♦ मीडिया गैलरी में दिखा भाजपाइयों का दबदबा !
♦ रेप पीड़िता नहीं सुना सकी मुख्यमन्त्री को अपना दर्द !
♦ मुख्यमन्त्री का भाषण शुरू होते ही खाली होने लगा था पाण्डाल !
कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर किदवई नगर स्थित डॉ0 चिरन्जी लाल इण्टर कॉलेज 501 करोड़ की 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये उन्होंने दिव्यांशी, अरनव व मोहक को अन्नप्रासन कराया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत कोरथा के लाभार्थी मनोहर, ज्ञानवती, विष्णुदत्त को आवास की चाबी प्रदान की। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी कु0 अंशिका दीक्षित को दस हजार, कु0 अंशिका उत्तम, कु0 अर्चिता वर्मा को पांच-पांच हजार रुपये के चेक प्रदान किये। ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत लाभार्थी राशि मेहरोत्रा मेसर्स राधिका होजरी को रुपए 50 लाख, तनुज आहुजा मेसर्स प्रगति ट्रेडर्स को रुपए 49 लाख व कविता टण्डन मेसर्स ब्लेसिंग्स इम्पेक्ट को 1 करोड़ 50 लाख रुपये के चेक वितरित किये। स्वामी विवेकानन्द स्मार्टफोन/टैबलेट के योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी अंजली कुशवाहा, अर्पिता शर्मा, बबली देवी को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किया।
महाराजा अग्रसैन जयंती में बने पात्रों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन महोत्सव समिति द्वारा पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन पॉलीवाल हॉल में किया। जिसमें महाराजा अग्रसैन, महारानी माधवी एवं पुत्र-पुत्रवधु बने पात्रों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसैन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही महाराजा अग्रसैन जयंती के सभी पात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जयंती अध्यक्ष भारतेंद्र अग्रवाल राजू, अजय अग्रवाल ताऊ, मोरमुकुट बंसल, अजय अग्रवाल कलई, सी.ए डॉ नितिन अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल लल्लो, अवध बिहारी अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आलोक, प्राजंल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उदित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सुनील अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, अनुग्रह अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विकास भवन में हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत एक कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। जिसमें प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सतेंद्र सिंह, डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 9 दिसम्बर तक मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण करा सकते हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में सभी फॉर्म अपने बीएलओ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र एवं ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म में फोटो, पता, जन्म तिथि के प्रमाण सहित ऑफलाइन फॉर्म को जमा किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना ने कहा कि ईएलसी का गठन करके कार्यालय में या ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के व्हाट्सएप नंबर पर अवगत करा दे। ईएलसी गठन में पाँच से छह विद्यार्थियों का गठन कर लिया जाए एवं कैंपस एंबेसडर का भी गठन कर लिया जाए।
अमृत कलश यात्रा को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी
-पालीवाल हॉल में मेरी माटी मेरा देश कार्य्रक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। नगर के पालीवाल हॉल में जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा को पालीवाल हॉल से जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका, नगर पंचयत चेयरमैनांे ने पालीवाल हॉल में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिस मिट्टी में पले, बढ़े, हमारे वीर सपूतों, अमर शहीदों ने भारत माता की रक्षा के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया है। उसी गॉव एवं घर की मिट्टी एवं अक्षत को हम सब प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम सबकों देश की राजधानी दिल्ली तक पहुॅचाने का सौभाग्य मिल रहा है। जो दिल्ली में 75 हजार वृक्षारोपण के साथ बनायी जाने वाली अमृत वाटिका का पवित्र अंश होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पवित्र सोच एवं सभी को साथ लेकर चलने वाले कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि आज देश में सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक परिवर्तन दिख रहा है और हमारा देश निरन्तर विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है। क्षेत्रीय सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन ने कहा कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का यह आयोजन सम्पूर्ण जनपदवासियों एवं देशवासियों का मिट्टी का नमन, वीरों का वन्दन एवं देश भक्ति की भावना के साथ भारत माता एवं देश का सिर ऊॅचा रखने वाले वीर क्रान्तिकारियों, अमर शहीदों एवं वीरांगनाओं के प्रति हार्दिक श्रद्धाजली तथा उनके बलिदानों को याद करने का पवित्र मिशन है।
प्रोजेक्ट कार्य से विद्यार्थियों की जिज्ञासा में होती है वृद्धि-अश्वनी जैन
फिरोजाबाद। भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रिया त्यागी के संयोजन में किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा किए गए प्रोजेक्ट कार्य से जिज्ञासा में वृद्धि होती है। प्रोजेक्ट प्रदर्शन शोध की प्रवत्ति को बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। जिसमें 05 उपविषय पर विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। जिसमें जूनियर वर्ग में 52 एवं सीनियर वर्ग में 54 टीमों ने प्रतिभाग किया।
हॉस्पीटल में बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
