राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि फेक न्यूज को फॉरवर्ड करने से पहले उसके फैक्ट चेक करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि एक फेक न्यूज देश में बड़ा बवाल करा सकती है।
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि बगैर फैक्ट चेक किए किसी भी संदेश को फॉरवर्ड न करें। हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के इस दौर में फेक न्यूज से लड़ने का मंत्र दिया। चिंतन शिविर के दूसरे दिन अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोई भी छोटी सी गलती या फेक न्यूज बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। लिहाजा कोई भी मैसेज फॉरवर्ड से पहले उसके फैक्ट चेक जरूर किए जाएं।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘सोशल मीडिया की शक्ति को हमें कम आंकने की जरूरत नहीं है। एक छोटी सी फेक न्यूज पूरे देश में बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। हमें मालूम है कि आरक्षण की एक अफवाह फैल गई, फेक न्यूज चला दिया, जिससे देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इसलिए लोगों को हमें शिक्षित करते रहना पड़ेगा कि कोई भी चीज आती है तो उसको फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचें, कोई भी चीज आती है तो उसे मानने से पहले वेरीफाई करें।’ मोदी ने दिया कहा कि सारे प्लेटफॉर्म पर वेरीफाई करने की व्यवस्था होती है। आपको फैक्ट चेक करने के लिए कुछ सोशल मीडिया पर चक्कर लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज की फैक्ट चेक जरूरी है। इसमें टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका होती है। संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले उन्हें सत्यापित करने के लिए लोगों को तंत्र से अवगत कराया जाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों से वार्ता कर स्मार्ट क्लासेज के बारे में जानकारी ली
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद मऊ के पहाड़ीपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी जनवरी माह में मऊ के पहाड़ीपुर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करूंगा। विद्यालय के बच्चों ने अब तक क्या सीखा है, क्या नया किया है और क्या नई सोच है, इन सभी विषयों पर विशेष रूप से चर्चा करूंगा।
वार्तालाप के दौरान मुख्य सचिव ने बच्चों एवं सहायक अध्यापकों से शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। सही उत्तर प्राप्त होने पर बच्चों का उत्सावर्धन भी किया। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के अनुभव के बारे में बच्चों से पूछा और बेहतर शिक्षा के लिये सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के तहत त्रैमासिक परीक्षा आयोजित होनी है, इसके लिये सभी बच्चों को पूरी मेहनत व लगन से तैयारी करनी है।
रक्षा मंत्रालय के उद्दमों ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
कानपुर। स्वच्छता अभियान 2.0 के दौरान, एडब्ल्यूईआईएल की सभी इकाइयों ने स्वच्छता अभियान 2.0 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई प्रारम्भ की है। आयुध निर्माणी, कानपुर में एफ्लुएन्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के रख-रखाव और स्टोर अनुभागों में सामग्री के भंडारण में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। इससे वस्तुओं/सामग्री को खोजना आसान हुआ है और इनके उपयुक्त भंडारण के लिए अतिरिक्त जगह भी बनी है।
राइफल फैक्ट्री, ईशापुर ने प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वृक्षारोपण अभियान के रूप में विशेष प्रयास किए हैं तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए अतिरिक्त प्रयास भी किए हैं। गन एण्ड शेल फैक्ट्री, कोशीपोर में जगह का बेहतर उपयोग करने के लिए और कार्य के वातावरण में सुधार के लिए फैक्ट्री के अंदर स्क्रैप को हटाने और अतिरिक्त जगह बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।
गन कैरिज फैक्ट्री, जबलपुर ने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए ष्प्लास्टिक का एकल प्रयोगष् विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है।
यम की फांस से मुक्ति को द्वितीय पर यमुना में लगी ‘आस्था की डुबकी’
जन सामना ब्यूरोः मथुरा। यम की फांस से मुक्ति को द्वितीय पर यमुना में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु यमुना के घाटों पर जुटे। यम द्वितीया पर्व कान्हा की नगरी में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। यमद्वितिया पर्व पर शहर भर में रौनक रही। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए। वहीं, प्रशासन ने स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए दो एसएसपी, 4 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 100 एसआई, 500 कॉन्स्टेबल तैनात किए है। नगर निगम ने सुरक्षा के लिए नदी में 55 नाव और 20 गोताखोर भी लगाए था। यमुना पर स्नान करने के पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। इस बार यमुना के दोनों किनारों पर स्नान के लिए व्यवस्थित रूप से सुविधा दी गई। अलीगढ और यमुना एक्सप्रेस वे से होकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लक्ष्मी नगर स्थित पुरानी पशु पैंठ मैदान में पार्किंग की सुविधा दी गई थी। विश्राम घाट के सामने वाले यमुना के दूसरे किनारे पर स्नान के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। बडी संख्या में यम की फांस मुक्ति के लिए भाई बहनों ने यमुना में डुबकी लगई और मंदिरों में दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के अनुसार भी यम दुतिया का पर्व इसी दिन लोगों ने अधिक रूप में माना और प्रातः काल से ही स्नान करने वालों की भीड़ जबरदस्त थी।
Read More »सुनवाई न हुई तो किसान संघ फिर से देगा विशाल धरना
