Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने 80 वर्षीय चन्दाना व उसके परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

डीएम ने 80 वर्षीय चन्दाना व उसके परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

2017.05.19 03 ravijansaamnaचन्दाना देवी व उसका परिवार ओडीएफ के लिए जनपदवासियों के लिए प्रेेरणा श्रोत बनेगा: डीएम
ग्रामीणों में सोच में बदलाव लाकर खुले में शौच से मुक्त कराना हैंः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह मलासा विकास खंड के ग्राम अनन्तापुर में स्वच्छता एवं विकास कार्यो की समीक्षा व आयोजित ग्रामीणों की चौपाल में ग्रामीणों को स्वच्छता, विकास कार्यो व ओडीएफ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी वहीं ग्राम की निवासी चन्दाना उम्र 80 वर्ष पत्नी ज्वाला प्रसाद जो मायादेवी उम्र 108 वर्ष पत्नी शिवरतन की बहु है के द्वारा अपनी सास मायादेवी को उनकी व्यक्तिगत कठिनाईयों को देखते हुए और परिवार की पीड़ा को देखते हुए पांच बकरियां बेचकर शौचालय उपहार में बनाकर दिया है ताकि सासू मां को दिक्कत न हो। आज के परवेश में श्रीमती चन्दाना व उसके परिवार द्वारा यह एक उच्चतम आदर्श के रूप मेे स्थापित किया गया है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अधीन चल रहे राजकीय अभियान की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने का सुप्रयास किया गया। डीएम ने उक्त परिवार की बहु श्रीमती चंन्दाना को शौंचालय के मूल्य 12 हजार रूपये का चेक देकर व उसके परिवार को शाल, साड़ी, पुष्पगुच्छ व पुष्प माला, प्रशस्ति पत्र देकर अनन्तापुर गांव के एक स्कूल प्रांगढ़ में आयेाजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। उद्देश्य मूल्य रूप से ग्रामीणों में सोच में बदलाव लाकर खुले में शौच से मुक्त कराना हैं जनपद प्रदेश व देश को पूर्ण रूप से ओडीएफ कर स्वच्छ सुन्दर विकासशील बनाना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को जो लोग गरीब है पात्र है उनको शौचालय बनवाने के लिए पूरा सहयोग कर रही है। ग्रामों में गठित टीमें सम्पर्क कर ग्रामों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दे रही है जो व्यक्ति शौचालय बनवाने के लिए सक्ष्यम होने के बावजूद शौचालय नहीं बना रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक करें कि खुले में शौच जाने से भयकर बीमारियों से वे तथा ग्रामवासी ग्रहिस्त हो सकते है। जिससे जागरूक होकर अपने अपने घरों में शौचालय बनाकर पूरा परिवार उसका उपयोग करें। गरीब परिवार जो शौचालय नही बना सकते है जो पात्र है उनको शौचालय बनाने के लिए सरकार धनराशि दे रही है। उन्होंने गांववासियों से कहा समुदायिक सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद को खुले में शौच मुक्त करने के लिए पूरा जनपद अग्रसर है। अतः दो अक्टूबर से पूर्व अधिक से अधिक शौचालय बनाकर उनका उपयोग करें खुले में शौच न जाये तथा पूरे जनपद को ओडीएफ कराने में सहयोग दे। वहीं श्रीमती चंन्दाना देवी व उसके परिवार आमजन के लिए प्रेरणाश्रोत बनेगा तथा आमजन अधिक से अधिक अपने घरों में शौचालय बनाकर उसका प्रयोग करेंगे और जनपद को ओडीएफ बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीमती चन्दाना देवी ने अपने स्वयं के संसाधन से शौचालय का निर्माण कराया तथा लोगों को जागरूक करने में उनके द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने तमाम परेशानियों के बावजूद शौचालय निर्माण कार्य कराके प्रशंसनीय कार्य किया है इससे जनपद का प्रदेश व देश में नाम रोशन हुआ है। पुखरायां में डा. संदीप बंसल द्वारा लोगों के पुराने वस्त्रों आदि को एकत्र कर गरीबों को दिया जाना नेकद्वार बनाया गया है इस कार्य की भी प्रसंसा की गयी। मकरंदापुर गांव की कुछ महिलाओं द्वारा शौचालय बनवाने के लिए स्वयं गढ्ढे खुदवाये गये है इसकी भी प्रसंसा की गयी। उन्होंने कहा जनपद को ओडीएफ कराने में जो भी लोग नेक कार्य करेंगे उनके सार्वजनिक रूप से सम्मानित व प्रसंसा की जायेगी। जिलाधिकारी ने स्वछता अभियान तथा अन्य सरकार के विकास कार्यक्रमों, सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुरूप पात्र लोगों को सरकार के लाभ परख व कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिया। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने कहा कि अनन्तापुर गांव में शौचालय के जरिये सास एवं बहु को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। आगे भी जो लोग ओडीएफ के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे उनको सार्वजनिक रूप से सम्मानित किये जाने वाला कार्य किया जाता रहेंगा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश बंगलादेश व श्रीलंका हमसे छोटे व पिछडे देश है परन्तु वहां सत प्रतिशत ओडीएफ है, हम लोगों को ग्रामीणों के साथ ही सभी लोगों को जागरूक कर परिवर्तन लाकर खुले में शौच से मुक्त कराना है तथा शासन की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी दिलाया जाना है। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने उक्त गांव में चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा भी की, साथ ही गांव वालों की समस्याओं को भी सुनकर उनका निराकरण करने का आदेश दिया। जिला विकास अधिकारी आरआर मिश्रा द्वारा विस्तार से एजेडा बिन्दुओं को समीक्षा बैठक में रखा गया वहीं चन्दाना देवी, माया देवी व उसके परिजनों की भूरि-भूरि प्रसंसा की और आमजन से कहा कि वे प्रेरित होकर जनपद को ओडीएफ बनाने में पूरा सहयोग करें। इस मौके पर एडीएम आरपी त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, समाजकल्याण विभाग अधिकारी, समाजसेवी व सदस्य दिलीप यादव, बंसतकुमार मिश्रा, गांव के प्रधान महेन्द्र सिंह व पूर्व प्रधान, पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित, डा. धीरेन्द्र सचान आदि बडी संख्या में महिलायें व पुरूष उपस्थित थे। जिलाधिकारी इस मौके पर बच्चों के एक प्राथमिक विद्यालय मे भी गये जहां अध्यापक व अध्यापिकाओं से पठन पाठन, मध्यान्ह भोज आदि संबंधित जानकारी ली साथ ही अध्यापिकाओं के अनुरोध पर एक फोटो भी खिचाई। कार्यमक्रम का संचालन अनूप सचान ने किया।