Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यपाल ने अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा

राज्यपाल ने अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने सर्किट हाउस परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित किया तथा अधिकारियों व स्वयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये अलग अलग कार्यक्रमों की विधिवत समीक्षा की।
राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि पूरे मनोयोग के साथ कार्य करे जहां कुछ दिक्कते आ भी रही हो तो अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। बिजली के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदया ने स्पष्ट किया कि गांव में उजाला फैलाने के लिए ही बिजली का प्रयोग न करे बिजली के माध्यम से लघु उद्योग स्थापित कर रोजगार परक बने जबकि बैंक के जिला अग्रणीय अधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा जिन योजनाओं के माध्यम से ़ऋण दिये गये है जिन जिन उद्देश्य को लेकर उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण लिया है उनकी समय समय पर समीक्षा करना भी सुनिश्चित करे जिससे उद्यम की स्थिति का आकलन हो सकेगा और समय पर बैंकों को ऋण का पैसा वापस देने में आसानी होगी। राज्यपाल महोदया ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजन आदि योजनाओं को अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभांवति करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मा0 राज्यपाल महोदया के निर्देशों के तहत सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो निर्देश दिये गये है उसे शत प्रतिशत पूरे मनोयोग के साथ पालन करना सुनिश्चित करे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सभी एसडीएम आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।