रायबरेली। गुरुवार के दिन राकेश टिकैत गुट के नेता शिव बहादुर सिंह की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन कर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बीते सप्ताह दिनांक 21 अक्टूबर को थाना नसीराबाद से लेकर छतोह बीडिओ, उप जिलाधिकारी सलोन समेत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कोई कार्रवाई ना होने से किसान यूनियन के पदाधिकारी नाराज होकर छतोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत परैया नमकसर स्थित पुलिस चौकी से 10 मीटर दूर सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया। इस बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्रीय पुलिस मौजूद नहीं दिखी, जिससे किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह नाराज होकर माइक से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी इंचार्ज को बैठक में बुलाया। बावजूद चौकी इंचार्ज के न आने पर सलोन एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। घंटो बाद सलोन नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव मौके पर पहुंचे पर नाराज किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया और पुलिस की नाकामी को बताया। नायब तहसीलदार ने पुलिस के किसी बड़े अधिकारी को फोन कर जानकारी लेना चाहा पर फोन रिसीव नहीं हुआ, फिर चौंकी इंचार्ज को बुलाकर मामले की जानकारी ली। कुछ देर बाद नसीराबाद थाना अध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और समझाया बुझाया, तब जाकर किसान यूनियन के अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह माने और सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा।
Read More »राष्ट्रीय राजमार्गों एवं परिवहन व्यवस्था के विकास से सम्बन्धित दिये निर्देश
लखनऊ। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों एवं परिवहन व्यवस्था के विकास से सम्बंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज रिंग रोड व बाई-पास के कार्य को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-24बी के रायबरेली-प्रयागराज सेक्शन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सं-330 के प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या का कार्य अत्यधिक ट्रैफिक एवं धार्मिक पर्यटन क्षेत्र होने के कारण आगामी महाकुंभ से पूर्व पूर्ण करा दिया जाये।
उन्होंने कहा कि फाफामऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नए 6 लेन सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए। कुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे का सुदृढ़ीकरण होना अत्यंत आवश्यक है, इसलिये इन मार्गों के सुदृढ़ीकरण का कार्य एन0एच0ए0आई0 द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाये।
सामाजिक संस्था ने किया औषधीय पौधों का वितरण
बागपत, जन सामना संवाददाता। सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत, दीपावली पर्व श्रृंखला में छपरौली क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों को संस्था के संरक्षक व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, मा० राकेश कुमार सरोहा, रविकुमार एडवोकेट एवं रोहित कुमार ने चिकित्सा में काम आने वाले औषधीय पौधों में अजवायन, तुलसी, पत्थरचट, हारसिंगार, गिलोय, ऐलोवैरा आदि पौधें वितरित किये।
समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा बदलता वातावरण, खेती और खाद्य सामग्री में केमिकल्स की मिलावट ने रोगों से लडने वाली प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर दिया, जिसके कारण लोग बीमार हो रहे है। ऐसी परिस्थितियों में भारतीय आयुर्वेद व प्रकृति चिकित्सा पद्धति सबसे कारगर उपाय है। स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने घरों में औषधीय पौधों का रोपण करना चाहिए।
कुछ लोगों का काम सिर्फ द्वेष फैलाना होता हैः ब्रजेश पाठक
⇒हेट स्पीचः स्वागत योग्य है कोर्ट का आदेशः ब्रजेश पाठक
⇒अनर्गल बयानबाजी करने वाले लोग कोर्ट के इस आदेश से लेंगे सीख
लखनऊ। हेट स्पीच के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। न्यायालय के इस आदेश का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य कदम है। कोर्ट के आदेश से सीख लेकर भविष्य में आजम खान जैसे लोग अनर्गल भाषा का उपयोग संभ्रांतजनों के खिलाफ नहीं कर पाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ द्वेष फैलाने का काम करते हैं। ऐसे लोग कई बार कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाते हैं। दंगा भड़काने का प्रयास करते हैं।
सीएचसी में वर्षों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की जरूरत के लिए एक वर्ष पूर्व लगाई गई एक्सरे मशीन आज तक संचालित नहीं हो सकी। जिससे लोगों को एक्सरे के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में जाकर एक्सरे कराना पड़ रहा और लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब एक्सरे मशीन के बारे में पूछा जाता है तो वह अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन ना होने के कारण एक्सरे न होना बताते हैं, वहीं एक वर्ष से बन्द पड़ी मशीन भी अब धूल फांक रही ।
सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि कई वर्षों पुरानी एक्स-रे मशीन अस्पताल में लेकिन कारगर नहीं, साथ ही मशीन को संचालित करने के लिए तैनात टेक्नीशियन को डलमऊ सीएचसी में तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी अधीक्षक द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।
रखी गई पेरामेडिकल कालेज व हॉस्पिटल की आधारशिला
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल नगर पंचायत में पेरामेडिकल कालेज और 100 बेड के हास्पिटल की आधारशिला पूजा अर्चना के बाद रखी गई। रटौल मे हास्पिटल और कालेज बनने की आस को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।
रटौल निवासी डा0 पवन कुमार सैनी ने बताया कि उनके प्रयासों से रटौल के लिए एक पेरामेडिकल कॉलेज और 100 बेड का हॉस्पिटल की स्थापना के लिए रटौल- लहचौडा मार्ग पर पूजा अर्चना के बाद आधारशिला रखी। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 पवन कुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने अपना बचपन रटौल की गलियों मे ही गुजारा है। पढ़ाई के लिए बाहर चले गए और नोएडा में डॉक्टर बन लोगों की सेवा कर रहे है। इसके बावजूद वह अपने कस्बे के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। जिससे क्षेत्र के युवा पढकर देश व जिले की तरक्की में भागीधारी ले सके।