Sunday, November 3, 2024
Breaking News

संघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े अभियान का हुआ शुभारम्भ

-आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को देंगी ओआरएस पैकेट
-दस्त से होने वाली बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए शुरू की गई कवायद
फिरोजाबाद। गर्मी के मौसम में बच्चों को दस्त के रोग से बचाने के लिए बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। बाल्यवस्था में दस्त के दौरान ओआरएस व जिंक के उपयोग के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू पखवाड़े का समापन 22 जून को होगा। सीएमओ ने कार्यक्रम के लिए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में बाल्यावस्था में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में लगभग 5-7 प्रतिशत मृत्यु दस्त के कारण होती है। प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 16 हजार बच्चे दस्त के कारण काल के गाल में समा जाते हैं। दस्त रोग का उपचार ओआरएस व जिंक की गोली से कर बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। दस्त रोग का प्रमुख कारण पेयजल, स्वच्छता व शौचालय का अभाव, पांच वर्ष तक के बच्चों का कुपोषित होना है।

Read More »

व्यापारी के साथ हुई मारपीट की घटना पर किया रोष प्रकट

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सिरसागंज के व्यापारी अमित गुप्ता के साथ हुई मारपीट की घटना पर रोष प्रकट किया गया।
युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा कि सिरसागंज में एक वैश्य वर्ग के व्यापारी अमित गुप्ता और उनके बेटे अनुज गुप्ता के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई है। उसकी व्यापार मंडल घोर निंदा करता है। उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही करने तथा पीड़ितो को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Read More »

न्यायाधीश के साथ अधिवक्ताओं ने भी किया रक्तदान

मथुरा। बुधवार को केंद्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग ने की। इस अवसर पर अपर जिला जज हरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, एमपी. सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, अजय कुमार वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. रोहताश तेवतिया, डा. भूदेव सिंह आदि उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग, अपर जिला जज राकेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पराविधिक स्वयंसेवकों तहसील कर्मी द्वारा रक्तदान किया गया।

Read More »

पर्यावरण की सुरक्षा, जीवन की रक्षाः सूर्या फाउंडेशन

मथुरा। प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को बड़ी तेजी से प्रदूषित करके बहुत नुकसान पहुंभार्गव )चा रहा है इधर उधर फैली प्लास्टिक धरती के अंदर जाकर मिट्टी के पानी सोखने की क्षमता को कम करता है, जिससे भूमि की उपज कम होती है। भूमि में वर्षा के जल का अवशोषण होकर भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने में बाधा उत्पन्न होती है। पेड़ पौधों की जड़ों द्वारा जल और पोषक तत्वों के शोषण में भी यह बाधा पैदा करता है। धरती बंजर हो जाती है। गाय आदि पशु खाने की चीजों के साथ प्लास्टिक को खा जाते हैं ,जिससे उनका शरीर भयंकर बीमारियों का शिकार हो जाता है। नालियों तालाबों नदियों यहां तक की समुद्र में बहता प्लास्टिक कचरा पानी में रहने वाली जीव सृष्टि के लिए खतरनाक बन गया है। प्लास्टिक से बनी वस्तुओं से पैदा हुए कचरे का निपटारा करना बहुत ही कठिन कार्य होता है, इस कारण यह जनसाधारण तथा वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Read More »

चोर के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले भी दो गिरफ्तार

मथुरा। पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त के साथ उन दो लोगों को भी दबोचा है जो इनसे चोरी का सामान खरीदते थे। चोरी के सामान और नकदी सहित करीब चार लाख का माल बरामद किया है। जिसमें चोरी गये जेवरात, मोबाइल, जेवरात (अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपये) एवं एक लाख नब्बे हजार रुपये नकद बरामद किये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जसवीर सिंह के मुताबिक चोरी करने वाले अभियुक्त श्याम सुन्दर उर्फ श्याम निषाद पुत्र ओमप्रकाश निवासी शान्तिनगर दामोदरपुरा थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया गया है। इससे सामान खरीदने वाले सचिन पुत्र स्व. लटूरी सिंह निवासी सरकारी प्राइमरी स्कूल के पीछे दामोदरपुरा तथा रंजीत सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर कबीस चौराहा थाना डौकी जिला आगरा को भी गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

