कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए दिनांक 19 सितंबर 2019 को कार्यालय परिसर में दो कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18 सितंबर 2019 तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 19 सितंबर 2019 की प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में उपस्थित हो इस हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय न होगा।
न्यायिक कार्य हिन्दी मे करे जिला जज कानपुर ने की अपील
कानपुर, चन्दन जायसवाल। हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिन्दी सप्ताह का आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिसने मुख्य अतिथि कानपुर के जिला जज व हिंदी विधि प्रतिष्ठान के अध्य्क्ष अशोक कुमार सिंह ने विनम्र अपील कर हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाजज अशोक कुमार सिंह ने कहा हिन्दी का हमारे विधि क्षेत्र मे विशिष्ट स्थान है न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग कर्मचारी, अधिवक्ताओ और न्यायाधीशों द्वारा एक सशक्त माध्यम है, जिनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति व वादकारियों को न्यायलय आदेशों व प्रक्रिया को समझने में सुविधा होती है और वह समझता है कि उसके प्रकरण में क्या कार्यवाही हो रही है। जिला जज ने कहा हिंदी हमारी राजभाषा है इसको बढ़ावा देना चाहिए और इसके लिए सभी को जागरुक करना चाहिए। वही हिंदी विधि प्रतिष्ठान के सचिव अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की आज हिंदी सप्ताह का आयोजन शुभारंभ किया गया है। 14 सितम्बर से 21 सितम्बर तक मनाया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 573 दिव्यांगों को वितरित किये उपकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन मूसानगर के अखंड परमधाम आश्रम हनुमान मंदिर मुक्ताधाम मूसानगर मुख्य अतिथि भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए।
वहीं इससे पूर्व भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, दिव्यांगजन अधिकारी गिरजा शंकर सिंह सरोज, समाज कल्याण अधिकारी संतोष पाठक, तहसीलदार राम शंकर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के समय बारिश की बूंदों की बीच जब दिव्यांगों को व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व ब्लाइंड स्टिक मिली तो दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
पहले मुझे लगता था कि सीनियर एक्टर किसी से मिलते नहीं होंगे – कृषांग भानुशाली
यह कहना है सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के कृषांग भानुशाली उर्फ चांद चंदेज का।
सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के प्रमुख एक्टर्स सिद्धार्थ निगम, अवनीत कौर, प्रणीत भट्ट में सबसे छोटे एक्टार कृषंग भानुशाली ने इस शो के सेट के बारे में अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शुरू-शुरू में अनुभवी एक्ट र्स से बात करने में डर लगता था, कृषांग कहते हैं, ” पहले मुझे लगता था कि ये सीनियर एक्टेंर्स किसी से मिलते नहीं होंगे, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि कोई भी कलाकार ऐसा नहीं है। पूरी टीम के साथ वास्तव में काफी मजा आता है। सेट पर मुझे सबसे ज्यादा सिद्धार्थ भैया (अलादीन) और विकास भैया (गुलबदन) के साथ मजा आता है, क्योंकि हम खेल खेलते हैं और एक-दूसरे से मजाक-मस्तीम करते हैं।वैसे सेट पर मेरे साथ सब बहुत प्यार से पेश आते हैं, लेकिन बहुत जयादा सुनानी करने पर मुझे डांट भी पड़ रही है। सब मौज-मिस्ती को को करते हैं, प्रणीत भइया (अंगूठी के जिन्नम) ऐसे लोग में से जिन्हें मैं कुछ भी पूछ सकता हूं। वह उन लोगों में से हैं जो मुझे हमेशा जरूरी चीजें सिखाते हैं, जिससे मुझे अपने एक्टिंग के हुनर को निखारने में मदद मिलती है। ”
श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम की प्रस्तुतियां भारतीय लोक कलायें आज भी कितनी समृद्ध है
तंजवूर में आयोजित श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन स्तम्भित करने वाली प्रस्तुतियां देखकर लगा कि भारतीय लोककलायें आज भी कितनी समृद्ध है।
तंजवूर/तमिलनाडु जन सामना ब्यूरो। श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन स्तम्भित करने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर लगा कि भारतीय लोककलायें आज भी कितनी समृद्ध हैं। बस आवश्यकता हैं उन्हें अवसर प्रदान करने की।
श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन प्रात: 10:30 बजे ‘लोक और आदिवासी कला’ बिषय पर संगोष्ठी हुई। जिसमें वरिष्ठ रंगऱकर्मीयों तथा शोधकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए विभिन्न लोककलाओं की वृहद जानकारी दी। संगोष्ठी में परिचर्चा करने वालों में विशेष रूप से इन्दुमती रमन तमिलनाडु से, ई.के.गोविन्दा वर्म राजा केरल से, राकेश तिवारी छत्तीसगढ़ से, एम.एन. वेंकटेश कर्नाटक से तथा मोहन स्वरूप भाटिया एवं हरि प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश से पधारे थे।
