कानपुर, अर्पण कश्यप। चमनगंज के झंडे वाला चौराहे पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पीआरवी के सिपाही रोहित व होमगार्ड अमित मामले का निस्तारण कर ही रहे थे। तभी इकबाल नामक एक व्यक्ति ने सिपाहियों के ऊपर थूकना शूरू कर दिया। जिसे तत्काल मौके से गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
थाना चमनगंज इंसपेक्टर के अनुसार आरोपित के खिलाफ आपदा प्रंबधन अधिनियम व महामारी अधिनियम व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना कार्यालय के पोर्टल पर प्रेषित करने के निर्देश
ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग करने हेतु शिक्षकों से बीएसए ने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने सभी शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की जिज्ञासाएँ और रचनात्मकता घरों की चारदीवारी तक सीमित रह गई हैं। संसाधनों की सीमित उपलब्धता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है। इस कठिन समय में बच्चों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाये इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से ‘ऑनलाइन शिक्षण एक अभियान’ के रूप में अपनाकर एवं इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन की अवधि में सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अपने फोन को ऑन रखें।
Read More »आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रोजेदारों को बांटा राशन व खजूर
कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रांत के संघ प्रचारक श्रीराम के निर्देशानुसार आज बर्रा क्षेत्र में स्थित हरी मस्जिद व सफेद मस्जिद में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)के पदाधिकारी राजेश कुमार, दिनेश कटियार, अटल प्रसाद सिंह, अनूराग आदि लोगों ने रोजे के दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके के परिवारों को रोजा खोलने के लिये खजूर के पैकेट व खाना बनाने के लिये आटा, दाल, नमक व अन्य समाग्री दी। राशन पाकर सभी के चेहेरे खुशी से खिल उठे।
सचल चिकित्सालय प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की रोजेदारों को लाॅकडाउन में खाने व रोजा खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही हम सभी आरएसएस संघ के लोगों ने मिलकर शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों को राशन वितरण किया हैं।
ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वायरस पोएट्री कॉन्टेस्ट 2020 का परिणाम हुआ घोषित
सैकड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए हैं परेशान
उज्जैन से चलकर बागपत पहुंचेंगे तीन लोग
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बागपत निवासी उज्जैन में फेरी लगाकर कपडे आदि बेचने वाले तीन युवक सासनी पहुंचे जहां उन्होंने रामवती पैट्रोल के सामने खाना खाया और आराम किया। बता दें कि लाॅक डाउन के चलते सभी प्रदेशों की सीमाओं को सील कर दिया गया हैं यहां तक कि वाहनों का आवागमन भी बंद है। उसके अलावा केवल लाॅक डाउन अनुमति वाले वाहन ही सडकों पर चल रहे हैं शेष वाहनों को पुलिस द्वारा उल्टे ही लौटा दिया जाता है। बागपत कस्बा छपरौला के रहने वाले नबाव ने पैदल सासनी पहुंचने पर बताया कि लाॅक डाउन में उसका धंधा चौपट हो गया तो वह अपने गांव के लिए चल दिया। रास्ते में पुलिस ने उसकी मदद की, जहां उसका कई जगह चेकअप कराया गया और उसे वाहन में बैठाकर भिंड तक पहुंचा दिया, वहां से वह पैदल ही अपने मार्ग पर चल दियात जहां करीब बीस किमी पैदल चलने के बाद उसे फिर पुलिस मिली। वहां भी पुलिस ने उनकी सहायता की। और इसी प्रकार वह कुछ पैदल चले और कुछ वाहनों में पुलिस ने बैठा दिया। जिससे वह सासनी पहुंच गयें सासनी पहुंचने पर उन्हें किसी समाजसेवी ने खाने का पैकेट दिया और उसे उन्होंने खाया तथा थोडा आराम किया और फिर अपने गंतव्य केा चल दिए।
Read More »ग्यारह कोरोना संदिग्धों को भेजा घर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोरोना को लेकर लॉकडाउन शुरू होते ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों को क्वारंटीन में रखने के लिए व्यवस्था शुरू की गई थी। सासनी में दिल्ली निजामुद्दीन से आए दर्जनभर से अधिक जमातियों की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और न्यू बिजली घर मस्जिद से लोगों को आनन-फानन में के एल जैन इंटर कालेज को क्वारंटीन बनाकर रख दिया। उनकी जांच के लिए सेंपल लिए गये और जांच को भेजे गये। हालांकि इन जमातियों को सीमा सील होने से पहले क्वारंटीन किया गया था।
रिपोर्ट आने के बाद सासनी शहर और उसमें आने वाली सभी सीमा सील कर दी गई।
लाॅकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 लाॅक डाउन के बाद 14 अप्रैल को सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से गुफ्तगू करने के बाद दूसरी बार लाॅक डाउन लगाने की सहमति देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन है। इसलिए लाॅकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅकडाउन का उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
Read More »नगर निगम ने शहर में कराया सेनेटाइज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमबार को महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर कोविड-19 से बचाब एवं रोकथाम हेतु पांच टीमों का गठन कर युद्ध स्तर पर शहर में सैनेटाईजर का कार्य कराया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के निर्देशन में नगर निगम सीमान्तर्गत क्षेत्रों में एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूयूशन का स्प्रे कार्य कराया। वार्डो में मैनुअल स्प्रे पम्प से कीटनाशक दवा का छिडकाब कराया गया। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रों के घरों को सैनीटाइज भी कराया गया। साथ ही निराश्रित एवं बेसहारा गौवंश को नगर आयुक्त के निर्देशन में हराचारा खिलाया गया। इसके अलावा हाॅट-स्पाॅट एरिया में कार्य करने वाले कर्मचारियों की थमर्स स्क्रैनिंग की गई। अभियान के दौरान जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, अरविन्द भारती, जितेन्द्र कुमार, महेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, दिनेशपाल सिंह, सुदेश यादव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चौरसिया सफाई, सुनेहरी लाल एवं खाद्य निरीक्षक एवं विभागीय टीमें शामिल रही।
Read More »