डीएम को मामले से कराया अवगत-कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पचवान में महिला शिक्षिका के साथ अभद्रता के विरोध में शिक्षक लामबंद हो गये और इस सबंध में उन्होंने एकजुट होकर बीएसए कार्यालय में ज्ञापन दिया और डीएम को भी मामले से अवगत कराकर कार्यवाही कराने की मांग की। ज्ञात हो कि उच्च प्राथमिक विद्यालय पचवान में सहायक अध्यापिका पुल्लेश पचैरी के साथ गांव की ही एक महिला अभिभावक ने मारपीट कर दी थी। मारपीट के मामले में आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिक्षकों ने बीते दिन काली पट्टी बांधकर नारखी थाने पर प्रदर्शन किया था। वहीं शुक्रवार को शिक्षकों ने एकजुट होकर बीएसए कार्यालय पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
डीएम के निर्देश पर सीडीओ व एडीएम ने कर्मचारियों को स्वच्छता की दिलायी शपथ
कार्यालयों का किया निरीक्षण, कार्यालय में साफ सफाई न पाये जाने पर अधिकारियों को लगी फटकार, कहा गुटखा, पान मसाला खाने कार्यालय को गंदा करने वाले कर्मचारियों की दे सूची, करे कार्यवाही
पान, मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी तथा पालीथीन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के सभागार में विकास विभाग के सभी कार्यालयों के कर्मियों तथा एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
स्वच्छता को लेकर थानों की साफ-सफाई में जुटे पुलिसकर्मी
Read More »
विकलांग की पुकार व सिद्धि टेलीविजन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक- डॉ उमाकांत बाजपेयी
घर का अहसास देने वाला कार्यक्रम- देवमणि पांडेय
विकलांग की पुकार व सिद्धि टेलीविजन का होली मिलन समारोह सराहनीय आयोजन -अभिजीत राणे
शिवजी सिंह, अमर त्रिपाठी, अनिल गलगली, वकील प्रसाद पांडेय, विष्णु मिश्र तथा जिज्ञासा पटेल को एक्सीलेंस अवार्ड
कार्यक्रम में रवि प्रकाश सिंह, डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद, विष्णु मिश्र व शिवशंकर शिबू ने समाँ बांधा
मुंबई, जन सामना ब्यूरो।। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार और आध्यात्मिक चैनल सिद्धि टेलीविजन के होली मिलन समारोह के अध्यक्ष के रूप मेंआशीर्वाद के निदेशक डा उमाकांत बाजपेयी ने कहा कि मुंबई महानगर उत्सवधर्मी प्रकृति से सराबोर रहता है जहां होली और दिवाली में हफ्तों तक आयोजन होते रहते हैं। यह कार्यक्रम गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है।विशेष अतिथि मुंबई मित्र और वृत्त मित्र दैनिक के समूह संपादक अभिजीत राणे ने सुन्दर कार्यक्रम करने के लिए आयोजक गण सरताज मेहदी और सुरजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि दोनों आयोजक पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। इसलिए वे समाज को अच्छी तरह से समझते हैं। होली मिलन में विविध क्षेत्रों की विभूतियों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करना एक बढ़िया पहल है। सांताक्रुज पूर्व के मौलाना आजाद सभागार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में मंचस्थ आशीर्वाद के निदेशक डॉ उमाकांत बाजपेयी प्रख्यात कवि व शायर देवमणि पांडेय, मुंबई विश्वविद्यालय के गरवारे संस्थान में पत्रकारिता के प्राध्यापक सैयद सलमान और मुंबई मित्र वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे द्ववारा द्वीप प्रज्ववलन के बाद कवि रवि यादव की सरस्वती वंदना तथा काव्य प्रस्तोता रवि प्रकाश सिंह व डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद के काव्य पाठ तथा कमलेश उपाध्याय की गीत गजल की प्रस्तुति इस समारोह का विशेष आकर्षण रही। ये दौलत भी लेलो ये शोहरत भी लेलो,चिठ्ठी आयी है आयी है चिठ्ठी आयी है, होली खेलत कन्हाई हो रामा तथा वक्त का ये परिंदा रुका है कंहा आदि पं कमलेश उपाध्याय गायक भजन व गजल ने प्रस्तुत किया।
