Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेड़ से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत

पेड़ से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी के गाँव ऊसवा में पेड़ पर चढ़े किशोर की बकरियों के लिए पत्ते तोड़ते वक्त गिरने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ऊसवा निवासी हाफिज खां अली का बारह बर्षीय पुत्र कासिम बकरियों को खिलाने में लिए पीपल के पेड़ पर पत्ते तोडने के लिए चढ़ गया, इसी दौरान एक डाली से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही कासिम बेहोश हो गया। जिसे लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर कासिम की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।