Sunday, November 17, 2024
Breaking News

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 4 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 04 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीड़न संबंधी प्रार्थना पत्र दे कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

संविदा या आउटसोर्सिंग पर नौकरी उन्हीं को मिलेगी जो होंगे सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अब सभी प्रकार के अधिकारियों और कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की भर्तियों के लिए जेम पोर्टल का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी विभागों व संस्थाओं द्वारा की जाने वाली आउटसोर्सिंग भर्तियों से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। अब आउटसोर्सिंग भर्तियां जेम पोर्टल (Gem Portal) के जरिए करना अनिवार्य कर दिया है। जेम पोर्टल के जरिए सामान की खरीद पहले से ही अनिवार्य है। केंद्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) से जोड़ दिया है। अब सरकारी विभाग अपने उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को ई-पोर्टल GeM के जरिए खरीदेंगे। यानी सभी तरह की खरीदारी ऑनलाइन होगी। सरकारी विभागों और संस्थाओं को अब सभी प्रकार के अधिकारियों और कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की भर्तियों के लिए जेम पोर्टल का उपयोग करना अनिवार्य है।

Read More »

सरकार ने सभी विभागों के लिए मानव संपदा पोर्टल को अनिवार्य किया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा विभाग की तरह अब स्वास्थ्य विभाग में भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। शिक्षा विभाग में मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही प्रत्येक प्रकार के अवकाश स्वीकृत किए जाते हैं। अब सरकार ने सभी विभागों के लिए मानव संपदा पोर्टल को अनिवार्य कर दिया है। इस पर सभी विभागों के कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। यह सरकार की एक बहुत ही बेहतरीन पहल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक विजय विश्वास पंत ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपदों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के समस्त संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान मानव संपदा सॉफ्टवेयर के पे कैलकुलेशन माड्यूल के माध्यम से निर्गत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मियों के फरवरी माह के मानदेय का भुगतान होली पर्व के पहले 5 मार्च तक हर हाल में कर दिया जाए।

Read More »

दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमिनार 4 व 5 मार्च को होगी आयोजित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के दिशा निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय औद्यानिक विकास गोष्ठी, सेमिनार, प्रक्षेत्र भ्रमण 2020 जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 4 व 5 मार्च 2020 को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती कानपुर देहात के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 4 मार्च 2020 में कृषकों को औद्योनिक फसलों से सम्बन्धित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। औद्यानिक एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं औद्यानिक/कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों के स्टाल लगाये जायेगें। दिनांक 5 मार्च को कृषकों को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फार वेजीटेबल, उर्मदा कन्नौज में ग्रीन हाउस/पाॅलीहाउस में पुष्प एवं सब्जियों की संरक्षित खेती की जानकारी लेने हेतु भ्रमण कराया जायेगा जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त गोष्ठी, सेमिनार में उद्यान विभाग, कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Read More »

अब होंगे नर्सों के ट्रांसफर व समायोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिले के सरकारी अस्पताल पहले से ही स्टॉफ की कमी से जूझ रहे हैं और अब ट्रांसफर नीति आने से अधिकांश स्टॉफ के स्थानांतरित होने की सम्भावना है। स्टॉफ नर्सों ने तो अपने ट्रांसफर के लिए पहले से ही अर्जियां लगा रखी हैं। वहीं दूसरी तरफ पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्तियां हो नहीं रही हैं, जबकि स्टॉफ की कमी के कारण मरीजों को इलाज कराने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
ट्रांसफर के लिए स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और डॉक्टरों के आवेदन आना शुरू हो गया है जबकि अभी सिर्फ स्टॉफ नर्स के ट्रांसफर/समायोजन का आदेश प्रक्रिया में है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के महानिदेशक ज्ञान प्रकाश ने नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों को गृह जनपद में स्थानांतरित/समायोजित किए जाने के संबंध में निम्नवत दिशा-निर्देश जारी किए हैं-

Read More »

काम के आधार पर होगा अफसरों का प्रमोशन-डिमोशन व अनिवार्य सेवानिवृत्ति

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अब काम के आधार पर सभी विभागों में प्रोन्नति, पदावनति और अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में प्रदेश के मुख्य विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अफसरों का प्रमोशन और डिमोशन सिर्फ काम के आधार पर ही होगा। जो अफसर काम नहीं करेगा, उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि सीडीओ के पास विकास करने की असीम संभावनाएं होती हैं, वह चाहे तो जिला का पूरा विकास कर सकता है।
हर शौचालय का होगा सर्वे-

Read More »

नेताओं के बिगड़े बोल….आखिर कब तक?