समाजवादी विचार धारा से सामाजिक परिवर्तन लाना चाहते थे डा.लोहिया
जयंती पर विशेष- डॉ. राममनोहर लोहिया का जन्म 23 -03-1910 में अकबरपुर गाँव में हुआ था। उन्होंने राजनीति में प्रवेश सन् 1920 में तिलक दिवस पर मुम्बई में एक विद्यालय में हड़ताल करवाकर की थी तथा सक्रिय राजीनीति की शुरुआत सन् 1928 में साइमन कमीशन वापस जाओ आंदोलन में भाग लेकर की थी।
डॉ. लोहिया समाजवादी विचार धारा के जरिये सामजिक परिवर्तन लाना चाहते थे।
डॉ. लोहिया कहते थे कि हे भारत माता शिव का मस्तिष्क दो, कृष्ण का ह्रदय तथा राम का कर्म और वचन दो।
डॉ. लोहिया का मानना था कि सामजिक और आर्थिक समानता एक स्वस्थ समाज के लिए पहली जरूरत है जिसके बिना बिना मानव का सर्वांगीण विकास हो पाना सम्भव नहीं है।
डॉ. लोहिया के समाजवाद के चिंतन में समाज की सबसे निचली पायदान पर खड़ा व्यक्ति सबसे अधिक महत्व पूर्ण था परंतु आज के समय समय में निचले पायदान पर रहने बाले व्यक्तियों का शोषण हो रहा है जिसकी दशा पर चिंतन करने वाला कोई नहीं है। डॉ. लोहिया ने अपने जीवन में निजी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को कभी महत्व नहीं दिया समाज के हर तबके के साथ एकाकार होकर चलना ही उनकी राजनीति थी।
हिंदू जागरण मंच समन्वय समिति ने शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी
कानपुर रोजा नगर बजरंग चौराहा बजरंग चौराहा पेट्रोल पाइप लाइन पर हिंदू जागरण मंच समन्वय समिति ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद करश्रद्धांजलि दी और कानपुर नुक्कड़ नाटक रंगकर्मी एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा मनोहर झांकियां देशभक्ति संदेश दिया।
कानपुर, चंदन जायसवाल। यशोदा नगर बजरंग चौराहा पेट्रोल लाइन पर अमर शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेवए राजगुरुए के बलिदान को याद करते हुए हिंदू जागरण मंच समन्वय समिति ने यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। कानपुर नुक्कड़ नाटक रंगकर्मियों ने मेरा रंग दे बसंती चोला और कन्या भ्रूण हत्या और देश को आजादी के लिए शहीद हुए अमर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि जैसे कार्यक्रमों को दिखा कर लोगों को भावविहीन किया और भारत माता के जय कारे जय श्रीराम के नारों का उद्घोष करते हुए सभी धर्मों के लोगों को एकता में रहने का संदेश दिया और पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सैनिकों को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने माला और अपना भगवा भेंट कर सम्मान किया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी विदाई
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय सिविल न्यायालय(जूनियर डिवीजन) में तैनात पीठासीन अधिकारी सुदेश कुमार का प्रमोशन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर होने पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने बुद्धवार को सिविल कोर्ट कम्पाउण्ड में समारोह आयोजित कर उन्हें अश्रूपूर्ण विदाई दी। प्रमोशन के साथ हुए तबादले पर अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें एक कर्मठ नेक व सहयोगी अधिकारी बताया। जिनकी कमी हमेशा महसूस होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकान्त तिवारी, रामप्रकाश भदौरिया, हरिओम सिंह, कुलदीप सिंह परमार, गुरू प्रसाद गौतम, डी0आर0 सिंह, बेटा लाल, भानू सचान, संतोष श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, एवं पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट नाजरीन ने उनकी न्यायिक कार्य शैली की सराहना करते हुए उनके सदैव कामयाब होने व उच्च पदों पर पहुंचने की ईश्वर से कामना की।वकीलों ने फूल माला व प्रतीक चिह्न देकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सम्मानित भी किया।