राज्यपाल आनन्दीबेन द्वारा परिषदीय विद्यालय व कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
राज्यपाल महोदया ने एमडीएम का लिया स्वाद तथा गौशाला में गाय के बच्चों को पिलाया दूध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने रनियां स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, विद्यालय के कक्षों, रसोईघर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल महोदया ने बच्चों से सवाल जबाव भी किये और उन पर संतोष भी जताया। इसके उपरान्त मध्यान्ह भोजन तैयार होने वाले रसोईगृह का भी निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को खिलाने हेतु मीनू के आधार पर रोटी सब्जी पकाई गयी थी जिसे चख कर राज्यपाल महोदया द्वारा गुणवत्ता देखी गयी। यहीं नही बेसिक शिक्षा अधिकारी को और बेहतर गुणवत्ता से कार्य करने एवं शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने हेतु निर्देश दिये।
उप चुनाव के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हमीरपुर के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज घाटमपुर व सजेती में कानपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की साथ ही सजेती व घाटमपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। बाद में हमीरपुर रवाना हो गए साथ ही उपचुनाव में परचम लहराने के लिये कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की नसीहत भी देते गये। बैठक में प्रमुख रूप से अमित यादव, मधुसूदन यादव, शैलेन्द्र यादव, शिव सिंह, बलवान यादव, आदित्य यादव, मोहम्मद आकिब, सुखराम, रवि यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »दबंगों ने चकरोड में किया कब्जा आवागमन प्रभावित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम कोरिया में दबंगों द्वारा चकरोड पर कब्जा करने के चलते दलित बस्ती व पिछड़े समाज के लोगों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोरिया से आए अनिल कुमार, गुरु प्रसाद, रामबाबू, शांति देवी, परशुराम, शिवपूजन, रामकेश, धीरेन, ब्रजमोहन, अजय कुमार, रामकुमार, संतोष, प्रेमचंद, छविराम, तुलसीराम, सुशीला, शैलेश कुमार, बदलू, छोटेलाल आदि ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार हरीश चंद सोनी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि ग्राम कोरिया की नई बस्ती जिसमें अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के लोगों को निकलने वाले चकरोड में दबंगों द्वारा कब्जा कर लेने से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से चकरोड निकलवाने की गुहार लगाते हुए न्याय हित में मदद करने की प्रार्थना की है।
Read More »राज्यपाल ने अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने सर्किट हाउस परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित किया तथा अधिकारियों व स्वयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये अलग अलग कार्यक्रमों की विधिवत समीक्षा की।
राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि पूरे मनोयोग के साथ कार्य करे जहां कुछ दिक्कते आ भी रही हो तो अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। बिजली के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदया ने स्पष्ट किया कि गांव में उजाला फैलाने के लिए ही बिजली का प्रयोग न करे बिजली के माध्यम से लघु उद्योग स्थापित कर रोजगार परक बने जबकि बैंक के जिला अग्रणीय अधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा जिन योजनाओं के माध्यम से ़ऋण दिये गये है जिन जिन उद्देश्य को लेकर उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण लिया है उनकी समय समय पर समीक्षा करना भी सुनिश्चित करे जिससे उद्यम की स्थिति का आकलन हो सकेगा और समय पर बैंकों को ऋण का पैसा वापस देने में आसानी होगी।
क्षेत्रीय पहचान सहित रोजगार एवं आत्मनिर्भर बना रही है प्रदेश सरकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और विशाल जनसंख्या के हर क्षेत्र में विविधता है। यहां धरातलीय क्षेत्र है जहां भिन्न जलवायु फसलें व भोजन हैं तथा विभिन्न सामुदायिक परम्परायें एवं आर्थिक परिप्रेक्ष्य है। यहां भोजपुरी, अवधी, खड़ी, बुन्देली, पश्चिमी, ऊर्दू आदि बोलियां/भाषाएं हैं तथा परिधान में भी विविधता पायी जाती है। विभिन्न संस्कृतियों एवं भौगोलिक स्थिति से उ0प्र0 एक महान विविधता बनाये हुए अपना सामूहिक विकास कर रहा है। उ0प्र0 की शिल्पकला और उद्यमिता जो प्रदेश के छोटे-छोटे कस्बों, ग्रामों और शहरों में फैली है वह अपने विशिष्ट और असाधारण उत्पाद के लिए ख्याति प्राप्त है। उ0प्र0 में जन विविधता, जलवायु विविधता, आस्थाओं और संस्कृतियों की विविधता की तरह ही यहां के उत्पादों एवं शिल्प कलाओं में भी मोहक विविधता है। प्रदेश के कई उत्पाद भौगोलिक पहचान पट्टिका धारक है। उ0प्र0 हींग, देशी घी, काँच के आकर्षक उत्पाद, चादरें, गुड़, चमड़े की बनी वस्तुएं, चिकनकारी, गेहूं डंठल शिल्प, मृत पशुओं के सींगों व हड्डियों के शिल्प, जरी जरजोदी आदि वस्तुओं के उत्पादन से संबंधित जनपद विशेषज्ञता रखते हैं।
Read More »