Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचसी में वर्षों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान

सीएचसी में वर्षों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की जरूरत के लिए एक वर्ष पूर्व लगाई गई एक्सरे मशीन आज तक संचालित नहीं हो सकी। जिससे लोगों को एक्सरे के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में जाकर एक्सरे कराना पड़ रहा और लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब एक्सरे मशीन के बारे में पूछा जाता है तो वह अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन ना होने के कारण एक्सरे न होना बताते हैं, वहीं एक वर्ष से बन्द पड़ी मशीन भी अब धूल फांक रही ।
सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि कई वर्षों पुरानी एक्स-रे मशीन अस्पताल में लेकिन कारगर नहीं, साथ ही मशीन को संचालित करने के लिए तैनात टेक्नीशियन को डलमऊ सीएचसी में तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी अधीक्षक द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।इस बाबत जब सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लिखा पढ़ी की गई है, जल्द ही सेवा बहाल की जाएगी।