Read More »शहीद दिवस पर शहीदों की गौरव गाथा बतलाई
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कालेज शाखाहारी में आज शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कालेज प्रबन्धक एवं उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा पक्तियों के साथ भारत माता के महान सपूत शहीद राजगुरू भगत सिंह व सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन शहीदों जैसे अनेकों ज्ञात अज्ञात महापुरूषों की शहादत और बलिदान से ही आज हमें स्वतंत्र देश में रहना नसीब हो रहा है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि सभी देशवासियों के लिये राष्ट्र का मान सम्मान और गौरव सर्वोपरि रखते हुए हमें नेशन फस्र्ट की भावना के साथ कार्य करना चाहिये। एसोसिएट एन0सी0सी0 आफीसर लेफ्टीनेंट विवेक त्रिवेदी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन युवा शहीदों के साथ राष्ट्र के लिये समर्पित रहना चाहिये।
Read More »जींस व टी-शर्ट पहनकर कार्यालय में न आयें अधिकारी व कर्मचारी: डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज डीएम न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर को साफ-सुथरा रखने पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवायी। उन्होंने व्यवस्थित ढंग से राईफल क्लब स्थापित कराने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने दायित्व निर्वहन में कोताही मिलने पर ईआरके लिपिक श्रीमती सुलेखा जैन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये। आज पूर्वान्ह में जिलाधिकारी ने डीएम न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, सीआरए, न्यायिक, नजारत, डीएलआरसी, आंग्ल, आयुध, भूलेख, प्रकीर्ण आदि पटलों का मुआयना कर अभिलेखों को दुरूस्त एवं अद्यावधिक रखने के बारे में पटल सहायकों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कक्षों में अलमारियों को खुलवाकर पत्रावलियों व अभिलेखों को देखा और जनसामान्य, शासन एवं अन्य विभागों के पत्रों पर कार्यवाही की स्थिति का मुआयना किया।
Read More »साहब राशन डीलर के खिलाफ मत करो कोई कार्रवाई
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव दरकौला के राशन डीलर की कथित एक व्यक्ति द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायतों के बाद अब ग्रामीण डीलर के समर्थन में आ गये हैं। मंगलावार को तहसील दिवस के दौरान गांव दरकौला के ग्रामीणों ने राशन डीलर की तरफदारी करते हुए शिकायत की कि गांव का युवराज सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह बिना वजह राशन डीलर को परेशान करने की नीयत से आए दिन अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। जब कि राशन डीलर द्वारा प्रतिमाह उचित तरीके से राशन वितरित किया जाता है। युवराज सिंह राशन डीलर से अवैध रूप से राशन लेने के लिए दबाव डालता है। जिसे राशन डीलर द्वारा नहीं दिया जाता। इसे लेकर युवराज अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। वही आज ग्रामीण एकत्र होकर डीएम के पास गये और कथित शिकायत कर्ता की शिकायत करते हुए डीएम को ज्ञापन देकर शिकायत कर्ता युवराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत कर्ता द्वारा लगाए गये सभी शपथपत्र असत्य हैं उन्होंने राशन डीलर के खिलाफ कभी शिकायत नहीं की फिर भी शिकायत कर्ता युवराज ने फर्जी तरीके से शपथपत्र बनवाकर अधिकारियेां को पेश किए हैं ग्रामीणों ने कहा है कि शिकायत के रूप में प्रेषित शपथपत्र निरस्त कर राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
Read More »