Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लक्ष्मी कुबेर मंदिर का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

लक्ष्मी कुबेर मंदिर का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे स्थित श्री लक्ष्मी कुबेर मंदिर मंदिर चौतन्य धाम का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। हर वर्ष कार्तिक माह की तेरस तिथि को भैया उत्सव मनाया जाता है। मंदिर का निर्माण श्री चैतन्य मुनि ने कराया था। चैतन्य मुनि ने मंदिर के निर्माण के समय जो प्रतिमाएं स्थापित की थी। बुजुर्ग बताते हैं कि उसमें से लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा जमीन की खुदाई के दौरान निकली थी जिसके बाद मुनि जी ने उसमें विष्णु जी कुबेर भगवान और अग्रसेन जी की भी स्थापना करवाई। आज भी जब किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक कार्य होता है तो मंदिर का प्रांगण हर हमेशा सार्वजनिक कार्य के लिए खुला रहता है। बीते दिनों जब रामलीला चल रही थी और बरसात चरण में थी। कवि सम्मेलन ना होने की स्थिति में था। तब भी मंदिर के प्रबंधक अखिलेश अग्रवाल ने तुरंत मंदिर का धर्मशाला कवि सम्मेलन के लिए तुरंत समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह की झांकियां भी दिखाई गई जिसको देख बच्चों ने आनंद लिया।इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक अखिलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सचिव रमेश चंद्र, प्रकाश चंद्र, अंचल गर्ग सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।