Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साहब राशन डीलर के खिलाफ मत करो कोई कार्रवाई

साहब राशन डीलर के खिलाफ मत करो कोई कार्रवाई

2017.03.23 07 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव दरकौला के राशन डीलर की कथित एक व्यक्ति द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायतों के बाद अब ग्रामीण डीलर के समर्थन में आ गये हैं। मंगलावार को तहसील दिवस के दौरान गांव दरकौला के ग्रामीणों ने राशन डीलर की तरफदारी करते हुए शिकायत की कि गांव का युवराज सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह बिना वजह राशन डीलर को परेशान करने की नीयत से आए दिन अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। जब कि राशन डीलर द्वारा प्रतिमाह उचित तरीके से राशन वितरित किया जाता है। युवराज सिंह राशन डीलर से अवैध रूप से राशन लेने के लिए दबाव डालता है। जिसे राशन डीलर द्वारा नहीं दिया जाता। इसे लेकर युवराज अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। वही आज ग्रामीण एकत्र होकर डीएम के पास गये और कथित शिकायत कर्ता की शिकायत करते हुए डीएम को ज्ञापन देकर शिकायत कर्ता युवराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत कर्ता द्वारा लगाए गये सभी शपथपत्र असत्य हैं उन्होंने राशन डीलर के खिलाफ कभी शिकायत नहीं की फिर भी शिकायत कर्ता युवराज ने फर्जी तरीके से शपथपत्र बनवाकर अधिकारियेां को पेश किए हैं ग्रामीणों ने कहा है कि शिकायत के रूप में प्रेषित शपथपत्र निरस्त कर राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। डीएम को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कालीचरण, रामकिशोर, गिर्राज सिंह, रानी, राकेश, रामवती, राधेश्याम, सनी, रामहरी, परसादी लाल, अर्चना, बनी सिंह, राकेश कुमार, महारानी, आदि मौजूद थे।