कानपुर देहात। कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रयागराज के निरीक्षण अधिकारियों सुनील कुमार गुप्ता, रूद्रकान्त सिंह, गौरी शंकर के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय की अध्यक्षता में कोषागार कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, बैठक में सामान्य भविष्य निधि, डेबिट वाउचर/क्रेडिट शेड्यूल, एसी/डीसी ऋण अंतिम भुगतान के प्रकरण, मिलान प्रकरणों सम्बन्धी, जीपीएफ सम्बन्धी विसंगतियों एवं लेखा की गुणवत्ता की सुधार हेतु समस्त आहरण वितरण अधिकारियों (डीडीओ) के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा कि जो आहरण वितरण में गलतियां होती हैं उनके सुधार हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया, इसके माध्यम से उन गलतियों में सुधार होगा तथा कोषागार में कोई समस्या आहरण वितरण अधिकारियों को होती है तो उनमें भी सुधार होगा।
Read More »कोविड-19 टीकाकरण में छूटे हुए लोगों का घर-घर जाकर कार्ययोजना के तहत करायें शत प्रतिशत टीकाकरण: जिलाधिकारी
कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, बैठक में डिप्टी सीएमओ डा0 एस0एल0 वर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में कम कवरेज वाले लक्षित भौगोलिक क्षेत्र में कार्य योजना बनाकर दिनांक 06 जून से 24 जून 2022 तक प्रतिदिन (नियमित टीकाकरण दिवस यथा बुधवार एवं शनिवार छोड़कर) कैम्पेन मोड में नियर टू होम सी0वी0सी0 स्थापित कर द्वितीय डोज से ड्यू पात्र लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण गतिविधि सम्पन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का घर-घर जाकर ए0एन0एम0, आशा टीकाकरण करेंगी, इसके लिए एक कार्ययोजना बन चुकी है, जिससे टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा।
Read More »रोजगार मेले एवं करियर कांउसलिंग कार्यशाला का 09 जून को होगा आयोजन
कानपुर देहात। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 09/06/2022, स्थानः जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले एवं करियर कांउसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। मेले में ैचमबजतनउ ज्ंसमदज डंदंहमउमदज च्अज. स्जक एवं ब्ंतममत ठतपकहम ैापसस ैवसनजपवदे भाग लेगे जो विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार करेगे। हाई स्कूल, इंटर आई०टी०आई०, डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवदेन कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक हैं।
Read More »संघ की शाखाओं पर निरन्तर पहुँचने से राष्ट्रप्रेम की भावना का भी उदय होता है
हाथरस। संघ व्यक्ति निर्माण के साथ समाज निर्माण के कार्य में लगा हुआ है । संघ की शाखाओं पर निरन्तर पहुँचने से जहाँ शरीरिक विकास एवं मानसिक विकास होता है उसके साथ साथ ही राष्ट्रप्रेम की भावना का भी उदय होता है। स्वयंसेवकों के अंदर चरित्र निर्माण के साथ राष्ट्रीय चरित्र का भाव उत्पन्न करना ही शाखा का कार्य है । सन 2025 में संघ 100 वर्ष पूर्ण करेगा। शताब्दी वर्ष तक प्रत्येक घर मे एक स्वयंसेवक होगा। समाज मे जाग्रति करने के उद्देश्य के साथ शाखा संगम का आयोजन किया गया। अपनी पवित्र मातृभूमि को परम वैभव पर लेजाने के लिए ही संघ प्रकाशमान है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक डॉ यू एस गौड ने बागला कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित शाखा संगम कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये कही।
Read More »प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मनाया जन्मदिन
हाथरस।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष के आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत परमार उपस्थित रहे । महासभा के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत परमार ने योगी आदित्यनाथ के सुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगी के राजदंड से आज उत्तर प्रदेश में रामराज्य आया है। उन्होंने राजदंड का इस्तेमाल समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ किया जिससे समाज मे भय मुक्त वातावरण बना। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर जोगेन्द्र सिंह ने की तथा संचालन ठाकुर हरीश सेंगर ने किया।
Read More »मेला महोत्सव में उमड़ रही जनता की भारी भीड़ जमकर खरीददारी झूला व खेल तमाशा का आनंद ले रही जनता
मेला महोत्सव को देखकर जनप्रतिनिधि भी हुए गदगद
हाथरस । पिछले 2 वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान गुजर जाने से हाथरस की मेला प्रेमी जनता को जहां दाऊ बाबा का लक्खी मेला का आनंद लेने से वंचित रही हाथरस की जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज़ द्वारा आयोजित विशाल मेला महोत्सव एवं शिल्पग्राम मेला का 5 जून से बागला कॉलेज के मैदान में विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया है और मेला में पहले ही दिन से जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है ।। हाथरस की जनता को दाऊ बाबा के मेला की कमी पूरी करने के लिए एसकेएच न्यूज़ द्वारा हाथरस की मेला प्रेमी जनता पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते जहां श्री दाऊजी महाराज मेला महोत्सव से वंचित रही है।
महिला आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस में पीडित महिलाओं की सुनी समस्याऐं
महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार व वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात। मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत सर्किट हाउस माती के सभागार में महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने महिला जन सुनवाई की। कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी करीब 16 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें 04 मामलों में पति-पत्नी का समझौता करा दिया गया। इस दौरान महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वासन भी दिया। सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने कहा कि उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं शासन की चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाये,उनको राशन, आवास, रोजगार, पेंशन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।
जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयवद्धता पर किया जाये: जिलाधिकारी
कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन ने शासन के निर्देशों के तहत प्रतिदिन की भांति अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जन समस्यायें सुनी, जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती है उनकी समीक्षा की जाये तथा जो शिकायतें प्राप्त होती है उनका समय से निस्तारण किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समयवृद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये, शिकायतकर्ता बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाये, उनकी शिकायतों का गंभीरता से लिया जाये, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय के अनुसार लोगों की समस्याओं को सुनेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। इस मौकेपर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More »मामूली कहासुनी में दो पक्षों के बीच भिड़ंत,आठ घायल
ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के पूरे बैशन मजरे सरेनी गांव में मामूली कहासुनी में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई और जमकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चले, घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गए। वहीं मामले में दोनों पक्षों से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
Read More »गोवंशो तथा अवैध असलहा सहित 02 गिरफ्तार
ऊंचाहार/रायबरेली,जन सामना।कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा 05जून2022 को क्षेत्र में सवैया तिराहा के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान देखा गया कि रात के अंधेरे में एक ट्रक डलमऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। संदिग्ध होने पर उसे सवैया तिराहा के पास घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में लिया गया। जिसमें लदे 11 गोवंशों को तस्करों से मुक्त करा कर गौशाला भेजा गया है। वही ट्रक के साथ 02 को गिरफ्तार किया गया।
Read More »