एक वक्त था जब नेता भाषण देते थे अपनी बात रखते थे तो उसमें वैचारिकता होती थी। नीयत तब भी वोट हासिल करने की होती थी मगर उनकी छवि साफ-सुथरी होती थी। जनता नेताओं की बात सुनती थी। आज की तरह अपनी बात को सुनाने के लिए भाड़े के ट्टू नहीं लाने पड़ते थे। आज कितने ही नेतागण ऐसे हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनमें नैतिकता लेशमात्र भी नहीं दिखाई देती। ऐसे भी नेता हैं जो अपने बयान के कारण समाज में हंसी का पात्र बन जाते हैं और शर्मिंदगी उठाते हैं। नेताओं के विवादित बयान एक ही बात दर्शाती है कि या तो वह खुद को चर्चित करना चाहते हैं या इस तरह के बयानों द्वारा अपने समर्थित दल में खास जगह पाना चाहते हैं। या फिर क्या इस तरह अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहते हैं? बीजेपी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सपा, बसपा के नेताओं को कई बार अपने बयानों के कारण सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी है मगर तब तक जबान फिसल चुकी होती है।

Read More »

सफाई कर्मचारी प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को लिखेंगें खून से पत्र

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ, उत्तर प्रदेश के बैनर तले कानपुर छावनी बोर्ड के सफाई कर्मचारियों के धरने में घोषणा करी की अगर 48 घंटे में प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगों पे विचार नहीं किया तो सफ़ाई कर्मचारी अपने खून से प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को पत्र लिखकर भेजेंगे और छावनी बोर्ड में चल रही ठेकेदारों की अप्रत्यक्ष सरकार की पोल खोलेंगे। समय से वेतन न मिलने और तमाम कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में छावनी परिषद कानपुर के 180 से ज़्यादा संविदा सफाई कमर्चारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से सभी वार्डों में भीषण गंदगी फैल रही है। 6 वार्डों में न तो झाड़ू लगी न ही कूड़ा उठा है। नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के छावनी शाखा के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि छावनी परिषद के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम को बनाया जाये सफल: डीएम

जेई अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत किया जाये टीकाकरण: डीएम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का अधिक से अधिक किया जाये प्रचार प्रसार: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन गांधी सभागार कक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाये जाने की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अब कम समय बचा है अपनी अपनी कार्ययोजना तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सहयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि संचारी रोग कार्यक्रम में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जाये। तत्वपश्चात जिलाधिकारी ने विशेष संचारी नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शपथ भी दिलायी गयी।

Read More »

ब्लैक डायमंड की प्रस्तुति घूमर कटार का आयोजन कल किया जायेगा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ब्लैक डायमंड की प्रस्तुति जीतू सिंह शो घूमर कटार का आयोजन कल किया जायेगा। जिसकी प्रेसवार्ता के. डी. पैलेस, मकरावर्ट गंज, कानपुर में की गयी। जिसमे संस्था के डायरेक्टर जीतू सिंह ने बताया की कार्यक्रम रंगीलो म्हारो देश, रंगीलो राजस्थान रेतीली धरती पर होवे घूमर कटार जो की (ए कम्पलीट फैमिली मेगा डांसिंग इवेंट है) उत्तर भारत की भूमि कानपुर में राजस्थानी संस्कृति व् सभ्यता के संगम पर आधारित है, जो की राजस्थानी पूर्वजो से चली आ रही है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है की दर्शकों को इस कार्यक्रम में अपने आप को राजस्थान में ही होने का एहसास होता है।

Read More »