कानपुर। 8 नवम्बर को चन्द्रग्रहण पड़ेगा। ऐसे में सभी मंदिर बंद कर दिए जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पनकी धाम मंदिर के महंत जी श्री कृष्ण दास जी ने बताया मंगलवार के दिन पनकी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती है। लेकिन चंद्रग्रहण को देखते हुए कल प्रातः 5 बजे ही मंगला आरती होने के पश्चात मंगलवार के दिन चंद्रग्रहण के कारण मंदिर बंद रहेगा। चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद पनकी मंदिर में आरती करने के बाद सायं काल 6 बजे के बाद मंदिर खोल दिया जाएगा। तत्पश्चात भक्तगण, बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
Read More »अवैध खनन की सूचना पर मारा छापा, एक डंपर जब्त
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खनन कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों को मिल रही थी। इसी के मद्देनजर रविवार की देर रात खनिज विभाग टीम और पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर अवैध रूप से चल खननद को पकड़ा और डंपर सीज कर दिया। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। खनिज विभाग और पुलिस के छापामारी के दौरान खनन माफियाओं पर हड़कंप मच गया।
Read More »ऑनकॉल डॉक्टर भी करायेंगे प्रसव: ब्रजेश पाठक
⇒सभी एफआरयू में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू करने की तैयारी
⇒उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये
लखनऊ। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। फस्ट रेफरल यूनिटों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए ऑनकॉल व्यवस्था की जायेगी। नेशनल हेल्थ मिशन ने ऑनकॉल डॉक्टरों को रखने की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिये हैं।
संस्थागत प्रसव को मिलेगा बढ़ावा
यूपी में हर साल लगभग 56 लाख प्रसव हो रहे हैं। मातृ शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव की व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी है। इसमें डॉक्टरों की कमी अभी तक रोड़े अटका रही थी। फस्ट रेफरल यूनिटों में भी अब ऑनकॉल डॉक्टरों बुलाये जा सकेंगे।
यूपी में 417 एफआरयू हैं। 149 में इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। डॉक्टरों की कमी की वजह से कई एफआईआरयू सेंटर मरीजों को इलाज की सभी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा नहीं है।
एनस्थीसिया व स्त्री रोग विशेषज्ञों को ऑनकॉल और फालोअप पर बुलाने के लिए अलग से मानदेय प्रदान किया जाएगा।
डाक विभाग ने देव दीपावली, श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती पर जारी किए तीन विशेष आवरण
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद आयोजित पहली देव दीपावली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने देव दीपावली, श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती पर तीन विशेष आवरण व विरूपण जारी किये। वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव संग इसे जारी किया।
इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि वाराणसी की देव दीपावली लोकल से ग्लोबल हो चुकी है, वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरुप ने सभी को आकर्षित किया है। गंगा घाटों पर होने वाली गंगा आरती की शोभा देखते ही बनती है। इन सभी पर विशेष आवरण व विशेष विरूपण जारी होना सभी श्रद्धालुओं व काशीवासियों के लिए गर्व का पल है। इससे वाराणसी की संस्कृति, परंपरा और धरोहर का और भी तेजी से देश-विदेश में प्रचार-प्रसार होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।
युवक युवतियों ने लिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
बागपत, जन सामना संवाददाता। जनपद के कृषि विज्ञान केंन्द्र, खेकड़ा पर ग्रामीण युवकों व युवतियों के लिये ‘मशरूम उत्पादन तकनीकी’ विषय पर 5 दिवसीय रोजगार परक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसकी अध्यक्षता केन्द्र प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने की।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मशरूम एक प्रोटीन व विटामिन का अच्छा स्रोत है। इस क्षेत्र में मशरूम का उत्पादन कम व मांग ज्यादा होने के कारण, पूर्ति नहीं हो पाती है जिससे हमें मशरूम का उत्पादन बढाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेकर ग्रामीण युवक व युवतियां स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अच्छा लाभ पा सकते हैं। कार्यक्रम संचालक डॉ. शिवम सिंह ने मशरूप उत्पादन के बारे में सामान्य जानकारी दी। डॉ. सिंह ने बताया कि मशरूम एक पौष्टिक खाद्य पदार्थ है जिसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन व विटामिन्स पाये जाते हैं। मशरूम में एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते है जिसके सेवन से हम अल्जाइमर व कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से बच सकते हैं। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
