कानपुर देहात । परिषदीय विद्यालयों के कायकल्प के लिए चलाई जा रही कायाकल्प योजना अपने मकसद से भटक कर रह गई है। कहने को तो ये योजना कागजों पर खूब दौड़ रही है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कहना गलत न होगा कि बदहाल विद्यालयों की मरम्मत सिर्फ दावों व कागजों में की जा रही है। योजना के प्रति अफसर पूरी तरह से लापरवाही ही बरत रहे हैं। बता दे कि सरवनखेड़ा विकासखण्ड में कुल 216 परिषदीय विद्यालय संचालित है। इन स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए शासन द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना शुरू की गई थी। इस योजना का हाल जानने जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर जाया गया तो वहाँ बाउंड्रीवाल टूटी पड़ी है, शौचालय का गड्डा खुदा पड़ा है चैम्बर में ढक्कन तक नहीं है, जानवर सीधे स्कूल में प्रवेश कर जाते हैं और गन्दगी फैलाते हैं। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिठरौली में कायाकल्प का कार्य आधा-अधूरा हुआ है,आधे बरामदे में टाइल्स लगाई ही नहीं गई है, हैण्डपम्प खराब पड़ा हुआ है बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पार करके दूसरी जगह पानी पीने जाते हैं इसके अलावा विद्यालय का जर्जर गेट कभी खुलता ही नहीं है, मैदान ऊबड़-खाबड़ है। इसीप्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरनपुरवा में आज भी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, यहाँ फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।
शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ो पर गौर करें तो कायाकल्प योजना जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है। कहीं भवन जर्जर है तो कही शौचालय खराब तो कई जगह ब्लैकबोर्ड भी नहीं, हाँ इतना अवश्य है कि कहीं-कहीं कुछ कार्य जरूर कराया गया है।
टिक टोक स्टार के साथ संघप्रिय टेंगर का तेरे बिन एलबम लॉन्च
शिकोहाबाद। कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। अगर मन में सच्ची लगन हो और दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है। ऐसा ही संगीत के क्षेत्र में कदम रखते हुये संगप्रिय टैंगर ने टैंगर म्यूजिक ग्रुप के बैनर तले आज जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में तेरे बिन एल्बम को लांच किया। इससे पहले भी संगप्रिय टैंगर ने 57 इंच की घडी बनाकर लिम्बा बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है। उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती चाहे वह एक महानगर में हो या फिर गाॅव से भी हो सकती है। आगे उन्होने कहा कि
इस वीडियो अल्बम में अपना किरदार निभाने वाली किरन शर्मा एक टिकटोक स्टार है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का वखुवी निभाया। वही मुंबई में जो प्रतिभाएं यानी कि बॉलीवुड की दुनिया में जो प्रतिभाएं आज तरक्की का मुकाम हासिल किए हुए हैं वह कहीं ना कहीं छोटा से शहर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होने कहा कि तेरे बिन सांग एल्बम की शूटिंग जनपद फिरोजाबाद में की गई है। शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ से आए सतेंद्र प्रियंका और जतिन का विशेष सहयोग रहा ।
23 फरवरी को होगा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन
शिकोहाबाद। नगर के गुरु कल्याण पब्लिक स्कूल मे अग्रवाल समाज की एक मीटिंग परिचय सम्मेलन को लेकर आयोजित हुई। जिसमें शिकोहाबाद में होने वाले अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में ग्वालियर से अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश एरण ने संबोधित किया और सभी अग्रवाल समाज से शिकोहाबाद में होने वाले परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि यह अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन शिकोहाबाद की अग्रवाल पंचायती धर्मशाला के प्रांगण में 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और पंजीकरण के फार्म भी धर्मशाला में उपलब्ध है। जिन अग्र बंधुओ को अपने पुत्र और पुत्रियो के विवाह के लिए पंजीकरण कराने हो वो 12 फरवरी तक अपने फार्म भरकर जमा कर दे।
Read More »बजट के खिलाफ एलआईसी अधिकारियों ने की जमकर नारेबाजी
घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से असंतुष्ट भारतीय जीवन बीमा अधिकारियों कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार की नीतियों के विरोध में भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी भी सड़कों पर आ गए हैं। सोमवार दोपहर एलआईसी कर्मचारियों अधिकारियों ने कस्बे के मूसानगर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के बाहर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।भारतीय जीवन बीमा के अधिकारियों का कहना है कि सरकार के बजट में लिए गए फैसले जिसमें एलआईसी के 70 हजार करोड़ आईपीओ लाचं करने की घोषणा की गई है। इस जनविरोधी फैसले का विरोध करने के लिए एलआईसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक संयुक्त मोर्चे का गठन किया है। एलआईसी कर्मियों ने जनता के धन के दुरुपयोग को देखते हुए आज भोजन अवकाश पर एलआईसी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रचार सचिव मनीष त्रिपाठी ने एलआईसी के आईपीओ जारी करने के विरोध में 4 फरवरी को 1 घंटे के लिए कार्यालय बहिर्गमन की चेतावनी दी है।
Read More »जाट रेजीमेंट बाली बाल फाइनल जीतकर बनी विजेता
घाटमपुर, कानपुर। ग्राम धरमंगदपुर स्थित किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज क्रीड़ा प्रांगण में नव युवक मंगल दल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर जाट रेजिमेंट बरेली व इलाहाबाद हॉस्टल के बीच फाइनल वालीबाल मैच खेला गया। जिसमें हवा सिंह के नेतृत्व में टीम जाट रेजीमेंट बरेली ने प्रतिद्वंदी इलाहाबाद हॉस्टल को (25-18) (25 -18) से हराकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। नवयुवक मंगल दल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन सचिव महेश सचान, चौधरी रिंकल सचान, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश सचान, चौधरी सिद्धार्थ सिंह सचान प्रदीप सचान अमित सचान चौधरी नीरज सचान ने बताया की 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रांतों की बाली बाल टीमों ने हिस्सा लिया। दोपहर के बाद पुरस्कार वितरण में डॉक्टर लोकेंद्र सचान चौधरी धर्मेंद्र सिंह डॉक्टर मनीष सचान दिनेश सचान, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी स्टेट, संजय सचान चेयरमैन नगर पालिका घाटमपुर द्वारा विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।
Read More »मेयर ने जलकल अधिशासी अभियंता के साथ मौहल्ला करबला का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ करबला गली नं. 9 में पेयजल समस्या का निरीक्षण किया।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने जलकल अधिशासी अभियंता के साथ प्रातः साढ़े छह बजे करबला गली नं. 9 में निरीक्षण करने पहुंची। जहाॅ पेयजल की समस्या मिली, मौके पर ही जलकल अधिशासी अभियंता को समस्या समाधान करने को कहा। वहीं गलियों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियांे द्वारा सफाई कार्य नियमित रूप न किये जाने की शिकायत की गई। मेयर ने सफाई निरीक्षक सुदेश यादव को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
स्टाम्प बिक्री को ई-स्टाम्प व्यवस्था किये जाने का स्टाम्प विक्रेताओं ने जताया विरोध
फिरोजाबद। सरकार द्वारा स्टाम्प विक्री को ई-स्टाम्प व्यवस्था किये जाने एवं स्टाम्प विक्रेताओं के कमीशन में की गई कटौती के विरोध में सदर तहसील के स्टाम्प विक्रेताओं ने तहसील प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरूद्व नारेबाजी की। साथ ही स्टाम्प विक्री में मिलने बाली कमीशन को बढ़ाने की मांग की।
स्टाम्प विक्रेता संघ के बैनर तले सोमबार को सदर तहसील प्रांगण में स्टाम्प विक्रेताओं ने सरकार के विरूद्व नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। स्टाम्प विक्रेताओं का कहना है। कि सरकार ने स्टाम्प विक्री को ई-स्टाम्प व्यवस्था मे बदलने के साथ ही उस पर मिलने वाले कमीशन को भी कम कर दिया है। पहले हमें सौ रूपये के स्टाम्प पर एक रूपया मिलता था। लेकिन अब स्टाम्प विक्री को ई-स्टाम्प व्यवस्था से जोडने से सौ रूपये के स्टाम्प की विक्री करने पर मात्र ग्यारह पैसे कमीशन मिलेगा। जिसका स्टाम्प विक्रेता संघ ने विरोध कर अपनी मांग रखी है। स्टम्प विक्रेताओं के धरना प्रदर्शन का तहसील बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं द्वारा तीन दिनों तक कलमबन्द हडताल पर रहकर समर्थन किया है। धरना प्रदर्शन के दौरान राजवीर सिंह तोमर, सोनपाल, दिनेश चन्द्र शर्मा, अजय जैन, रामअवतार, उमेश चन्द्र, रविन्द्र कुमार, संजीव दीक्षित, कमलेश, सुनील कुमार, राजवीर सिह वर्मा, मु. मुर्करम, नियाज अली, अनिल जैन आदि स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे।
जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 4 को
