Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री से मिले सदर विधायक माहौर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग

मुख्यमंत्री से मिले सदर विधायक माहौर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने आज तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज व हाथरस में उद्योग नगरी दुबारा से स्थापित कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और हाथरस की विकराल समस्याओं का पत्र सौंपा। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने हाथरस की विकराल समस्या तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण व उद्योग नगरी बनाने के लिए पुनः बन्द पडी इंडस्ट्रीज व कारखानों को पुनः चालू कराने व नये कारखाने को स्थापित करने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदर विधायक हरीशंकर माहौर से कहा है कि वह हाथरस की जनता से बेहद प्यार करते हैं। जब चुनावों में हाथरस गये थे तब भी उक्त मुख्य समस्या ओवरब्रिज की बताई गई थी। मैं इस समस्या से पूरी तरह से अवगत हूं। जल्द ही ओवरब्रिज की फज्ञइल निकलवाकर ओवरब्रिज बनवाने की समस्या को दूर करूंगा। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि रही बात उद्योग नगरी की जो बन्द पडी इंडस्ट्रीज व कारखाने हैं वह किस कारण से बंद हैं उनका पूरा विवरण लिखित रूप से दे दें। उनको भी पुनः चालू कराया जायेगा। विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा है कि वह जनता की विकराल समस्या से पीछे नहीं हटेंगे। सर्वप्रथम समस्या ओवरब्रिज की है इसको पूरा कराकर रहेंगे।