लाभार्थियों तक सीधे पहुंचेगा योजनाओं का लाभ, बीच में कड़ी बनने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत माती मुख्यालय के ईको पार्क के आडिटोरियम हाल में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण में 371 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण किये गये। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी गरीब पात्रों को 2022 तक हर हाल में आवास देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर पात्र लाभार्थी को आवास दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त पर 40 हजार, द्वितीय किस्त पर 70 हजार व तृतीय किस्त पर 10 हजार कुल 1 लाख 20 हजार रू0 हर पात्र व्यक्ति को मुहैया कराया जाता है। मनरेगा के तहत 90 दिनों का पारिश्रमिक लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है तथा शौचालय न होने की दशा में 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण हेतु दिया जाता है यही नही इन लाभार्थियों को शासन द्वारा अन्य योजनाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर लाभ देने के भी शासन के निर्देश है।
आहरण वितरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात महालेखाकार प्रयागराज कार्यालय के आडीटरो द्वारा जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पांडेय के दिशा निर्देशन में विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला में जीपीएफ के अभिलेखों के रखरखाव संबंधी प्रयागराज से आए आडिटरो ने प्रशिक्षण दिया तथा आहरण वितरण अधिकारियों की समस्याओं को भी सुना तथा कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। इस मौके पर आधा सैकड़ा कार्यालय के कारण वितरण अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में मौजूद रहकर छोटी-मोटी समस्याओं पर उलझने वाले कार्यों के निष्पादन के भी टिप्स लिए।
इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पांडे सहायक कोषाधिकारी आनन्द दीक्षित, लेखाकार कामेश्वर प्रसाद, डीआईओएस अरविन्द द्विवेदी, आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सिंह चैहान, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, आदि कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने लूट का किया खुलासा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में हो रही लूट की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वैदपुरा पुलिस ने 24 घंटे में लूट की घटना का खुलासा किया है। एक व्यक्ति स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहा था तभी एक बिना नंबर की बाइक आई जिस पर 2 लोग सवार थे जिन्होंने स्कूटी के आगे बाइक लगाकर स्कूटी को हमसे छीन लिया और मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसके बाद आज वैदपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी तो लोग संदिग्ध दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस को लूटी हुई स्कूटी और बिना नंबर के एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी के पास से दो तमंचा भी बरामद हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Read More »छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- रिचा पांडेय
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी ने सिराथू आईटीआई कॉलेज के आशुलिपिक मोहम्मद असलम जानबूझकर की गई लापरवाही की वजह से मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र नहीं आया। जिसके चलते उनके एक वर्ष की पढ़ाई नुकसान हुआ। उनका एक साल बेकार हुआ जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रदेश सहमंत्री रिचा पांडे की अगुवाई में जिलाधिकारी संबंधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की पूर्व जिला संयोजक आलोक शुक्ला ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर सदा उनके साथ खड़ा है और सिराथू आईटीआई कॉलेज के छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है और जिसकी वजह से हुआ है उसको कतई बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक आलोक शुक्ला, SFD जिला संयोजक रत्नेश विश्वकर्मा, SFD जिला सहसंयोजक कृष्णा कपूर, भरवारी नगर अध्यक्ष संजय शुक्ला, शिखा गौड़, अंकित, रोहित व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले को शर्मशार करने वाला एक मामला जिले के कस्बा सादाबाद से सामने आया है। यहां बहशी तीन दरिंदो ने मासूम बच्ची को अपनी हबश का शिकार बनाते हुये उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मासूम बच्ची के परिजनों को होने पर परिजनों ने तीनो दरिंदो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दे मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव का है। यहां तीन बहशी दरिंदो ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को उस वक्त अंजाम दे दिया जब वह घर में टीवी देख रही थी उसी बीच बहशी तीनो दरिंदो ने मासूम के घर में अकेला देखकर तीनों ने बारी बारी दुष्कर्म किया। वही जब घटना की जानकारी मासूम बच्ची के परिजनों को हुई तो परिजनों ने तीनो दरिंदो के खिलाफ थाना कोतवाली सादाबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये बच्ची का डॉक्टरी परिक्षण कराया है।
प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य आगामी 09 अगस्त को एक ही दिन में सम्पन्न कराया जायेगा: मुख्य सचिव
वृक्षारोपण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित जनपदों में संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शासन द्वारा
दिये गये निर्देशों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने संचारी रोगों के नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निलम्बन तथा कानपुर देहात की महिला सी0एम0एस0 के स्थानान्तरण करने के निर्देश
मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी विकास कार्यों में और अधिक गति लाने हेतु कार्यों में पैनी नजर रखकर निर्धारित अवधि एवं गुणवत्ता के साथ अवशेष कार्यों को पूर्ण करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लम्बित भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में लक्षित 22 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य 09 अगस्त को एक ही दिन में सम्पन्न कराया जाये। प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज आयोजित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों से होने वाली साप्ताहिक वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के दौरान यह जानकारी देते हुये बताया कि वृक्षारोपण कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि एक दिन में ही लक्षित 22 करोड़ पौधों का रोपण कराये जाने हेतु अभी से पुख्ता तैयारियां कर ली जायें, जिससे लक्ष्य को पूर्ण करने में कोई बाधा न होने पाये। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित जनपदों में संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें।
गली में गंदगी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी में जाने वाले मार्ग में गंदगी ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे लोग काफी आहत है। इन लोगों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के निराकरण कराने का मन बनाया है।
न्यू बिजलीघर कालोनी में तहसील के ठीक पीछे लोगों के आवास बने है, इन आवासों के जाने के लिए जो मार्ग है उस मार्ग में कोई विकास कार्र नहीं कराया गया हैं। विकास के लिए आया धन ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों के निजी खर्च का साधन बन गया है। जो सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का कार्र कर रहे है। विकास कार्र न होने से लोगों की भावनाओं परे कुठाराघात किया जा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान और नगर पंचायत से की, यहां तक कि शिकायत लिखकर एसडीएम को दी। मगर समस्या जस की तस बनी रहीं किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। वहीं लोगों ने बताया कि जिस प्रकार जनप्रतिनिधि वोट लेने आ जाते है, उसी प्रकार उन्हे विकास कार्र करने चाहिए। लोगों ने गंदगी से निजात शीघ्र न दिलाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने अनाथों को खिलाया खाना
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब सदैव मानव सेवा में तत्पर है, इसके साथ ही रोटरी ने पोलिया जैसी घातक बीमारी को विश्वभर में जड से उखाड फेंका। अब पाकिस्तान में इस रोग को जड से खत्म करने कीतैयारी चल रही है। मजलूमों की सहायता करने और उनकी दुखों को बाटने में जो सुख प्राप्ति होती है वह सैकडों र्तीण प्राप्त करने से भी नहीं हो सकती। क्लब ही नही आज सभी को ऐसे लोगों की सहायता करनी चाहिए जो जरूरतमंद हों।
यह बातें रोटरी क्लब ऑफ सासनी के पदाधिकारियों और रोटेरियन्स द्वारा ’मात्रछाया गुरुकुल, हाथरस’ में बच्चों को संध्याकालीन भोजन वितरण के दौरान क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड्या ने प्रकट किए। उन्होंने बताया कि मात्रछाया गुरूकुल में 61 छोटे छोटे अनाथ बच्चे रहते हैं, उन सभी बच्चों को क्लब की तरफ से भोजन के उपरान्त ’ठण्डे पानी की बोतलें’ भी प्रदान की गयीं।
सासनी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब सासनी की ब्लाक प्रमुख के खिलाफ वीडीसी सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने के लिए आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने की मांग की है। ब्लाक सासनी में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जबकि आज 65 सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
सासनी ब्लाक क्षेत्र के 65 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त जिलाधिकारी को सौंपे अविश्वास पत्र ज्ञापन में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2015 में विकास खण्ड सासनी के विभिन्न वार्डों के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बडी आस्था व विश्वास से वार्ड संख्या 59 से अमोखरी से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती राजकुमारी को बहुमत से अपना ब्लाक प्रमुख निर्वाचित किया था लेकिन जिस आस्था व विश्वास से राजकुमारी चैहान को ब्लाक प्रमुख चुना गया और अब उनकी कार्यप्रणाली व अर्कमण्यता की वजह से समाप्त हो गये हैं और जनमानस शोषित हो रहा है तथा जो जनसुविधायें व विकास कार्य कराने का क्षेत्र पंचायत का उत्तरदायित्व है उस पर वह विफल साबित हुई हैं और विकास कार्यो में भ्रष्टाचार चरम पर है। क्षेत्र पंचायत द्वारा आहूत की जाने वाली बैठकें मात्र औपचारिकता रह गई हैं।
ब्लाक पर प्रधानों की नारेबाजी ताला जड़ा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्लाक खण्ड सदर में दो दिन पूर्व गांव सोखना के ग्राम प्रधान के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में अभद्रता किये जाने से आक्रोशित आज तमाम ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास कार्यालय में जहां जमकर हंगामा काटा वहीं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय पर ताला जड दिया और जमकर नारेबाजी की गई।
बताया जाता है दो दिन पूर्व गांव सोखना के ग्राम प्रधान के साथ खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में अभद्रता करने के आरोपों के चलते आज तमाम ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष के जिलाध्यक्ष चै. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में खण्ड विकास कार्यालय सदर पर एकत्रित हो गये और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए हायतौबा की तथा जमकर नारेबाजी भी की। प्रधानों की हायतौबा व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया लेकिन प्रधानों के हंगामा व नारेबाजी को देखकर खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारी वहां से नदारद हो गये।