फर्जी राशन कार्ड नहीं, अब फर्जी यूनिटों को बढ़ा कर हो रही कालाबाजारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । तू डाल डाल में पातपात। सरकारी इंतजामात और सरकारी राशन को डकारने वालों के बीच यह सब चल रहा है। शातिरों ने थम्ब मशीन को भी ठेंगा दिखा दिया है। सरकार की गरीबों को राशन मुहैया कराने की महत्वाकांक्षी योजना में भी शातिरों ने सेंधमारी कर दी है। बडे पैमाने पर गरीबों के नाम पर राशन डीलर विभाग की मिली भगत से राशन को डकार रहे हैं। इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, जिसमें प्रत्येक ई पाश मशीन का उपयोग भी शामिल है। ई पाश मशीन आने के बाद इस बात की उम्मीद बढी थी कि अब राशन की हेराफेरी रूकेगी लेकिन शातिरों ने इस का भी तोड़ निकाल लिया। ई पॉश मशीन आने से पहले फर्जी राशन कार्ड का खेल खेला जाता था। थम्ब मशीन के बाद फर्जी यूनिटों के जरिये इस योजना में सेंधमारी की जा रही है।

Read More »

के एम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को के एम कालेज एण्ड हॉस्पिटल परिसर में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीएन भिसे की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान केएम हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ ने मिलकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान डॉ पीएन भिसे ने पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया और बताया कि कैसे हमारे आसपास के पर्यावरण के बारे में शिक्षित होने से हम तबाही से बच सकते हैं।

Read More »

अवर अभियंता अभ्यर्थियों ने की आंदोलन की घोषणा

मथुरा। जनपद के समस्त अवर अभियंता अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह की घोषणा की है। ज्ञापन में मांग की है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2018 में जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन निकाला गया था। विज्ञापन निकालने के चार वर्ष बाद 16 अप्रैल 2022 को परीक्षा संपन्न कराई गई थी। परीक्षा संपन्न हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है परंतु आयोग द्वारा अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है जबकि आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर 2018 के अलावा अन्य सभी परीक्षाओ के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। जूनियर इंजीनियर 2018 से संबंधित ज्यादातर अभ्यर्थी आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं।

Read More »

लापरवाही पर डीएम ने आठ खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों का वेतन रोका एवं कार्याे में सुधार लाने को दिये निर्देश

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। लापरवाह खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही की है। आठ खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों का वेतन रोका गया है। इन्हें सख्त निर्देश दिये हैं कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपदीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समिति के सदस्यों ने बिन्दुवार एजेंडों पर चर्चा करते हुये अपने अपने विचार रखे।

Read More »

बिना मान्यता के चल रहे आठ विद्यालयों को थमाए नोटिस

⇒विभाग कई बार दे चुका था ऐसे विद्यालयों को चेतावनी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बिना मान्यता के चल रहे आठ विद्यालयों को नोटिस थमा दिये हैं। इस कार्यवाही के बाद बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन कर रहे संचालकों में हडकंप की स्थिति है। जनपद में कई ऐसे विद्यालय हैं जिन्हें किसी भी बोर्ड की मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन वह 12वीं तक अपने विद्यालय में बिना किसी भय के निर्भीक होकर कक्षाएं चला रहे हैं। ऐसे विद्यालय अक्सर अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं अन्य विद्यालयों में करा देते है और मनमानी फीस स्टूडेंट से वसूलते हैं क्योंकि इन्हें अपने ऊपर कार्यवाही का कोई डर नहीं होता। जिला स्तर पर अप्रैल से लेकर अब तक 8 विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी विद्यालयों की बार-बार शिकायत भी जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां पर की जा चुकी है। लेकिन इन विद्यालयों ने अपने यहां चलने वाली कक्षाओं का संचालन बंद नहीं किया है। श्री आरपी शर्मा स्तर माध्यमिक विद्यालय खानपुर महावन को केवल हाई स्कूल तक की ही मान्यता प्राप्त है लेकिन यहां 12वीं तक की कक्षाएं निरंतर चलाई जा रही हैं।

Read More »