फिरोजाबाद। प्राइवेट अस्पतालों में लापरवाही चरम पर है। आए दिन किसी न किसी अस्पताल में बच्चों अथवा महिलाओं की मौत की खबर आ रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कानों में रुई और आंखों पर पट्टी बांधे बैठा हुआ है। इससे लोगों में प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ भी की। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।
थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत रवि यूनिटी हॉस्पीटल चल रहा है। इस हॉस्पीटल में बुधवार को थाना नगला सिंघी के गांव नगला कदम निवासी डौली (18 माह) पुत्री रामहरी भर्ती हुई थी। उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी तबियत खराब हो गई। स्टाफ ने उसे आगरा ले जाने के लिए कहा। लेकिन परिजन जब तक उसे आगरा ले जाने की व्यवस्था करते बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
शिकोहाबाद। तहसील बार एसोसिएशन द्वारा तहसील कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय का कार्य बहिष्कार किया जा रहा था। जिसे बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी, एसएचओ हरवेंद्र मिश्रा और तहसीलदार रेखा शर्मा के साथ अधिवक्ताओं की मीटिंग हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की सभी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर दी।
इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों में वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव अन्य पदाधिकारी व सभी सम्मानित अधिवक्ताओं से वार्ता करके आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य प्रारंभ कर दिया। उपजिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि उनकी सभी समस्याओं पर समयबद्ध ढंग से निराकरण कराया जाएगा और कोई भी बिंदु आएगा वार्ता करके उसका निराकरण कराया जाएगा।
पुलिस ने हत्यारोपी पिता को किया गिरफ्तार
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। दिव्यांग बेटी से आजिज पिता ने ही अपने बेटी को जीवित अवस्था में पानी भरे प्लाट में फेंक कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वह सीधे ढावे पर चला गया। इसके बाद लौट कर घर नहीं आया। चार दिन बाद जब मृतक बालिका का शव पानी में तैरता हुआ मिला, तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक बालिका के शव को पीआरओ सैल पर डाला और बोझिया में कुछ लोगों को उसकी फोटो दिखा कर शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने पर पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों बाद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पिता ने बेटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। लेकिन उसने जो हकीकत बयां की, उसे सुन कर सभी के होश फाख्ता हो गये।
मूल रूप से सिरसागंज के गांव बझेरा बुजुर्ग निवासी बिजेंद्र पुत्र गुलाब सिंह लोधी अपने बेटा सौरभ (8) और मां फूलनदेवी के साथ बोझिया में मकान बना कर रह रहा था। चार अक्टूबर को उसकी पत्नी जो अपने जीजा के भाई के साथ लगभग चार साल पूर्व बिजेंद्र को छोड़ कर पंजाब चली गई थी। उस समय राधा की उम्र (3) माह थी। राधा जन्म से ही दिव्यांग थी। विगत 30 सितंबर को बिजेंद्र की पत्नी रेखा अपने गांव खेरी घिरोर आई थी। चार अक्टूबर को वह अपने दूसरे पति (जीजा के भाई) के साथ पंजाब के लिए जा रही थी। तभी उसने अपनी बेटी राधा को चार अक्तूबर को मैनपुरी रोड पर एक मंदिर के समीप बैठा कर चली गई। इस दौरान उसने एक कागज में राधा के पिता बिजेंद्र और उसके दो भाइयों के नाम और मोबाइल नंबर लिख दिये थे।
मुख्य सचिव ने कानपुर में एलीवेटेड कॉरीडोर के संबंध में बैठक की
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कानपुर में एलीवेटेड कॉरीडोर के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कानपुर निवासियों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये एनईआर के कानपुर अनवरगंज-मंधना खंड के बीच जीटी रोड को मुख्य शहर से जोड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग पर अण्डर पास बनाने का सुझाव दिया। अण्डरपास बनने से कानपुर शहर की लंबे समय से लंबित यातायात व बुनियादी ढांचागत समस्या से आम नागरिकों को निजात मिलेगी।
बैठक में बताया गया कि एन.ई.रेलवे के कानपुर अनवरगंज से मंधना सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक कानपुर शहर को दो भागों में विभाजित करता है। ट्रैक के उत्तर की ओर संपूर्ण कानपुर शहर की आबादी विद्यमान है, जो भारी आबादी और भीड़भाड़ वाली है। एल-शिंग्स के नियमित रूप से बंद रहने से स्थानीय जनता को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय पर कार्यालयों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं, स्कूल जाने वाले बच्चों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है और व्यावसायिक गतिविधियों सहित शहर का विकास बाधित हो रहा है।
कानपुर अनवरगंज से मंधना एलीवेटेड ट्रेक के निर्माण से शहर भर में सड़क यातायात सुचारू हो जायेगा। सभी 16 लेवल क्रॉसिंग बंद होने से स्टेशनों पर ट्रेनों का रुकना कम हो जाएगा।
महोबा में बनेगा 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर: ब्रजेश पाठक
♦ भवन निर्माण के लिए डिप्टी सीएम ने जारी किया बजट
♦ बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ, प्रथम किश्त जारी
लखनऊ। महोबा में 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर का भवन बनेगा। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया। मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ भी नहीं लगानी होगी। बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा।
उप्र के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महोबा में 13455.06 लाख रुपए की लागत से 200 बेड का अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण होगा। अधिकारियों को अविलंब निर्माण कार्य शुरु कराने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पताल बनने से मरीजों को फायदा होगा। महोबा एवं आसपास के बुंदेलखण्ड के लगभग 2000 मरीज प्रतिदिन लाभान्वित होंगे। जन-सामान्य को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पहली किस्त के रूप में उनके द्वारा 10 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं।