तो 400 दंगे, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, अवैध कब्जे व भ्रष्टाचार, चाचा-भतीजे में बंटवारे को लेकर रार चल रही है। बसपा शासन में ही लोगों को विकास, सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान व स्वाभिमान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा कि आ गये अच्छे दिन पूरा देश लाइन में लगा दिया है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि मोदी जी गुजरात चले जाओ लेकिन हमें हमारे पुराने दिन लौटा दो। महंगाई कम नहीं हुई और जिन व्यापारियों ने भाजपा को वोट दिया आज उन्हीं व्यापारियों का व्यापार ठप्प कर दिया। जनता और व्यापारी आगामी चुनावों में भाजपा को जबाब देंगे।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती व पूरी बसपा काला धन व भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है लेकिन लाइन में लग रहे गरीब, मजदूर, किसान, युवा व माता बहिनों का पैसा क्या काला धन है। काले धन वाले तो ललित मोदी व विजय मल्या थे जिन्हें विदेश भगा दिया। बिना तैयारी व जल्दबाजी में नोटबंदी का फैसला लिया गया। मोदी जी से देश हिसाब मांग रहा है और दोषी कौन है। सिद्दीकी ने कांग्रेस व भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस तो डूबता जहाज है और 1977 में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर नसबंदी शुरू करा दी और सर्वे कराया और कहा कि 90 प्रतिशत माहौल उनके पक्ष में है और जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस आज तक उबर नहीं पायी है और यही हाल देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है। देश में आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है और सर्वे कराकर कह रहे है कि 90 प्रतिशत माहौल उनके पक्ष में है लेकिन भाजपा का भी वही हश्र होगा जो कांग्रेस का हुआ।
सिद्दीकी ने प्रदेश की सपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि सपा का नारा है खाली प्लाट हमारा है। उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ और ना ही बेरोजगारी दूर हुई और ना ही सुरक्षा मिलीं। अगर कुछ मिला है तो लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार, चोरी, अवैध खनन व भ्रष्टाचार तथा 400 दंगे मिले हैं। उन्होंने कहा कि सपा में जो जितना बडा अपराधी है वह उतना ही बडा समाजवादी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाचा-भतीजे में बंटवारे को लेकर रार चल रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज को आगाह करते हुए कहा कि सपा-भाजपा में गठबंधन है। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो भाजपा के सहयोग से ही पहली बार मंची व पहली बार सीएम बने और सपा शासन में भाजपा मजबूती होती है जबकि बसपा शासन में भाजपा कमजोर होती है। उन्होंने अपील की कि जिले की तीनों विधानसभाओं के बसपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर भेजें।

Read More »

पेड़ से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी के गाँव ऊसवा में पेड़ पर चढ़े किशोर की बकरियों के लिए पत्ते तोड़ते वक्त गिरने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ऊसवा निवासी हाफिज खां अली का बारह बर्षीय पुत्र कासिम बकरियों को खिलाने में लिए पीपल के पेड़ पर पत्ते तोडने के लिए चढ़ गया, इसी दौरान एक डाली से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही कासिम बेहोश हो गया। जिसे लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर कासिम की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

शाकभाजी, पुष्प बागबानी व मसालों की खेती हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शाकभाजी, मसाला, पुष्प बागवानी आदि में अभिरूचि रखने वाले इच्छुक कृषक जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अमरूद उद्यान रोपण 15 हेक्टेयर, ग्लैडियोलस पुष्प 13 हेक्टेयर, मिर्च 60 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त क्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान नियमानुसार पात्र कृषकों को डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। कृषकों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार 30 दिसम्बर 2016 तक आॅनलाइन व आॅफलाइन आवेदन पंजीकरण व कार्यालय में आवेदन पंजीकृत कराए जा सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.com पर किया जाएगा। आॅफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधारकार्ड/वोटरकार्ड की फोटोप्रति, आवेदक की फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यालय अधिकारी विकासभवन माती में जमा कर सकते हैं।

Read More »

अवैधरूप से मेमोरी डाउनलोडिंग करने वालों पर होगी एफआईआर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में वीडियो/सीडी लाइबे्ररी/चिप मेमोरी कार्ड पर डाउनलोडिंग आदि का कार्य बिना निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा के बगैर किया जाना प्रतिबन्धित है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह की देखरेख मेें जिला मनोरंजन कर अधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा विभिन्न कस्बों, ग्रामों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना लाइसेंस शुल्क जमा किए कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया चलचित्र (विनियम) अधिनियम 1955 तथा संशोधित उ0प्र0 अधिनियम 2009 के द्वारा अधिनियम की धारा 2(जी) के साथ पठित धारा 2(एच) के अन्तर्गत लाइबे्ररी श्रेणी में आती है जिसके लिए लाइसेंस शुल्क जमा करना अनिवार्य है।

Read More »

प्रभावित ग्रामीणों को प्रशिक्षण व कम्बल वितरण

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। नेवेली पावर प्लाण्ट घाटमपुर हेतु किये गये भूमि अधिग्रहण ग्राम रामपुर में शनिवार को पहुंची तहसील की 16 सदस्यीय टीम ने ग्रामीणों को कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण दिया और ठण्ड से जूझ रहे अति निर्धन चैबीस ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये गये। सोलह सदस्यीय सर्वे टीम में प्रमूख रूप से तहसीलदार न्यायिक विजय यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक गुप्ता, स्नेहहंस शुक्ला, लेखपाल रमाकांत पाल, रामकुमार श्रीवास्तव, भानू यादव, जयपाल आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे। तहसील की सर्वे टीम प्रभावित ग्रामों का दौरा करके राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी और प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को रोजी रोटी मुहैया कराई गई।

Read More »

तहसील प्रशासन द्वारा निराश्रित मजदूर परिवारों को मदद

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। सर्दी और कोहरे से जूझ रहे निराश्रित मजदूर परिवारों को राहत पहुंचाने के लिये स्थानीय प्रशासन ने उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देशन मेें अभियान चला कर तहसील कर्मियों से चन्दा इकट्ठा किया। तहसीलदार संजीव कूमार ने बताया कि तहसील कर्मियों ने सहयोग राशि के रूप में लगभग पाॅच हजार रूपये इकट्ठे किये हैं। इन रूपयों से झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ, आदि दूर दराज से आए मजदूर परिवारों के बच्चो को स्वेटर, जूता मोजा, दिलवाए जाएंगे। जिससे निराश्रित मजदूर परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। शनिवार दोपहर एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव एवं तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य द्वारा निराश्रित मजदूर परिवारों को सोलह कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे, आस्था पाण्डेय, राम कुमार श्रीवास्तव, अंजनी पाण्डेय, पुत्तनलाल वर्मा, मोहित सोनी आदि तहसीलकर्मी मौजूद रहे।

Read More »

कोरियां में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। घाटमपुर तहसील के ग्राम कोरियाॅं में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के डा0 आर0ए0 गौतम के नेतृत्व में शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान संदेश यात्रा निकाल सभा आयोजित की गई। यात्रा की शुरूआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। बैठक मंे कई वक्ताओं ने दलितों की सुरक्षा, शिक्षा, एवं स्वाभिमान को कायम रखने के लिये कांग्रेस की सरकार को जरूरी बताया एवं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व वर्तमान केंद्रीय सरकार के नोटबन्दी के फैसले से गरीबों को हो रही परेशानी पर भी चर्चा की। एवं कांगे्रस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जिताने का आह्वान भी किया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी कांग्रेस यात्रा का सहयोग अपनी टीम के साथ किया। बैठक में किशनलाल कनौजिया, कांसीराम सागर, रामऔतार, अमरदीप सोनकर, संजय, दिनेष, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, मुन्नीलाल दिवाकर, अशोक चक, अनिल सविता, बंशीलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

