Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये

डीएम ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये

2017.05.19 07 ravijansaamnaतहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में प्राप्त छोटी-छोटी शिकायतों के निस्तारण को भी अधिकारी गंभीरता से लेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास और निर्माण संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करे तथा जो किसी भी दशा में आधे अधूरे कार्य न छोडे जाये। कार्यो में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके अलावा तहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण तत्काल व गुणवत्तायुक्त तरीके से किया जाये। छोटी छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से ले क्योकि छोटी छोटी बात ही बड़ी बन जाती है। तहसील/ब्लाक स्तर पर ही शिकायतों का समयवद्ध तरीके से निस्तारण कर लिया जाये ताकि फरियादी  उसके निस्तारण के लिए जिलास्तरीय या राजधानी स्तर पर न जाये जो कतई ठीक नही है। शिकायते तहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस आदि में आती है उनका समय से व रूचि लेकर निस्तारण करे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीआईओएस व बीएसए को बैठक में उनके कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि वे सभी विद्यालय व स्कूलों में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के भी तैयारी कर ले। इस दिन सभी विद्यालय को खोलकर बच्चों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाये तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत करने संबंधी भी जानकारी दे। आतंकवाद किस प्रकार सम्पूर्ण मानव जाति के लिए नुकसानदायक है इसको भी बताये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि वे उनके द्वारा स्वास्थ विभाग के निर्माण कार्यो की जो सूचना दी गयी हैव आधी अधूरी व शून्य दर्शाई है अतः जिस सहायक द्वारा ये सूचना तैयार की गयी है उसे सीएमओ प्रतिकूल प्रवृष्टि देकर सही सूचना की रिपोर्ट दे। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी आदि को निर्देश दिये है कि वे 15 जून तक सभी सडकों को गढ्ढा मुक्त करा दे। उन्होंने गर्मी को देते हुए जो पानी हैंडपंप के संबंध में जो शिकायते आ रही है उनको तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें जो हैंडपंप गांवों में खराब है उनको ठीक कराये अब हैंडपंपों को लगाने व ठीक कराने का काम ग्राम प्रधानों को दिया गया है अतः प्रधान हैंडपंपों के संबंध में शिकायतों का निस्तारण शीघ्र कर ले, पेयजल की उपलब्धता विशेषकर गर्मी को देखते हुए ये सुनिश्चित कर ले। उन्होंने सभी अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये है कि आईजी आरएस में किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे उसका निस्तारण कर ले। उन्होंने डीडीओ को निर्देश दिये कि वे पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी को सभी ब्लाक, मुख्यालय व जिलास्तर पर तीन-तीन दिन मनाया जाना है इसकी समुचित तैयारी कर ले। इस संबंध में ब्लाक व जिलास्तर पर तिथि निर्धारित करते हुए व अन्य कार्ययोजना निदेशक सूचना को यदि अभी तक अवगत नही कराया तो तत्काल करा दे साथ ही इसकी सभी विभागों से जैसे सीएमओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, समाजकल्याण, विकलांग कल्याण आदि विभागों से इसकी तैयारियां करा ले। इसके अलावा एक जिलास्तरीय समिति बनाकर अधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंप दे ये कार्य 25 सितंबर से पूर्व होंने है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऊर्जा विभाग की योजना डीडीयू व आईपीडीएस पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार जो विद्युत आपूर्ति दी गयी है उसमें किसी भी प्रकार की कटौती न हो। सरकार द्वारा अब जनपदों में व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी कटौती के पूरी बिजली की उपब्धता करायी जा रही है। इस मौके पर सीडीओ केके गुप्त, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, सीएमओ डा. अनीता सिंह, डीआईओएस प्रेम प्रकाश मौर्य, बीएसए शाहीन, डीसी मनरेगा सुशील कुमार, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, तहसीलदार धर्मेन्द्र, गौरव रंजन आदि अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, विद्युत, जलनिगम आदि अधिकारी उपस्थित थे।