Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकलांग की पुकार व सिद्धि टेलीविजन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

विकलांग की पुकार व सिद्धि टेलीविजन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

2017.03.24.1 ssp holi milan mumbaiगंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक- डॉ उमाकांत बाजपेयी
घर का अहसास देने वाला कार्यक्रम- देवमणि पांडेय
विकलांग की पुकार व सिद्धि टेलीविजन का होली मिलन समारोह सराहनीय आयोजन -अभिजीत राणे
शिवजी सिंह, अमर त्रिपाठी, अनिल गलगली, वकील प्रसाद पांडेय, विष्णु मिश्र तथा जिज्ञासा पटेल को एक्सीलेंस अवार्ड
कार्यक्रम में रवि प्रकाश सिंह, डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद, विष्णु मिश्र व शिवशंकर शिबू ने समाँ बांधा
मुंबई, जन सामना ब्यूरो।। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार और आध्यात्मिक चैनल सिद्धि टेलीविजन के होली मिलन समारोह के अध्यक्ष के रूप मेंआशीर्वाद के निदेशक डा उमाकांत बाजपेयी ने कहा कि मुंबई महानगर उत्सवधर्मी प्रकृति से सराबोर रहता है जहां होली और दिवाली में हफ्तों तक आयोजन होते रहते हैं। यह कार्यक्रम गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है।विशेष अतिथि मुंबई मित्र और वृत्त मित्र दैनिक के समूह संपादक अभिजीत राणे ने सुन्दर कार्यक्रम करने के लिए आयोजक गण सरताज मेहदी और सुरजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि दोनों आयोजक पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। इसलिए वे समाज को अच्छी तरह से समझते हैं। होली मिलन में विविध क्षेत्रों की विभूतियों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करना एक बढ़िया पहल है। सांताक्रुज पूर्व के मौलाना आजाद सभागार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में मंचस्थ आशीर्वाद के निदेशक डॉ उमाकांत बाजपेयी प्रख्यात कवि व शायर देवमणि पांडेय, मुंबई विश्वविद्यालय के गरवारे संस्थान में पत्रकारिता के प्राध्यापक सैयद सलमान और मुंबई मित्र वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे द्ववारा द्वीप प्रज्ववलन के बाद कवि रवि यादव की सरस्वती वंदना तथा काव्य प्रस्तोता रवि प्रकाश सिंह व डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद के काव्य पाठ तथा कमलेश उपाध्याय की गीत गजल की प्रस्तुति इस समारोह का विशेष आकर्षण रही। ये दौलत भी लेलो ये शोहरत भी लेलो,चिठ्ठी आयी है आयी है चिठ्ठी आयी है, होली खेलत कन्हाई हो रामा तथा वक्त का ये परिंदा रुका है कंहा आदि पं कमलेश उपाध्याय गायक भजन व गजल ने प्रस्तुत किया।
शायर लक्ष्मण दुबे के दो दोहे- वही उदासी और गम वही दर्द का जाम, हाय, अकेले हो गये, हम होते ही शाम। ऐसा जाने क्या रहा तुझमें मेरे यार, बार-बार मिलकर जैसे पहली बार काव्य प्रस्तोता रवि प्रकाश सिंह की सधी आवाज में सुमधुर बन गए। गायक संगीतकार विष्णु मिश्र की प्रस्तुतियों- यह फागुन मास कबहु नहीं जावे, भेज रही अंतरदेसी की घर चला आवा पिया परदेसी तथा नहीं गो धन सा धन तीनो भुवन में को भी खूब सराहा गया। गरवारे में पत्रकारिता के छात्र तथा दूरदर्शन के कुछ धारावाहिक में काम करने वाले शिव शंकर गुप्ता ने आज ब्रज में होली रे रसिया, होली रे रसिया होली रे रसिया गाकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में माननीय अतिथियों ने विकलांग की पुकार के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया।
शायर देवमणि पांडेय ने कहा कि होली मिलन के इस समारोह में आकर मुझे एक ऐसी आत्मीयता का एहसास हो रहा है जो अपने घर परिवार के सदस्यों के बीच में होती है स अपने परिवार के बीच की प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें सम्मानित करना बेहद सराहनीय कदम है। इसके लिए मैं आयोजकों को हार्दिक बधाई देता हूं। ऐसे उत्सव होते रहने चाहिए क्योंकि ये हमारी साहित्यिक सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता के लिए बेहद जरूरी हैं। सैयद सलमान ने कहा कि यह सतरंगी कार्यक्रम है। चारों दिशाओं से चार अतिथि, तथा बहुआयामी सम्मानमूर्ति। आयोजक विकलांग की पुकार, सिद्धि टेलीविजन, आई ई एन चैनल तथा प्रेम शुक्ल फाउंडेशन का आभार।
अभिजीत राणे और अतिथियों ने इस कार्यक्रम में शिवजी सिंह,साहित्यप्रेमी, साहित्य सेवा फाउंडेशन के प्रमुख अमर त्रिपाठी (कांसेप्ट एडिटर, स्टोरी मिरर), प्रख्यात साहित्यकार वकील प्रसाद आर पांडेय, विष्णु मिश्र, संगीतकार, देश के जाने माने आर टी आई एक्टिविस्ट व अग्निशिला के संपादक अनिल गलगली तथा सुश्री जिज्ञासा पटेल प्रख्यात गुजराती पत्रकार, लेखिका तथा अभिनेत्री को एक्सीलेंस अवार्ड-2017 से सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी तथा अमेठी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सुदर्शन सिंह, इश्तेखार अहमद सलमानी, प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह, आशीष जोशी (नेशनल अमेचर बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष), सुमन राजभर, मैक्सविन ह्यूमन केयर फांउडेशन, दीपक सारस्वत, फिल्म निर्देशक, जय सिंह,पत्रकार व अभिनेता, ज्योति कुमारी, अभिनेत्री, तथा तुषार अर्जुन, गायक को भी खास तौर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खन्ना मुजफ्फरपुरी, डॉ सुषमा सेनगुप्ता, डॉ वनमाली चतुर्वेदी, मॉडल कवयित्री श्रुति भट्टाचार्य, डॉ जे पी बघेल, सुरेश तिवारी यश, सैयद शुजात हुसैन, गिरधर बलोधी, पंडित शिवप्रकाश जौनपुरी, विनय दीप, जाकिर हुसैन रहबर, पत्रकार दिवाकर सिंह, पराग ज्योतिदास, श्याम अचल प्रियात्मीय, निखिल हरपुड़े,अंकित मिश्रा, अविनाश पांडेय, प्रोफेसर सन्तोष तिवारी, अनिल कुमार सिंह, ममता दुबे, प्रेम चैबे, दैनिक चारभुजा टाइम्स के संपादक हरि प्रकाश नेहरिया, फिल्म वर्ल्ड के संपादक राजेश कुमार, भाजपा युवा नेता मंगेश कनौजिया, कवि लोकनाथ तिवारी अनगढ़, जयप्रकाश सोनकर, हिमांशु विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे। अतिथि स्वागत सरताज मेहदी, सुरजीत सिंह, आफताब आलम, धर्मेंद्र पांडेय व नूर हसन संचालन डॉ अनन्त श्रीमाली तथा आभार प्रदर्शन व्यंग्यकार राजेश विक्रांत द्वारा किया गया।