Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बगैर हेलमेट पहने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने धुना पंप कर्मी को

2017.05.09 06 ravijansaamnaपंप मैनेजर का आरोप- मारपीट करने के बाद हवालात में ठूंसा
भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने किया हंगामा, पंप कर्मियों ने दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बगैर हेलमेट लगाए दो पुलिस कर्मियों को पेट्रोल देने से मना करना पेट्रोल पंप कर्मियों को उस समय मंहगा पड़ा जब पुलिस कर्मियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से पेट्रोल पंप के मैनेजर सहित दो अन्य कर्मचारियों के साथ हद दर्जे की अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। यही नहीं पुलिस कर्मी पेट्रोल पंप कर्मियों को पंप से लेकर थाने तक मारपीट करते हुए लेकर गए। वहीं घटना के विरोध में व्यापारियों और भाजपाइयों ने इस संबंध में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नो हेलमेट नो पेट्रोल की मुहिम को जिले की पुलिस ही पलीता लगाने का कार्य कर रही है। 

Read More »

डीएम ने भोगनीपुर तहसील, पुखरायां पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण

2017.05.09 02 ravijansaamnaपेट्रोल पंप पर घटतौली व उपभोक्ताओं की मूलभूत सुविधायें न रहने पर मशीन कर दी जायेगी सीज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी पंप मालिको को चेताया है कि जांच के दौरान पंप पर किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत, मशीन में गडबडी या ठीक न पाये जाने तथा उपभोक्ताओं की मूलभूत सुविधाएं, पानी, शौचालय आदि न रहने पर पंप सीज करने के साथ ही अन्य दंडात्मक कार्यवाही भी होगी। जिलाधिकारी आज पुखरायां पटेल नगर के निकट हाईवे पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पंप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न जनपदों के पेट्रोल पंपों में मशीनों में पट्रौल की घटतौली, चिप आदि गडबडी को परखने की शिकायतों के चलते निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण में उन्होंने पंट्रोल पंप में लगे इलेक्ट्रानिक चिप डिवाइस का भी बारीकी से जांच की। एचपी पेट्रोल पंप में लगी 6 मशीनों को खुलवाकर उनमें लगे उपकरणों को बारीकी से जांच 

Read More »

विद्युत समस्याओं का निराकरण आपके द्वार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विद्युत उपभोक्ता जो विद्युत समस्याओं से पीड़ित है उनके समस्याओं के निस्तारण/निराकरण के लिए सरकार द्वारा न्याय आपके द्वार कैंप का आयोजन करवा रही है। इसी संदर्भ में विस्तृत जानकारी अधिशाषी अभियंता विद्युत से प्राप्त की जा सकती है। विद्युत वितरण खंड ग्रोथ सेंटर पुखरायां गजनेर रोड पर भी विद्युत कैंप में तमाम लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण हेतु लिखा है। इसके अलावा 17 मई को विद्युत वितरण खंड चैबेपुर कानपुर नगर में 17 मई को दिन के 11 बजे से कैंप का आयोजन किया गया है। यह जानकारी विद्युत उपभोक्ता व्याथा निवारण के अध्यक्ष द्वारा दी गयी है।

Read More »

नोडल अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करें: सीडीओ

विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी व कृषि निवेश मेलों का कार्यक्रम व स्थलों का हुआ निर्धारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड स्थलीय गोष्ठी कृषि निवेश मेलों को आयोजन कृषि निदेशालय द्वारा दिया गया है। मेलों में कृषि सहकारिता, एग्रीकृषि रक्षा, पशुपाल, मत्स्य ग्राम विकास, उद्यान वन, पंचायती राज, मंडी, वैकल्पिक ऊर्जा, नलकूल, विद्युत आदि विभाग के लोग अपने स्टाल लगायेंगे तथा अपने विभाग की जानकारी किसानों को देंगे। 

Read More »

विकलांगजन विकास विभाग शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करायें: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय विकलांग जन विकास विभाग के निर्देशानुसार विकलांग जन विकास विभाग में उप्र जनपद कानपुर देहात की पंजीकृत स्वैच्छिक संस्थाए विकलांगता निवारण, बचाव, उपचार एवं पुनर्वास में स्वैच्छिक संस्थाए अनुदान प्रथम संशोधन नियामावली 2008 के अन्तर्गत व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को दिये गये है तथा तत्ससंबंधी अनुदान प्रस्ताव तीन प्रतियो के अन्दर एक सप्ताह के अन्दर जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने देते हुए बताया कि जिला विकलांग जन अधिकारी उक्त का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराकर निदेशक विकलांजन विकास विभाग व शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य को मूर्त रूप दे।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने समस्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, डीडीओ आरआर मिश्रा, परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. अनीता सिंह, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर जनपदस्तर व विकास खंड में विभिन्न कार्यक्रम किये जाने है। 

Read More »

बुद्ध के अनमोल वचन व मध्यम मार्ग आज ज्यादा प्रसांगिकः डीएम

2017.05.09 01 ravijansaamnaबुद्ध पूर्णिमा पर डीएम, एसपी, सीडीओ, विधायकों आदि ने जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गौतम बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, 

Read More »

भू-माफिया सेवाराम कसाना लगातार दे रहा है जान से मारने की धमकी

पत्रकार पंकज तोमर ने वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई
गाजियाबाद, जन सामना ब्यूरो। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थानांतर्गत तुलसी निकेतन पुलिस चौकी क्षेत्र के गगन विहार निवासी पत्रकार पंकज तोमर ने पांच मई को सेवाराम की दादागिरी पर साहिबाबाद थाने में मुकद्मा पंजीकृत कराया था, जिसकी सूचना लगते ही सेवाराम तिलमिलाते हुए पंकज तोमर और उनके परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा और उनके पिता नरेंद्र तोमर को अपने आफिस कई बार बुलाकर धमकाया, जिसका कोई असर न पड़ने पर मामले को पत्रकारिता के पेशे से जोड़कर उगाही का रंग चढ़ाने में लगा हुआ है और एक चाऊमीन बेचने वाले को आगे लाकर उसके द्वारा मामले को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहा है,जैसा कि विश्वस्त सूत्रों से ख़बर आ रही है। 

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी लापरवाही नही होगी बर्दाश्तः सीडीओ

2017.05.08 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने पीडी, एडीओ, बीडीओ, आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पात्र लाभार्थी है उनको पैसा दिया जाये और जो बकाया कार्य अधूरा पड़ा है उनको दो दिन के अन्दर पूरा कर ले। उन्होंने ब्लाक झींझक, सन्दलपुर, सरवनखेडा के बीडीओ को खराब कार्य प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश किया कि वे दो दिन के अन्दर काम पूरा कर ले। 

Read More »

प्रशिक्षण में अपात्रों को हटाने के सख्त निर्देश

2017.05.08 04 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित गेस्ट हाउस में आज उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नलकूप चालकों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवं समस्त तहसील कर्मियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पेन्शन योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्ड सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया और कर्मियों को स्टेशनरी वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि समाजवादी पेंशन योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री पेंशन योजना रख दिया गया है। जिसके लिये सख्त निर्देश दिये गये कि अपात्रों की छंटनी करके पात्रों के नाम बढाएं जाऐं इसी तरह पात्र गृहस्थी खाद्य सामग्री कार्ड सत्यापन में जाॅच करके अपात्रों के नाम हटाने के निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य, आपूर्ति निरीक्षक सन्तोष वर्मा रफीक खान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »