हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अगर कहा जाए तो यह वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि हाईकोर्ट प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत 20 अप्रैल से न्यायालयों में वादों की सुनवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी प्रेस प्रवक्ता संजय दीक्षित एडवोकेट ने अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सरस्वत व जिला जज विवेक सांगल से वार्ता के बाद दी है।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सारस्वत के मुताबिक अब 20 अप्रैल से डेट बार सुनवाई होगी, लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना होगा।
सरकारी कार्यालयों को 20 से खोले जाने के डीएम द्वारा निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में सरकारी कार्यालयों को 20 अप्रैल से खोले जाने के संबंध में अवगत कराया है कि पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, अग्निशमन, आकस्मिक सेवाये,आपदा प्रबंधन, कारागार, नगर निकाय बिना किसी प्रतिबंध के यथावत अपने कार्यों को संपादित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष एवं समूह क तथा ख के सभी अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस मे समूह ग एवं घ के यथावश्यक, 33 प्रतिशत तक के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था के लिए विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों के स्तर से आवश्यकता का निर्धारण करते हुए रोस्टर तय किया जायेगा। विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को सुझाव दिया जाता है कि वह अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का रोस्टर इस प्रकार बना ले कि ऐसे कर्मी अलटरनेट दिवस में कार्यालय आये परंतु इससे शासकीय कार्य में, कोई व्यवधान उत्पन्न न हो शासकीय कार्य हेतु आवश्यक कार्य में को कार्मिकों को ही कार्यालय में बुलाया जाये। कार्यालय की कार्यावधि में सोशल डिस्टैन्सिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाये।
न्यायिक अधिकारियों ने वितरण किये खाने के पैकेट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक विष्णु कुमार शर्मा ने बताया है कि आज उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में कोरोना वायरस के फलस्वरूप उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनपद न्यायाधीश विवेक संगल की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारी आशीष जैन अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र, राम गुप्ता विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अधि), बी.डी. भारती प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अनुराग पवार, अबुल कैश, अपर जनपद न्यायाधीश, विनय आर्य, अपर जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र सिंह वीरवान, अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र चैहान, अपर जनपद न्यायाधीश, श्रीमती शिव कुमारी, सिविल जज (व.प्र.)/प्रभारी सचिव, सुशील कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डाॅ. लकी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, सौरभ गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, योगेश जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जरूरतमन्द गरीब एवं मजदूरों को भोजन, हाथ धोने के लिये साबुन वितरित किये गये। जिसमें सहयोग हेतु पुंलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में गरीब मजदूर जरूरतमन्द व्यक्तियों को भोजन, मास्क, सेनीटाइजर वितरित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी व्यक्तियों को सामाजिक दूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर केन्द्रीय नाजिर, कोर्ट अमीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Read More »हैंडपंप खराब होने से गहराया पेयजल संकट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिसमें समस्त वार्डो के ज्यादातर हैन्डपम्प बंद पड़े हुए हैं और कुछ हैंडपंप री-बोर होने हैं। बंद पड़े हैंडपंपों की वजह से जनता को पेयजलापूर्ति नही मिल पा रही है। साथ ही गर्मी का मौसम भी शुरू हो चुका है। कुछ वार्डो में तो पेयजल के लिए लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
पत्र सौंपने वालों में सभासद निशान्त उपाध्याय, नारायण लाल, प्रमोद शर्मा, वीरेन्द्र माहौर, श्रीभगवान वर्मा, प्रदीप शर्मा थे। पत्र देते समय सभासदों ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा।
स्वयंसेवक संघ ने बांटे भोजन के पैकेट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका जिले में भी निभा रहा है, पूरे जनपद में लॉकडाउन का पालन करते हुए जन सामान्य को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के लिए कार्यकर्ता जागरूकता का कार्य कर रहे है। संकट की इस घड़ी में जिले के स्वयसेवक नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं। इस महामारी के बीच संघ परिवार के लोग पूरे जनपद में लगभग 20 हजार परिवारों तक किसी न किसी माध्यम से पहुँच कर सेवा कार्य कर चुके हैं। जनपद में 15 अप्रैल तक प्राप्त व्रत के अनुसार तैयार 41 हजार भोजन के पैकेट का वितरण, तथा सैकड़ों परिवारों को राशन वितरण, 400 से अधिक घरों को सेनेटाइज, 800 से अधिक मास्को का वितरण, 80 सफाई कर्मियों का अभिनंदन, पुलिस कर्मियों का स्वागत, पशुओं को चारा व चिड़ियों, बन्दरों को दाना का कार्य कर चुका है।