एनटीपीसी ने मनाया अपना स्थापना दिवस
⇒कवि सम्मेलन में एनटीपीसी स्थापना दिवस की संध्या को कवियों ने बनाया यादगार
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री समैयार ने एनटीपीसी की 47 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान को रेखांकित किया।
परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में, अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करें और सत्यनिष्ठा व समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
लक्ष्मी कुबेर मंदिर का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे स्थित श्री लक्ष्मी कुबेर मंदिर मंदिर चौतन्य धाम का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। हर वर्ष कार्तिक माह की तेरस तिथि को भैया उत्सव मनाया जाता है। मंदिर का निर्माण श्री चैतन्य मुनि ने कराया था। चैतन्य मुनि ने मंदिर के निर्माण के समय जो प्रतिमाएं स्थापित की थी। बुजुर्ग बताते हैं कि उसमें से लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा जमीन की खुदाई के दौरान निकली थी जिसके बाद मुनि जी ने उसमें विष्णु जी कुबेर भगवान और अग्रसेन जी की भी स्थापना करवाई। आज भी जब किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक कार्य होता है तो मंदिर का प्रांगण हर हमेशा सार्वजनिक कार्य के लिए खुला रहता है। बीते दिनों जब रामलीला चल रही थी और बरसात चरण में थी। कवि सम्मेलन ना होने की स्थिति में था। तब भी मंदिर के प्रबंधक अखिलेश अग्रवाल ने तुरंत मंदिर का धर्मशाला कवि सम्मेलन के लिए तुरंत समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह की झांकियां भी दिखाई गई जिसको देख बच्चों ने आनंद लिया।
Read More »वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम
कानपुर। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल बर्रा में रैंबो वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी मेधावी छात्र अलंकरण एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर एवं वेद प्रकाश वर्मा आईएएस के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। अतिथियों के द्वारा विज्ञान एवं आर्ट तथा क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए बच्चों ने विभिन्न धर्मों की वेशभूषा धारण कर अपने-अपने धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के द्वारा इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Read More »क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
कानपुर। अर्रा बिनगवां वार्ड 87 सागरपुरी क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों ने टूटी सड़कों एवं गंदगी को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सोनू गुप्ता मनोज ने बताया कि साधना स्कूल सागरपुरी के बगल से लिंक रोड जो तकरीबन 130 मीटर की सीसी रोड का शुभारंभ 5 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रहे सतीश महाना एवं एमएलसी अरुण पाठक के द्वारा शिलान्यास किया गया था। किन्तु 5 वर्ष हो जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। क्षेत्रीय महिलाओं ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गंदगी एवं टूटी सैकड़ो का जिक्र करते हुए मौजूदा समय में डेंगू के प्रकोप बढ़ने की बात कही।
Read More »संत श्री नामदेव महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया
कानपुर। ब्रह्मज्ञानी संत श्री नामदेव महाराज जी का 752 वाँ जन्मोत्सव नौबस्ता स्थित सागरपुरी रोड एक गेस्ट हाउस में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधे श्याम नामदेव के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्री नामदेव महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर डॉ अनुराग नामदेव ने बताया कि प्रदेश के 72 जिलों में परम पूज्य ब्रह्मज्ञानी संत श्री नामदेव महाराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम के संग मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय प्रचारक मनोज गुप्ता सोनू ने बताया कि जन्मोत्सव में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं एवं भक्तों ने महाराज जी के जन्मोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया।
Read More »