कानपुर देहात । शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का माह जनवरी 2020 से मार्च 2020 का रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता मंे जिलास्तरीय तहसील सम्पूर्ण दिवस 04 फरवरी 2020 को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में आयोजित की जायेगी तथा तहसील सिकन्दरा में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील रसूलाबाद में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा।
निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश से किसानों की फसल को नुकसान से बचाने हेतु उन्हें गोवंश आश्रय स्थल में रखा जायेरू मुख्य सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश से किसानों की फसल को नुकसान से बचाने हेतु उन्हें गोवंश आश्रय स्थल में रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश के संरक्षण हेतु आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग सुनिश्चित कराया जाये। चारे एवं पानी के अभाव में किसी भी गोवंश की हानि कतई नहीं होनी चािहये। जनपद में उद्योग बन्धु की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित कराकर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराया जाये और कृत कार्यवाही से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा मुख्य सचिव कार्यालय को भी अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त जिलाधिकारी नमामि गंगे कार्यक्रम का एक सप्ताह में एक्शन प्लान तैयार कर कार्यों की प्रत्येक माह समीक्षा कर कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में पूरी निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी दी जाये यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाते हैं, तो उसका इलाज आइसोलेटेड वार्ड में तत्काल प्रारम्भ कराते हुये बचाव एवं रोकथाम की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
श्री तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को प्रदेश में प्लास्टिक बैन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। यह भी कहा कि समस्त जिलाधिकारी प्लास्टिक बैन के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियों की सूचना प्राप्त कर नियमित समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड वितरण कार्य में तेजी लायी जाये। शून्य प्रगति वाले ग्रामों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गोल्डन कार्डों का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु स्थान चिन्हित नहीं किया गया, वे यथाशीघ्र स्थान चिन्हित करते हुये कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।
पूर्व सैनिक सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न
⇒सैनिक और खिलाड़ी दिल के सच्चे और अच्छे होते हैं- विशेष सचिव धीरेंद्र सचान
कानपुरः सिराजी। घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में पूर्व सैनिक महासभा घाटमपुर का छठवां वार्षिक समारोह धूमधाम व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शहीदों को याद करते हुए वीर नारियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि धीरेंद्र सचान (आईएएस) विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूद पूर्व सैनिकों को उत्साहित करते हुए लाभप्रद जानकारियां दी। जिससे ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को लाभ मिल सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की फौजी और खिलाड़ी दिल से बोलता है, झूठ नहीं बोलता और मेरे इस विश्वास को सब ने कायम रखा है। किसी ने हमें निराश नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि मेरे पिता भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे। और आर्मी से भी जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि फौजी और खिलाड़ी डरता भी नहीं है, और हर मुश्किल का सामना करने का उसके अंदर जज्बा भी होता है। विशिष्ट अतिथि मेजर योगेंद्र सिंह कटियार ने नई-नई योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि अच्छी लगन से किए गए कार्य में सफलता मिलती है। पूर्व वारंट अफसर विनोद बाजपेई ने लघु कुटीर उद्योग के विषय में बताया कि हर पूर्व सैनिक जीवन में बहुत आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रही विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रभा मैडम ने सभी जवानों एवं परिवारों को जीवन में स्वस्थ रहने की बहुत सी जानकारियां देते हुए उनका मार्गदर्शन किया और कहा कि हर बीमारी से निपटने के लिए दवा से जरूरी बचाव होता है। मेजर शिव विजय सिंह ने सैनिक कल्याण के विषय में जानकारी दी।