Monday, July 8, 2024
Breaking News

विपक्षी दलों ने किया महागठबंधन

2017.05.19 09 ravijansaamnaजिलाधिकारी से मिल जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को दिये शपथ पत्र विधिक रूप से होगी कार्यवाही-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सियासत में अपना झण्डा बुलन्द रखने वाले पूर्व ऊर्जा मंत्री परिवार के खिलाफ अब उनके विरोधी दलों ने एक होकर महागठबंधन बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर आज से जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है और जिलाधिकारी को 15 सदस्यों ने अपने-अपने शपथ पत्र देकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है। डीएम को शपथ पत्र देने के उपरांत विरोधी महागठबंधन प्रसन्न मुद्रा में विक्टरी का निशान बनाते दिखे। जिले से लेकर उ.प्र. तक की सियासत में अपना लोहा मनमाने वाले सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज भ्राता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के खिलाफ विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों व उनके विपक्षी दलों ने एकजुट होकर एक महागठबंधन कर लिया है और जिला पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ बगावत कर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है। विपक्षी महागठबंधन का यह भी कहना है कि उनके 15 सदस्यों ने आज जहां अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को शपथ पत्र सौंपे हैं वहीं उनका यह भी कहना है कि उनके पास अभी 5 और सदस्यों के शपथ पत्र हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को आज सपा, भाजपा, रालोद व अन्य जिला पंचायत सदस्यों जिनमें 

Read More »

मुख्यमंत्री से मिले सदर विधायक माहौर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने आज तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज व हाथरस में उद्योग नगरी दुबारा से स्थापित कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और हाथरस की विकराल समस्याओं का पत्र सौंपा। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने हाथरस की विकराल समस्या तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण व उद्योग नगरी बनाने के लिए पुनः बन्द पडी इंडस्ट्रीज व कारखानों को पुनः चालू कराने व नये कारखाने को स्थापित करने की मांग की। 

Read More »

जहरखुरानों ने वृद्ध को लूटा

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। दिल्ली से रोडवेज बस में बैठकर अपने घर लौट रहे वृद्ध को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उससे नगदी व मोबाइल लूटकर ले गये। कस्बा पुरदिलनगर के मौहल्ला जलेसरी गेट निवासी वृद्ध हरप्रसाद पुत्र नेकराम दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा अपने घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में जहरखुरानों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे 5 हजार रूपये व एक मोबाइल को लूटकर ले गये तथा बस के चालक-परिचालक वृद्ध को बेहोशी की हालत में कस्बा के पंत चैराहा पर डाल गये और वृद्ध को कोतवाली पुलिस ने उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

मथुरा काण्ड के विरोध में युवा सर्राफा व्यापारियों का बंद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा में सर्राफा कारोबारियों से हुये लूट काण्ड व 2 सर्राफा व्यापारियों की हत्याओं के विरोध में आज युवा सर्राफा कमेटी के बैनरतले जिले भर का सर्राफा कारोबार जहां बंद रहा वहीं युवा सर्राफा व्यापारियों ने उक्त घटनाओं के शीघ्र खुलासा नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। युवा सर्राफा कमेटी के बैनरतले मथुरा में हुये जघन्य अपराध जो कि सर्राफा व्यवासाईयों की हत्या एवं लूटपाट के विरोध में सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। 

Read More »

250 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव बरसे से एक युवक को 250 गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गांव बरसें में काफी दिनों से गांजा बिकने की शिकायत मिल रही थी। जिसे पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लेते हुए गांजा बेचने वाले लेागों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एसओजी पुलिस केा सौंपी एसओजी इंचार्ज एसआई महेश चंद ने जिम्मेदारी को निभाते हुए गांव बरसे में छापेमारी की। 

Read More »