गिरेंगे अनाधिकृत कब्जे व निर्माण

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। सूबे की कस्बाई इलाकों में दबंगो के अनाधिकृत कब्जों एवं अवैध निर्माण पर शासन ने सख्ती बरतने का आदेश स्थानीय निकायों को दिया है। जारी शासनादेश में बाकायदगी से योजना एवं लक्ष्य निर्धारित कर अभियान चला अतिकृमण एवं अवैध कब्जों को ध्वस्त कर पालिका परिषद की बेशकीमती जमीनों को मुक्त कराने का आदेश दिया है एवं अतिकृमण न हटाने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। शासनादेश में अतिकृमण व अवैध कब्जों की स्थायी और विकराल समस्या पर गहन चिन्ता जताई गई है। उसके अनुसार अतिकृमण से जहाॅ जनता को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, वही यातायात भी प्रभावित होता है और मार्ग दुघर्टनाओं के चलते मानवीय क्षतियों के साथ साथ भारी आर्थिक क्षति का सामना भी करना पड़ता है। जिसकी ओर ध्यान दिया जाना निहायत ही आवश्यक है। आदेश में कब्जा हटाने के लिये प्रशासन व पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा हो तो उच्चाधिकारियों से अवगत कराने को कहा गया।

Read More »

गरीबों को बांटे गये कम्बल

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के बीच तहसील के गरीबों, अनाथों, असहायों को भारी गलन एवं शीतलहर से बचाने का इन्तजाम एसडीएम सुखबीर सिंह की अगुवाई में तहसील प्रशासन शिद्दत के साथ शुरू कर चुका है। जहाॅं राहगीरों को राहत देने के लिये जगह जगह अलाव जलवाये गये थे वहीं नगरीय क्षेत्रों में बीते शुक्रवार को न्यायिक तहसीलदार विजय यादव व राजस्व निरीक्षक आस्था पाण्डेय द्वारा लेखपाल राजकुमार दुबे के साथ रेलवे स्टेशन व कुश्माण्डा देवी मन्दिर में गरीबों को कम्बल भी बंाटे गये। सबसे पहले एसडीएम सुखबीर सिंह व तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य ने गरीबों बेसहारों को बुलाकर कम्बल बांटे और तमाम गरीबों ने उन्हें दुआएं भी दी। फिर एसडीएम ने अपने मातहतों को बुलाकर पात्र लोगों को बुलाकर कम्बल देने का आदेश दिया। गरीबों व असहायों को कम्बल वितरण के उपरांत लौटे राजस्व अधिकारियों ने तैयार की गई सूची के आधार पर कम्बल वितरण करने की व्यवस्था की। कानूनगो सर्किल के अनुसार पतारा, रेउना, बरीपाल आदि क्षेत्रों में वितरण हेतु कम्बल दिये गये हैं।

Read More »

अत्याचार के खिलाफ संघर्ष दिलाएगा मान ’’मैं साक्षी हूँ’’

2016-12-17-05-ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। आज के युग में नारी पुरुष के मुकाबले अब कमजोर नहीं है, अत्याचार के विरुद्ध वक्त आने पर समाज की कुरीतियों और हैवानों से लड़कर अपना हक छीनने वाली बहादुर बेटियों में नगर के मध्यम परिवार की रहने वाली साक्षी का नाम भी आपके सामने है। जिसने 2006 में अपने साथ हुए यौन अत्याचार के विरुद्ध संघर्षमय जीवन के साक्षियों द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आप बीती जीवनी पर आधारित डॉक्यु मेंट्री फिल्म ’’मै साक्षी हूँ’’ की सीडी का विमोचन आज मर्चेंट चेंबर हाल प्रेक्षागर में नगर के गणमान्य नागरिको की मजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंद्र मोहन रोहतगी ने कहा की यह फिल्म जनमानस के लिए सबक है जो एक पीड़ित लड़की द्वारा सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष के सफर तक यौन शोषण करने वाले समाज के एक पुलिस अधिकारी द्वारा अत्याचार के विरुद्ध लड़ने वाली बहादुर बेटी के संघर्ष की दास्ताँ है। जो नारी शक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Read More »