Read More »सिटी रेलवे स्टेशन को कराया सेनेटाइज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लडने हेतु लगातार पिछले एक माह से नगर के गली, मौहल्लों, बाजारों, को सैनेटाईज किया जा रहा है। सरकारी, सार्वजनिक भवन एवं सार्वजनिक स्थल जैसे बैंक, मण्डी समिति, डाकखाना, थाना, कोतवाली, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि को लगातार सैनेटाईज किया जा रहा है। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के अभियन्ता रवि कुशवाहा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किये जाने के पश्चात आज पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के पूरे परिसर को सैनेटाईज कराया गया।
Read More »सफाई सैनिकों का किया सम्मान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु दिन रात सफाई व्यवस्था में लगे सफाई सैनिकों का सम्मान आज वार्ड नंबर 9 व 13 में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में सीयल व किला गेट पर नागरिकों द्वारा फूलमाला पहनाकर किया गया। नागरिकों द्वारा कहा गया कि नगर पालिका परिषद के सफाई सैनिक दिन रात अपने पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के नेतृत्व में नगर को कोरोना मुक्त करने में लगे हुए हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य कर्मी दिन रात अपने को नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा में लगे हुए हैं। यह लोग सैनिकों की भांति अपने जीवन की परवाह किए बगैर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि उनके लिए अपने नागरिकों के हित सर्वोपरि हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि हम सभी को कोरोना को हराना है और इस मुश्किल घड़ी में अपने कर्तव्यों का पालन और अच्छे से करना है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ ईओ डॉ. विवेकानंद, सभासद अशोक गोला, दिनेश शर्मा, अर्जुन बाल्मीकि, मनोज उपाध्याय, मनोज पंडित, दिलीप डब्बू, राजनलाल मस्ता आदि उपस्थित थे।
जरा सी लापरवाही आपको कर सकती है परेशान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस आज वैश्विक समस्या का रूप ले चुका है। भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक देश भर में इसके हजारों मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरस भारत को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठता है कि खुद को या किसी अन्य को आखिर बाहर से घर के भीतर आने पर कैसे संक्रमण मुक्त (सेनेटाइज) किया जाए।
सरकार लोगों से बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की अपील कर रही है। हम सभी कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन में रह रहे हैं। इससे बचाव के लिये जनसाधारण हर संभव परहेज अपना रहा है। हालाँकि बाहर से घर आने के बाद आप द्वारा की गई छोटी सी चूक कोरोना के नजदीक ला सकती है। लिहाजा सावधानी बरतें ताकि आप सभी महफूज रह सकें।
एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कालेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित सी.बी.एस.ई. से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक सम्बद्ध एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में छात्रा-छात्राओं के हित को देखते हुए एल.के.जी. से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तकऑनलाइन पढाई की समुचित व्यवस्था प्रारम्भ हो गई है। उक्त जानकारी देते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वंतत्र कुमार गुप्त ने बतलाया की कोरोना के कारण बन्द पडे विद्यालय में छात्र छात्राओं के हित को देखते हुये सभी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग व्हाट्सअप ग्रुप बना दिये गये हैं। जिसमें ऑनलाइनकक्षायें सुबह 9 बजे से 1 बजे तक एम.एल.डी.वी. के शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी।
ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था प्रत्येक कक्षा में सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्धारित सभी विषयों की प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा व्यवस्था वीडियो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदान की जाएंगी। जिसमें छात्र-छात्रायें अपनी समस्या का समाधान भी कर सकेंगे।
भगवान परशुराम से कोरोना संकट से निजात के लिये करें प्रार्थना-रामवीर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा है कि आज समूचा भारत वर्ष कोरोना जैसी गम्भीर जानलेवा महामारी के कारण पूर्णतः लाॅकडाउन है। इस दौरान हमारे देश के लोगों द्वारा कई प्रमुख त्यौहार मनाये गये एवं आगे भी मनाये जायेंगे। लाॅकडाउन के इन्हीं दिनों में 25 अप्रेल को भगवान श्री परशुराम जी की भी जयन्ती का पावन उत्सव है। प्रति वर्ष ब्राह्मण समाज के लोग अपने कुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी की जयन्ती भिन्न-भिन्न रूपों में मनाते आये हैं, इस दिन शोभायात्रा, हवन, यज्ञ इत्यादि कर पूरे हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है। किन्तु आज इस महामारी संकट के दौरान उन्होंने समाज के लोगों से विनम्र प्रार्थना की है कि इस वर्ष सभी ब्राह्मण बन्धु भगवान परशुराम की जयन्ती को अपने-अपने घरों में अपने परिवारीजनों के साथ हवन इत्यादि करके पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें एवं शाम को सूर्य अस्त होने के उपरांत प्रदोष काल में अपने-अपने घरों में अन्दर व बाहर दीप जलाकर परशुराम वन्दना कर पृथ्वी को कोरोना जैसी महामारी के संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना करें।
Read More »