आवेदक आवेदन पत्र 10 जून तक जमा कर देंः महिमा मिश्रा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे रह रहे व्यक्ति अर्थात शहरी क्षेत्र में जिनकी वार्षिक आय रूपये 56,460 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 से कम हो तो प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक उत्थान हेतु स्वतः रोजगार योजना तथा नगरीय क्षेत्र/व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना एवं धोवी समाज के लिए ब्याज मुक्त लान्ड्री एवं ड्राइक्लीनर्स संचालित है। लान्ड्री एवं ड्राइक्लीनर्स की योजना लागत 2.16 लाख है जिसमें रू0 10,000 अनुदान एवं रू0 2.06,000 ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। 

Read More »

नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में हुआ संशोधन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ की अधिसूचना (संशोंधित) संख्या-812 जो कि दिनांक 18 मई 2017 के क्रम में नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 कार्यक्रम में निम्न संशोधन किया गया है जो दावे और आपत्तियों का निस्तारण 16 मई से 29 मई 2017 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचित की माण्डुलिपियो की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 30 मई से 04 जून 2017 तक व अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 5 जून 2017 तक तिथि निहित की है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने दी।

Read More »

डीएम ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये

2017.05.19 07 ravijansaamnaतहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में प्राप्त छोटी-छोटी शिकायतों के निस्तारण को भी अधिकारी गंभीरता से लेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास और निर्माण संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करे तथा जो किसी भी दशा में आधे अधूरे कार्य न छोडे जाये। कार्यो में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके अलावा तहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण तत्काल व गुणवत्तायुक्त तरीके से किया जाये। छोटी छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से ले क्योकि छोटी छोटी बात ही बड़ी बन जाती है। तहसील/ब्लाक स्तर पर ही शिकायतों का समयवद्ध तरीके से निस्तारण कर लिया जाये ताकि फरियादी  

Read More »

सहकारिता विभाग के मंत्री 23 मई को जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग के मंत्री व प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 23 मई दोपहर 1 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। ये जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

डीएम ने 80 वर्षीय चन्दाना व उसके परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

2017.05.19 03 ravijansaamnaचन्दाना देवी व उसका परिवार ओडीएफ के लिए जनपदवासियों के लिए प्रेेरणा श्रोत बनेगा: डीएम
ग्रामीणों में सोच में बदलाव लाकर खुले में शौच से मुक्त कराना हैंः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह मलासा विकास खंड के ग्राम अनन्तापुर में स्वच्छता एवं विकास कार्यो की समीक्षा व आयोजित ग्रामीणों की चौपाल में ग्रामीणों को स्वच्छता, विकास कार्यो व ओडीएफ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी वहीं ग्राम की निवासी चन्दाना उम्र 80 वर्ष पत्नी ज्वाला प्रसाद जो मायादेवी उम्र 108 वर्ष पत्नी शिवरतन की बहु है के द्वारा अपनी सास मायादेवी को उनकी व्यक्तिगत कठिनाईयों को देखते हुए और परिवार की पीड़ा को देखते हुए पांच बकरियां बेचकर शौचालय उपहार में बनाकर दिया है ताकि सासू मां को दिक्कत न हो। आज के परवेश में श्रीमती चन्दाना व उसके परिवार द्वारा यह एक उच्चतम आदर्श के रूप मेे स्थापित किया गया है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अधीन चल रहे राजकीय अभियान की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने का सुप्रयास किया गया। डीएम ने उक्त परिवार की बहु श्रीमती चंन्दाना को शौंचालय के मूल्य 12 हजार रूपये का चेक देकर व उसके परिवार को शाल, साड़ी, पुष्पगुच्छ व पुष्प माला, प्रशस्ति पत्र देकर अनन्तापुर गांव के एक स्कूल प्रांगढ़ में आयेाजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। उद्देश्य मूल्य रूप से ग्रामीणों में सोच में बदलाव लाकर खुले में शौच से मुक्त कराना हैं जनपद प्रदेश व देश को पूर्ण रूप से ओडीएफ कर 

Read More »